बॉलीवुड के चुनिंदा बेहतरीन एक्टर्स की लिस्ट में सनी देओल का नाम जरूर शामिल किया जाता है। देशभक्ति फिल्मों में दमदार एक्टिंग दिखाने में शायद आज भी कोई उनका मुकाबला नहीं कर सकता है। इस बात का अंदाजा आप बॉर्डर 2 के ट्रेलर से लगा सकते हैं। 15 जनवरी यानी गुरुवार की शाम को मेकर्स ने लोगों को एक बड़ा सरप्राइज देते हुए सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म का दमदार ट्रेलर जारी किया। आइए जानते हैं कि इसमें क्या कुछ खास देखने को मिला है?
सनी देओल की हिट फिल्म बॉर्डर का सीक्वल इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। टीजर के बाद अब मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें भारतीय थलसेना, वायुसेना और नौसेना के जांबाज अफसरों और जवानों के साहस, बलिदान और समर्पण को भावनात्मक तरीके से पेश किया गया है। अगर आप बॉर्डर से इसकी तुलना कर रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि बॉर्डर 2 केवल युद्ध की कहानी ही बयां नहीं करती हैं, बल्कि सैनिकों के परिवारों की पीड़ा, उनके संघर्ष और देश के लिए दिए गए बलिदान को भी गहराई से छूती है।
सनी देओल के दमदार डायलॉग
ट्रेलर में सनी देओल का जोशीला अंदाज देखने को मिला है। 1997 की सुपरहिट फिल्म की एक बार फिर यह ट्रेलर याद दिला देता है। ट्रेलर को देखने के बाद हर कोई इसके डायलॉग और सनी देओल की एक्टिंग की सराहना कर रहा है। खास बात है कि उनके डायलॉग, आंखों में देश के लिए जुनून और चेहरे पर दृढ़ संकल्प साफ झलकता है। फैंस सोशल मीडिया पर बॉर्डर 2 की तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘शायद यह एक सांप्रदायिक मुद्दा है’, एआर रहमान को 8 सालों से बॉलीवुड में नहीं मिला काम
तीनों सेनाओं को समर्पित है फिल्म
‘बॉर्डर 2’ के बारे में बता दें कि यह सिर्फ एक आर्मी बेस्ड फिल्म नहीं है, बल्कि इसमें आर्मी, एयरफोर्स और नेवी, तीनों सेनाओं की भूमिका को बराबर महत्व दिया गया है। ट्रेलर में एयर स्ट्राइक, समुद्री मिशन और सीमा पर चल रहे ऑपरेशन्स की झलक दिखाई गई है, जो फिल्म को और भी भव्य बनाती है। रिलीज डेट की बात करें, तो फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
