जेपी दत्ता की ‘बॉर्डर’ का मोस्ट अवेटेड सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ को लेकर लोगों में उत्साह है। फिल्म के लिए सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन का नाम फाइनल हो गया है। अब फिल्म को लेकर नया अपडेट आया है। पिंकविला में छपी खबर के मुताबिक ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग 25 नवंबर से शुरू हो जाएगी। निर्देशक अनुराग सिंह टीम के साथ फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू करेंगे। सबसे पहले शूटिंग जम्मू और श्रीनगर में होगी। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म को ऑथेन्टिक बनाने के लिए शूटिंग रियल लोकेशंस पर होगी। मेकर्स का प्लान है ये वॉर फिल्म रियल और रॉ दिखे।

सनी देओल ने जून में बॉर्डर 2 का ऐलान किया था। सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके लिखा था, एक सिपाही 27 साल पुराने वादे को पूरा करने आ रहा है इंडिया की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बॉर्डर 2 के साथ। बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं, जिन्हें अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के लिए जाना जाता है।

बॉर्डर 2 में सैनिक के रोल में दिखेंगे वरुण धवन

सनी देओल के बाद मेकर्स ने वरुण धवन का नाम रिवील किया। एक धमाकेदार टीजर रिलीज हुआ, जिसमें सोनू निगम की आवाज में पहले ‘संदेशे आते हैं’ गाने की दो लाइन्स आईं और फिर वरुण धवन की आवाज में डायलॉग आया, ‘दुश्मन की हर गोली से जय हिंद बोलकर टकराता हूं, जब धरती मां बुलाती हैं, सब छोड़कर आता हूं।’

दिलजीत दोसांझ भी निभाएंगे बॉर्डर 2 में सैनिक का रोल

इसके बाद दिलजीत दोसांझ के नाम का ऐलान हुआ और एक बार फिर पहले सोनू निगम की आवाज में संदेशे आते हैं बजता है और फिर दिलजीत दोसांझ का डायलॉग सुनाई देता है। दिलजीत दोसांझ कहते हैं, ”इस देश की तरफ उठने वाली हर नज़र झुक जाती है खौफ से, इन सरहदों पर जब गुरु के पास पहरा देते हैं।”

कब रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’

बॉर्डर 2 बड़े परदे पर 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। फिल्म को भूषण कुमार और जेपी दत्ता मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की कहानी जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने लिखी है वहीं निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है।

पहली बॉर्डर में सनी देओल के साथ सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ और पुनीत इस्सर थे। वहीं फिल्म में पूजा भट्ट और शरबानी मुखर्जी भी अहम रोल में थीं।