साल 1997 की हिट फिल्म बॉर्डर का जिक्र सिनेमा लवर्स के बीच अक्सर चलता है। मंगलवार को विजय दिवस के मौके पर इस फिल्म के सीक्वल का टीजर जारी किया गया। फैंस एक बार फिर सनी देओल को बड़े पर्दे पर इस फिल्म में देखने के लिए एक्साइटेड हैं। वहीं, लोगों की उत्सुकता को डबल करने का काम टीजर वीडियो ने कर दिया है। आइए जानते हैं कि इसे देखने के बाद लोगों ने कैसे रिएक्ट किया है?
बॉर्डर 2 का टीजर देखने के बाद फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी भी शुरू कर दी हैं। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी, लेकिन मेकर्स इससे जुड़े अपडेट्स के जरिए लोगों का क्रेज लगातार बढ़ाते रहते हैं। आज इसका मोस्ट अवेटेड टीजर जारी किया गया। पहले बता दें कि सनी देओल इस फिल्म के सीक्वल में फिर से वापसी कर रहे हैं और उनके साथ लीड रोल में वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे। फिल्म का टीजर देखने वाले इसकी खूब तारीफ करते नजर आए।
सनी देओल की बॉर्डर 2 देखने के बाद फैंस लगातार कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने टीजर को धमाकेदार बताया है। एक यूजर ने लिखा, पूरा फायर नहीं, वॉलकैनो लगा दिया। दूसरे ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, सनी देओल की डायलॉग डिलिवरी तारीफ के काबिल है। एक ने सवाल पूछते हुए लिखा, आवाज कहां तक जानी चाहिए लाहौर तक।
यह भी पढ़ें: Ramayana Promo: ‘रामायण’ के 3D प्रोमो का इंतजार खत्म, इस महंगी फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर देगा दस्तक
दिग्गज अभिनेता सनी देओल के एक फैंस ने यहां तक लिख दिया कि सनी देओल ने साबि कर दिया है कि वह देशभक्ति के बेताज बादशाह आखिर क्यों हैं। इसके पीछे की एक बड़ी वजह यह भी है कि उनकी दमदार आवाज से सभी के भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं। एक यूजर ने यह भी लिखा कि बॉर्डर 2 फिल्म के टीजर में सनी देओल की आवाज इतनी ज्यादा तेज है कि उनकी आवाज से पूरा लाहौर कांप उठा है। सनी देओल के बारे में बता दें कि फिल्म के टीजर लॉन्च में वह इमोशनल नजर आए। पिता धर्मेंद्र को खोने के बाद सनी देओल पहली बार टीजर लॉन्च इवेंट के जरिए किसी पब्लिक इवेंट में नजर आए हैं।
