बॉलीवुड एक्टर शाइनी अहूजा ने साल 2005 में ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वह कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। लेकिन साल वह काफी लंबे समय से बॉलीवुड से दूर हैं। दरअसल साल 2011 में उन्हें अपनी मेड के साथ रेप मामले में दोषी पाया गया था।
कोर्ट ने उन्हें 7 साल की सजा सुनाई थी। फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं। अब इस मामले में एक्टर को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। उच्च न्यायालय ने एक्टर को 10 साल के लिए अपने पासपोर्ट को रीन्यू कराने की अनुमति दे दी है। न्यायमूर्ति अमित बोरकर की सिंगल बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि एक्टर साल 2011 में जमानत मिलने के बाद से सभी शर्तों का पालन कर रहे हैं, जो उन पर जमानत देते हुए लगाई गई थीं।
कोर्ट ने पासपोर्ट अथॉरिटीज़ को दिए निर्देश
48 वर्षीय एक्टर ने कोर्ट में एक आवेदन दायर करते हुए कहा था कि उनका पासपोर्ट केवल एक साल के लिए रिन्यू किया जा रहा है। इससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। न्यायमूर्ति अमित बोरकर की सिंगल बेंच ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि जमानत की शर्तों को लेकर एक्टर ने किसी प्रकार का कोई उल्लघन नहीं किया है। सजा पर सस्पेंशन और अपील के दौरान एक्टर के ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स का 6 से अधिक बार रिन्यू किया गया। पीठ ने कहा कि पासपोर्ट अथॉरिटीज़ एक्टर के पासपोर्ट के 10 साल के रिन्यूअल की मांग को खारिज नहीं करेंगे और इसे मंजूरी दे देंगे। बशर्ते वह डॉक्यूमेंट के रिन्यूअल के लिए एलिजिबल हों।
शाइनी अहूजा पर मेड ने लगाया था रेप का आरोप
बता दें कि साल 2009 में एक्टर की हाउस हेल्प ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि एक्टर ने मुंबई स्थित अपने घर में उसके साथ रेप किया था। एक्टर को मामले में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि मेड ने साल 2011अपना बयान वापस ले लिया था। लेकिन कोर्ट ने पहले बयान और मेडिकल रिपोर्ट पर भरोसा किया।
इन फिल्मों में आए नजर
एक्टर के फिल्मी करियर की बात करें तो शाइनी अहूजा ने ‘गैंगस्टर’, ‘वो लम्हे’, ‘लाइफ इन ए.. मेट्रो’, ‘भूल भुलैया’जैसी तमाम फिल्मों में शानदान अभिनय से दर्शकों का दिल जीता।