फेमस कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता फराह खान अक्सर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर व्लॉग बना कर शेयर करती रहती हैं। वह कई बार वह सेलेब्स के घर जाती हैं और फैंस को उनके घर का हाउस टूर करवाती हैं। हाल ही में फराह खान बॉलीवुड अभिनेता बोमन ईरानी के घर गईं और उनका आलीशान महल सभी को दिखाया।

एक्टर ने अपने सपनों का घर बनाने के लिए दो बड़े फ्लैटों को मिलाया और एक कर लिया। उनके दोनों फ्लैट घर के अंदर से एक कॉरिडोर से जुड़े हैं, जिसमें कई आर्टिस्ट पेंटिंग और उनके परिवार के सदस्यों की लाइफ के अलग-अलग समय की तस्वीरों को लगाया गया है। चलिए आपको भी दिखाते हैं उनके घर की खूबसूरत तस्वीरें।

‘जुबान से अच्छी चीज निकले…’, अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन को पिलाती हैं अपना जूठा पानी, बोलीं- तुलसी डालकर…

शानदार है बोमन ईरानी का लिविंग रूम

एक्टर के घर में एक शानदार लिविंग रूम है, जो ग्रीन और व्हाइट सोफों, खूबसूरत पेंटिंग से सजा है और उसमें संगमरमर के फर्श बना है। एक्टर का लिविंग रूम एक डेन की तरफ जाता है, जो सिनेमा के लिए डेडिकेटेड एक जगह है, जहां उनका परिवार फिल्में देखता है। कॉरिडोर के दूसरी तरफ एक सुंदर डाइनिंग रूम है, जो देखने में किसी फिल्म के सेट जैसा लगता है। फिर जैसे ही फराह घर में एंट्री करती है, वह कहती है कि यह बहुत सुंदर है।

दीवार पर लगी है काफी सारी पेंटिंग्स

बोमन ईरानी, फराह को अपने घर का टूर कराते हैं और अपने घर की दीवारों पर लगी कई पेंटिंग का बैकग्राउंड बताते हैं। उनके पास फेमस पेंटर और पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल के छोटे भाई सतीश गुजराल की एक पेंटिंग भी है। बोमन, फराह को कई पेंटिंग के बीच फूड व्लॉगर कुणाल विजयकर की एक पेंटिंग भी दिखाते हैं, जिसे देखकर फराह कहती हैं कि यह, मुझे लगा था कि यह हुसैन है। फराह को बोमन घर के एक अलग कोने में ले जाते और बताते हैं कि हम यहां फिल्में देखते हैं।

अनिल कपूर ने दी थी सलाह

2019 में एशियन पेंट्स व्हेयर द हार्ट इज के साथ एक इंटरव्यू में बोमन ईरानी ने शेयर किया था, “यह वह समय था, जब मैंने मुन्ना भाई एमबीबीएस साइन की थी। इसलिए मैंने कैल्‍कुलेट करना शुरू कर दिया कि मेरी ईएमआई कितनी होगी और मैं हफ्तों तक खुद से ही बुदबुदाता रहा। अनिल कपूर ने मुझे सेट पर देखा और कहा, “तुम क्या सोच रहे हो?’

मैंने कहा, ‘मैं एक फ्लैट खरीदने में बहुत पीछे रह गया हूं।” फिर उन्होंने कहा, ‘बस खरीद लो।’ मैंने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं हैं और उन्होंने कहा, ‘पैसे आ जाएंगे। आप बाद में स्क्वायर फ़ीट नहीं खरीद सकते। आप फर्नीचर खरीद सकते हैं। फर्श पर सो सकते हैं, लेकिन फ्लैट खरीद सकते हैं।” इस तरह हमने यह जगह खरीद ली, जो अब लगभग 14 सालों से हमारा घर है।

‘हीरोइन चेंज कर दो’, जब तमन्ना भाटिया ने की थी एक सीन में बदलाव की मांग, दिखाया था बाहर का रास्ता