Border 2 Box Office Collection Day 2: इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘बॉर्डर 2’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ स्टारर वॉर मूवी ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। गणतंत्र दिवस से तीन दिन पहले यानी 23 जनवरी को थिएटर्स में दस्तक देने वाली इस फिल्म ने अब रिलीज के दो दिन में ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर किया है और इसी के साथ यह साल 2026 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में शामिल हो गई है।

सिर्फ इतना ही नहीं, ‘बॉर्डर 2’ ने आते ही बीते साल दिसंबर में रिलीज हुई ‘धुरंधर’ की पकड़ को भी अब कमजोर कर दिया है। इस वॉर-एक्शन फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार को भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि अब तक इसका कुल कितना कलेक्शन हो चुका है।

यह भी पढ़ें: Border 2 Review: वरुण धवन ने चौंकाया, दिलजीत ने जीता दिल- क्या पहली बॉर्डर की तरह दमदार है फिल्म?

दूसरे दिन कमाई में आया उछाल

‘बॉर्डर 2’ 1971 के भारत-पाक युद्ध पर बनी है, जो देशभक्ति और इमोशन से भरपूर है और इसी ने दर्शकों को फिल्म से जोड़े रखा। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ का बिजनेस किया और दूसरे दिन शनिवार को 36.7 करोड़ का कारोबार किया है। ऐसे में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अभी तक इसका कुल बिजनेस 66.7 करोड़ हो गया है।

बता दें कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने वाली रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने दूसरे दिन 32 करोड़ और रिलीज के दो दिनों में सिर्फ 57 करोड़ का बिजनेस किया था। ऐसे में सनी देओल स्टारर ‘बॉर्डर 2’ ने इसके कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है।

रिपब्लिक डे की छुट्टी का होगा फायदा

बता दें कि रिलीज वाले दिन फिल्म को लेकर कई थिएटर्स में काफी बवाल हुआ, क्योंकि इसके प्रिंट्स लेट से पहुंचे थे, जिसकी वजह से कई जगह सुबह के शो रद्द हुए, तो काफी जगह देरी से शुरू हुए। हालांकि, जब लोगों ने फिल्म देखी तो इसकी सरहाना की। वहीं, ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि मजबूत वर्ड ऑफ माउथ और वीकेंड के साथ-साथ रिपब्लिक डे की छुट्टी का फायदा भी ‘बॉर्डर 2’ को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Border 2: ‘काम बोलता है’, वरुण धवन को ‘बॉर्डर 2’ में देख कायल हुए फैंस, ट्रोल्स को मिला मुंहतोड़ जवाब