बोनी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मैदान’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर जोर शोर से अपनी इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं और इंटरव्यूज दे रहे हैं।
जहां बीते दिनों उन्होंने खुलासा किया था कि ‘नो एंट्री 2’ की कास्टिंग को लेकर अनिल कपूर उनसे नाराज हैं, तो वहीं हाल ही में उन्होंने श्रीदेवी की बायोपिक को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा है कि जब तक वह जिंदा हैं, वह श्रीदेवी की बायोपिक नहीं बनने देंगे। बोनी कपूर ने और क्या कुछ कहा आइए आपको बताते हैं।
मैं ऐसा होने नहीं दूंगा
डीएनए के साथ बातचीत में जब बोनी कपूर से सवाल किया गया कि क्या वह अपनी पत्नी श्रीदेवी की बायोपिक बनाने में रुचि रखते हैं? इसका जवाब देते हुए बोनी कपूर ने कहा कि “श्रीदेवी काफी प्राइवेट इंसान थीं और उनकी लाइफ को प्राइवेट में रखना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि ऐसा कभी होगा, जब तक जब तक मैं जिंदा रहूंगा, तब तक मैं उनकी बायोपिक नहीं बनने दूंगा।”
साल 2018 में हुआ था श्रीदेवी का निधन
बता दें कि 24 फरवरी, 2018 में श्रीदेवी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीदेवी की मृत्यु का कारण बेहोशी के बाद बाथटब में डूबने के कारण हुई थी। श्रीदेवी कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रही थीं। एक बाल कलाकार के रूप में इंडस्ट्री में कदम रखने वालीं श्रीदेवी ने भारत की पहली महिला सुपरस्टार बनने तक के सफर को बखूबी जिया। एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म ‘मां’ में देखा गया था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म के लिए श्रीदेवी को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। हालांकि अवॉर्ड मिलने से पहले ही उनका निधन हो गया था।
बोनी कपूर और श्रीदेवी लव स्टोरी
वहीं बोनी-श्रीदेवी की लव स्टोरी की बात करें तो साल 1987 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ की शूटिंग के दौरान बोनी कपूर को पहली बार श्रीदेवी के लिए अपने प्यार का अहसास हुआ था। लंबे वक्त तक डेटिंग करने के बाद श्रीदेवी और बोनी कपूर ने साल 1996 में शादी की थी। शादी के बाद श्रीदेवी ने बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर को जन्म दिया था। इसके कुछ समय बाद उन्हें बेटी खुशी कपूर हुईं।