फिल्म ‘धुरंधर’ के बाद अब ‘बॉर्डर 2’ को भी रिलीज से पहले बड़ा झटका लगा है। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी पीरियड वॉर ड्रामा ‘बॉर्डर 2’ इस शुक्रवार 23 जनवरी को, गणतंत्र दिवस से पहले सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने फिल्म को रिलीज से ठीक दो दिन पहले U/A 13+ सर्टिफिकेट दे दिया है। हालांकि, फिल्म को अभी तक गल्फ देशों में रिलीज की मंजूरी नहीं मिली है।

‘बॉर्डर 2’ को वही मुश्किल झेलनी पड़ रही है, जो हाल ही में रणवीर सिंह की पीरियड स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर’ को झेलनी पड़ी थी। ‘धुरंधर’ को भी पिछले महीने गल्फ देशों में रिलीज की अनुमति नहीं मिली थी। फिल्म के ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूटर प्रणब कपाड़िया ने CNN-News18 को बताया था कि मिडिल ईस्ट में बैन की वजह से फिल्म को करीब 1 करोड़ डॉलर (10 मिलियन डॉलर) का नुकसान हुआ। इसके बावजूद ‘धुरंधर’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई और वर्ल्डवाइड चौथे नंबर पर रही।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ को भी अपने एंटी-पाकिस्तान कंटेंट की वजह से गल्फ देशों में क्लियरेंस नहीं मिल पाई है। ट्रेलर में सनी देओल का डायलॉग “आवाज कहां तक जानी चाहिए? लाहौर तक!” फिल्म की रिलीज पर रोक का कारण हो सकता है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और यूएई जैसे देशों में फिल्म को अब तक मंजूरी नहीं मिली है।

फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है और जेपी दत्ता की 1997 की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है। इसे जेपी दत्ता, निधि दत्ता और भूषण कुमार की टी-सीरीज़ ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। गौरतलब है कि सनी देओल की ही एक और सीक्वल फिल्म गदर 2 (2023) को भी गल्फ रीजन में रिलीज की इजाजत नहीं मिली थी।

यह भी पढ़ें: Border Movie Revisit: जब शब्दों ही नहीं, कलाकारों की आंखों में भी नजर आई थी देशभक्ति, 28 साल बाद भी बरकरार है वो चमक

CBFC ने सुझाए कुछ बदलाव

भारत में CBFC ने बॉर्डर 2 में किसी भी सीन या डायलॉग पर कट नहीं लगाया है। U/A 13+ सर्टिफिकेट से यह भी साफ है कि फिल्म में ज्यादा ग्राफिक हिंसा नहीं दिखाई गई है। हालांकि, सेंसर बोर्ड ने कुछ सुझावात्मक बदलाव जरूर मांगे हैं। CBFC ने वॉर में इस्तेमाल किए जाने वाले विमानों पर दिखाए गए भारतीय तिरंगे को हटाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा, फिल्म में दिखाए गए एक वॉरशिप का नाम बदलकर “कवच” कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Border 2 Advance Booking: दर्शकों के मन में ‘बॉर्डर 2’ के लिए जगा देशभक्ति का जज्बा, रिलीज से पहले बुक हुए करोड़ों के टिकट

चूंकि फिल्म असली युद्ध नायकों के जीवन पर आधारित है, इसलिए मेकर्स ने CBFC को सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध दस्तावेज भी सौंपे। बोर्ड ने यह भी जांचने को कहा कि भारतीय सेना की वर्दी पर दिखाया गया एम्बलम सही है या नहीं। मेकर्स ने पुष्टि की कि उन्होंने यह न सिर्फ भारतीय सेना बल्कि मेजर होशियार सिंह दहिया (वरुण धवन का किरदार) के परिवार से भी वेरिफाई कराया है।

इसके अलावा, CBFC ने सनी देओल के किरदार फतेह सिंह का असली नाम क्रेडिट्स में जोड़ने और युद्ध नायकों से जुड़ी जानकारी के फॉन्ट और अवधि बढ़ाने का भी सुझाव दिया। बिना किसी कट के फिल्म का फाइनल रनटाइम 3 घंटे 19 मिनट 7 सेकंड तय किया गया है।