सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को रिलीज होने में अब बस दो दिन बचे हैं। ऐसे में दर्शक इसे लेकर काफी उत्साहित है और मेकर्स भी उनकी एक्साइटमेंट कम नहीं होने दे रहे। हाल ही में फिल्म की टीम ने इसका नया गाना रिलीज किया, जिसका नाम ‘द ब्रेव्स ऑफ द सॉइल: ट्रिब्यूट’ रखा गया। बीते दिन इसका छोटा सा ट्रेलर सामने आया, जिसे देखने के बाद लोग इमोशनल हो गए।
‘द ब्रेव्स ऑफ द सॉइल’ में उन शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई है, जो देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए और घर लौटे ही नहीं। इस ‘मिट्टी के बेटे’ गाने के लिरिक्स लोगों को आंखों में आंसू ला रहा है। यह ट्रेलर सैनिकों की शहादत और उनके परिवारों के दर्द को बहुत ही गहराई से दिखाता है।
यह भी पढ़ें: ‘लंबे ब्रेक पर जा रहा हूं’, जाकिर खान ने स्टैंडअप कॉमेडी दे लिया 5 साल का ब्रेक, बोले- सेहत का ध्यान…
दिल छू लेगा ‘मिट्टी के बेटे’ गाना
टी-सीरीज ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर ‘द ब्रेव्स ऑफ द सॉइल: ट्रिब्यूट’ का ट्रेलर शेयर किया है, जिसकी शुरुआत वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के सीन के साथ होती है। सबसे पहले वरुण कहते हैं कि शादी में तो बुलाया नहीं तूने, तो दुश्मन बुरा मान गया। फिर दिलजीत जवाब देते हैं कि ये जो पंजाबी शादियां हैं ना, ये लड़ाई के बिना होती ही नहीं है। इसके बाद इनके किरदारों के जरिए उन अनेक वीर सपूतों की कहानी दिखाई गई है, जो देश के लिए लड़ते हुए शहीद हो गए और कभी लौट कर नहीं आए।
इस गाने की कुछ कुछ लाइनें बेहद ही इमोशनल कर रही हैं, जैसे कुछ राम कभी लौटे ही नहीं, चौखट पर दीये जलते ही रहे। कुछ दर्द कभी सोते ही नहीं, वनवास खत्म होते ही नहीं। वहीं, लोगों ने वीडियो देखने और गाना सुनने के बाद अपना रिएक्शन भी दिया है। एक यूजर ने लिखा कि यह गाना जब थिएटर में बजेगा पक्का आंसू निकल आएंगे। एक अन्य ने लिखा कि हर लाइन दिल को टच करती है।
सोनू निगम की आवाज ने किया जादू
‘मिट्टी के बेटे’ गाने को सोनू निगम ने अपनी आवाज दी है और इसके लिरिक्स मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। वहीं, इसके म्यूजिक कंपोजर मिथुन हैं। बता दें कि इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी के साथ-साथ आन्या सिंह, मोना सिंह, सोनम बाजवा भी नजर आने वाली हैं और यह मूवी 23 जनवरी को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Border 2 Advance Booking: 24 घंटे में बिके 50 हजार टिकट्स, क्या ‘धुरंधर’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी ‘बॉर्डर 2’
