Border 2 Song Jaate Hue Lamhon: अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जो कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। यह साल 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जिसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी समेत कई सितारे नजर आने वाले हैं। फिल्म के साथ-साथ इसके गानों को लेकर भी लोगों के बीच एक अलग ही बज बना हुआ है।
बता दें कि अभी तक ‘बॉर्डर 2’ के दो गाने ‘घर कब आओगे’ और ‘इश्क द चेहरा’ रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें दर्शकों से काफी प्यार मिला और अब इसके तीसरे गाने ‘जाते हुए लम्हों’ का ऑडियो भी आ गया है। यह गाना पहले पार्ट ‘बॉर्डर’ का है, जिसे अब फिर से री-क्रिएट किया है। इस बार विशाल मिश्रा ने गाने को अपनी आवाज दी है। वहीं, लोगों से भी इस मिला-जुला रिएक्शन मिल रहा है।
विशाल की आवाज ने बिखेरा जादू
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का गाना ‘जाते हुए लम्हों’ रिलीज हो गया है। फिलहाल लोगों को इसका ऑडियो वर्जन सुनने को मिला है, जिसे विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी है। वहीं, इसके ओरिजनल वर्जन को रूप कुमार राठौड़ ने गाया था। अब दर्शक री-क्रिएटेड गाने के वीडियो का बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।
बता दें की बीते दिन विशाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर रूप कुमार राठौड़ के साथ एक वीडियो शेयर किया था। उस वीडियो में रूप कुमार इंस्ट्रूमेंट बजाते हुए नजर आए, वहीं विशाल नीचे बैठ कर गाना गाते हुए दिखाई दिए। वीडियो को शेयर करते हुए सिंगर ने लिखा, “आपके सामने आपका गाना गाना और आपका आशीर्वाद पाना मेरा सौभग्य है। यह पल हमेशा मेरे साथ रहेगा सर। ‘जाते हुए लम्हों’ का हमारा वर्जन मिथुन मैं और बॉर्डर 2 की पूरी टीम आपको, जावेद अख्तर सर और अनु मलिक को डेडिकेट करते हैं।”
कब रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’
सनी देओल स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ गणतंत्र दिवस से ठीक तीन दिन पहले यानी 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। वहीं, दर्शकों के बीच भी इसे लेकर खासी उत्सुकता देखने को मिल रही है।
