Border 2 Advance Booking: सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। बहुत से दर्शक बड़ी बेसब्री के साथ 23 जनवरी का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इसी दिन यह मूवी रिलीज होने वाली है और अब पूरे भारत में इसकी एडवांस बुकिंग आज सोमवार, 19 जनवरी से शुरू हो गई है।

फिल्म की एडवांस टिकट बिक्री के शुरुआती आंकड़े बता रहे हैं कि यह मूवी जबरदस्त धमाल मचाने वाली है। पूरी बुकिंग आज से शुरू हुई है, लेकिन रविवार को शुरू हुई लिमिटेड बुकिंग ने जबरदस्त हलचल मचा दी है और इसे लेकर दर्शकों के बीच में अब जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर बजट नहीं निकाल पाई थी 137 मिनट की ये फिल्म, ओटीटी पर आते ही बदल गई किस्मत

ओपनिंग डे पर धमाल करेगी ‘बॉर्डर 2’?

सनी देओल स्टारर ‘बॉर्डर 2’ की टिकट प्री-सेल्स के शुरुआती ट्रेंड साफ तौर पर दिखा रहे हैं कि अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। बीते 24 घंटों में भले ही एडवांस बुकिंग सीमित स्तर पर ही खुली हो, लेकिन इसके बावजूद दर्शकों के बीच दीवानगी चरम पर पहुंच चुकी है।

koimoi की रिपोर्ट के अनुसार, सीमित समय में ही ‘बॉर्डर 2’ ने BMS पर एडवांस में 8.28 हजार टिकट बेच डाले हैं। अब यह देखना होगा कि ‘बॉर्डर 2’ प्री-ओपनिंग के दौरान ‘वॉर 2’ की प्री-सेल्स का आंकड़ा तोड़ पाती है या नहीं। अगर सनी देओल की फिल्म ऐसा कर लेती है, तो एक अपने आप में एक बड़ी कामयाबी होगी।

विदेशों में भी ‘बॉर्डर 2’ का क्रेज

वहीं, ओवरसीज एडवांस बुकिंग खुलते ही विदेशों में भी इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में फिल्म को लेकर तगड़ी डिमांड है, वहीं जर्मनी और अमेरिका जैसे बड़े मार्केट में भी ‘बॉर्डर 2’ की टिकटें धड़ाधड़ बिक रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ‘बॉर्डर 2’ अपने ओपनिंग डे पर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही 35 से 40 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। अब यह होगा या नहीं ये देखना काफी दिलचस्प होगा।

यह भी पढ़ें: ‘हम पूजा भले ही राम की करते हैं, तेवर पशुराम के रखते हैं’- कौन थे मेजर होशियार सिंह? जिनका किरदार ‘बॉर्डर 2’ में निभा रहे हैं वरुण धवन