बॉलीवुड डायरेक्टर बोनी कपूर इन अपनी फिल्म ‘मिली’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनकी बेटी जान्हवी कपूर लीड रोल में हैं। बता दें कि फिल्म ‘मिली’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और इस फिल्म को हिट बनाने के लिए प्रोड्यूसर बोनी कपूर अभिनेत्री जान्हवी कपूर के साथ फिल्म का खूब प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच वह’द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर पहुंचे थे। कॉमेडी शो में बोनी कपूर ने बॉलीवुड एक्टर्स पर तंज कसा है।

उन्होंने बिना किसी का नाम लिए बिना कहा कि बॉलीवुड में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सिर्फ 20-30 दिन में फिल्म खत्म कर देते हैं और पैसे पूरी फिल्म के लेते हैं। अब सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार के फैन बोनी के इस बयान को खिलाड़ी कुमार से जोड़कर देख रहे हैं। क्योंकि इंडस्ट्री में अक्षय कुमार ही एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं जिनकी एक साल में चार फिल्में आ जाती हैं और अक्षय कुमार ही अपनी फिल्म की शूटिंग 30-40 दिन में खत्म भी कर लेते हैं।

बोनी कपूर ने कसा अक्षय कुमार पर तंज?

कपिल शर्मा के शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें बोनी कपूर कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ‘कुछ ऐसे ऐक्टर्स हैं जो ऐसी फिल्में करते हैं जहां वो 25-30 दिन के काम पर पैसे पूरे चाहिए। शुरू से ही इनके इरादे ही गलत है। मैं किसी भी एक्टर्स के नाम नहीं लेना चाहता हूं लेकिन ऐसे कुछ ऐक्टर्स हैं जो वो नापतोल के काम करते हैं। वो बोलते हैं कितने दिन का काम है?’

बोनी कपूर ने आगे कहा कि ‘उनका सेटअप होता है बहुत सही होना चाहिए जैसे हीरोइन उपलब्ध होनी चाहिए, डायरेक्टर होना चाहिए तो फिल्म कहां अच्छी बनेगी। आपका पहला सोचने का तरीका ही गलत है जो की बेईमान है। जब तक ईमानदारी नहीं आएगी ना चाहे वो एक्टर्स हो, डायरेक्टर को,या चाहे वो प्रोड्यूसर हो,फिल्में अच्छी नहीं चलेगी। फिल्म का फ्लॉप होना तय है। बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु रिलीज हुई है, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसी के साथ एक्टर की इस साल रिलीज हुई फिल्मे लगातार फ्लॉप साबित हुई हैं।

केआरके ने कसा बोनी कपूर पर तंज

बोनी कपूर के इस बयान पर केआरके ने तंज कसते हुए कहा कि

बॉलीवुड पीपीएल अच्छी फिल्में नहीं बना सकता, अगर वे ईमानदार नहीं हैं। दुर्भाग्य से आज के अधिकांश अभिनेता और निर्देशक बेईमान हैं।
भले ही मैं उनसे सहमत हूं लेकिन मेरा सवाल है कि बोनी जी आपकी पिछली 3 फिल्में तेवर मॉम और मिली भी फ्लॉप हैं, मतलब आप भी बेईमान हैं?

मलयालम फिल्म का रीमेक है ‘मिली’

बता दें कि ‘मिली’ मलयालम फिल्म हेलन का रीमेक है। हेलन फिल्म को खूब पसंद किया था। लेकिन ‘मिली’को बॉक्स ऑफिस पर खास रिस्पॉस नहीं मिल रहा है। इसकी कहानी मिली नौडियाल नाम की लड़की है, जो एक दिन अचानक फ्रीजर में बंद हो जाती है। इसके बाद अपनी जान बचाने के लिए काफी प्रयास करती है। फिल्म में विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ने भी अभिनय किया है। इस फिल्म को मथुकुट्टी जेवियर ने डायरेक्ट किया है।