1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ को लोगों ने बहुत प्यार दिया। इसी प्यार को देखते हुए मेकर्स 28 साल बाद इसका दूसरा पार्ट ‘बॉर्डर 2’ लेकर आए। जिसे 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। फिल्म देखने के बाद इसे मिले-जुले रिव्यू मिले। बहुत से लोगों ने जहां फिल्म, कहानी और सितारों के अभिनय की तारीफ की, वहीं कई लोगों ने इसकी आलोचना भी की। हालांकि, इन सबके बीच भी फिल्म ने सिर्फ तीन दिन में ही 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया।

दरअसल, जब से मेकर्स ने ‘बॉर्डर 2’ की घोषणा की थी, तभी से फिल्म को लेकर लोगों के बीच अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा था। फिर जब शुक्रवार को मूवी रिलीज हुई, तो इसने ओपनिंग डे पर शानदार कमाई की। फिर शनिवार को भी ‘बॉर्डर 2’ के कलेक्शन में सॉलिड जंप देखने को मिला और अब रविवार के कलेक्शन को मिलाकर तो फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर ही कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस लिस्ट में सिर्फ 2026 की ही फिल्में नहीं, बल्कि 2025 की टॉप मूवीज भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: ‘इंडियन आर्मी में कमांड एंड कंट्रोल है ही नहीं’, सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ देखकर क्यों निराश हुए फौजी?

‘बॉर्डर 2’ का वीकेंड कलेक्शन

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ ने शुक्रवार को 30 करोड़ रुपये कमाए। इसके बाद दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 36.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और रविवार को 54.5 करोड़ का कारोबार किया। इसी के साथ अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसका कुल बिजनेस 121 करोड़ रूपये हो गया है।

2025 की टॉप फिल्मों का टूटा रिकॉर्ड

इसी के साथ फिल्म ने पहले वीकेंड पर धमाकेदार कमाई करते हुए न सिर्फ 2026 की, बल्कि 2025 की भी टॉप फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ ने भी तीन दिन में यानी अपने पहले वीकेंड पर सिर्फ 106 करोड़ का बिजनेस किया था। इसके अलावा विक्की कौशल स्टारर ‘छावा’ ने पहले तीन दिन में सिर्फ 116 करोड़ के आसपास कमाई की थी।

बता दें कि 2025 में सबसे बड़ा वीकेंड कलेक्शन ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ ने किया था, लेकिन इसके 130 करोड़ नेट वीकेंड कलेक्शन में 4 दिनों की कमाई शामिल थी, क्योंकि यह फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई थी। 

यह भी पढ़ें: ‘अपने आप बंद हो जाते हैं शरीर के कई हिस्से’, वॉकिंग स्टिक के सहारे चलते दिखे थे ऋतिक रोशन, अब अभिनेता ने किया शॉकिंग खुलासा