सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के मॉर्निंग शो को कैंसिल किया गया, जिसे लेकर दर्शकों के बीच नाराजगी देखने को मिली। इस बीच साल 1997 की हिट फिल्म बॉर्डर के सीक्वल बॉर्डर 2 का पहला रिव्यू सामने आ गया है। अगर आपने भी सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म को देखने का प्लान बना लिया है, तो पहले रिव्यू जरूर पढ़ लें।

बॉर्डर 2 को लेकर लोग पहले से ही एक्साइटेड हैं। बॉर्डर को सिनेमाघरों में देखने वाले लोगों को इसे दोबारा देखने का ज्यादा क्रेज है, और लोगों के बीच फिल्म की खूब चर्चा हो रही है। लेकिन कुछ लोग फिल्म की कहानी के बारे में थोड़ा ज्यादा जानने में भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। आइए फिर आपको बता देते है कि सनी देओल की हालिया रिलीज बॉर्डर 2 आखिर कैसी है?

बॉर्डर 2 फिल्म पर क्या बोले तरण आदर्श?

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने बॉर्डर 2 फिल्म का रिव्यू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। इस बारे में उन्होंने लिखा, ‘बॉर्डर 2 फिल्म आपके दिल को गर्व से भर देती है। फिल्म की कहानी देश के साथ-साथ सशस्त्र बलों को भी सलाम करती नजर आती है। साथ ही उन्होंने कहा कि देखने के लिए यह फिल्म स्ट्रॉंगली रिकमेंडेड है। इसके अलावा, उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर अनुराग सिंह की तारीफ की। उनका कहना है कि फिल्म का सीक्वल कल्ट क्लासिक बॉर्डर फिल्म की विरासत का सम्मान करता है।

यह भी पढ़ें: Palash Muchhal: शादी रद्द होने के बाद फिर विवादों में आए पलाश मुच्छल, 40 लाख की धोखाधड़ी का लगा आरोप

रेटिंग की बात करें, तो तरण आदर्श ने इसे 5 में से 4.5 स्टार दिए हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग फिल्म की चर्चा शुरू कर चुके हैं। फिल्म को पहला शो देखने वालों ने इंटरवल के बाद फिल्म की तारीफ करते हुए पोस्ट भी शेयर की। ओपनिंग डे पर दोपहर तक फिल्म को ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। फैंस समेत ट्रेड एक्सपर्ट दमदार कहानी की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन फिल्म के गाने लगातार थोड़ी-थोड़ी देर के बाद आते हैं। हालांकि, कुल मिलाकर सभी फिल्म को देखने लायक बताते नजर आ रहे हैं।