उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी बनने वाली है और इसे बनाने वाले कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के दिग्गज प्रोड्यूसर बोनी कपूर हैं। इस डील के लिए बड़े-बड़े लोगों ने बोली लगाई थी, लेकिन बोनी कपूर ने सबसे अधिक बोली लगाकर ये डील पक्की कर ली है।

28 जनवरी को इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कमिश्नर मनोज कुमार की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई थी। जिसमें कई बड़ी शख्सियत शामिल हुईं। इनमें टी-सीरीज और अक्षय कुमार की तरफ से भी बोली लगाई गई थी, लेकिन बोनी कपूर ने बड़ी बोली लगाकर ये ठेका जीत लिया। अब रियल स्टेट कंपनी भूटानी ग्रुप के साथ मिलकर बोनी कपूर फिल्म सिटी का निर्माण करेंगे।

इस फिल्म सिटी निर्माण के लिए चार बड़ी कंपनियों ने आवेदन किया था। लेकिन भूटानी ग्रुप के साथ मेसर्स बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी और बोनी कपूर ने ठेका हासिल कर लिया है। जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ के इस ड्रीम प्रोजेक्ट का काम शुरू होगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म सिटी 230 एकड़ जमीन पर बनाई जाएगी। जिसे एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत में बनाया जाएगा। इसके काम में कोई देरी हुई तो भारी जुर्माना देना होगा। इस प्रोजेक्ट के लिए यमुना अथॉरिटी लगभग एक साल पहले से टेंडर खोलने की कोशिश कर रही है, लेकिन किसी अच्छी कंपनी के आगे न आने के कारण इसके टेंडर में तीन बार बदलाव करने पड़े।