बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। बी टाउन के चुनिंदा बेहतरीन कलाकारों की लिस्ट में उनका नाम शामिल किया जाता है। एक्टर की मशहूर फिल्मों का जिक्र होता है, तो मुन्ना भाई एमबीबीएस का नाम जरूर लिया जाता है। इस फिल्म के दो पार्ट आ चुके हैं, और फैंस तीसरे पार्ट को लेकर अक्सर सवाल करते हैं। इस बीच बोमन ईरानी ने फिल्म के सीक्वल को लेकर हिंट दी है। आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्या कहा है, जिसे लोगों की एक्साइटमेंट मूवी को लेकर डबल हो गई है।

प्रभास अभिनीत फिल्म ‘द राजा साहब’ को लेकर इन दिनों खूब चर्चा चल रही है। हाल ही में इस मूवी के सॉन्ग रिलीज इवेंट में बोमन ईरानी ने संजय दत्त के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात की। इतना ही नहीं, उन्होंने इवेंट में स्टेज से बात करते हुए मुन्ना भाई एमबीबीएस का भी जिक्र किया, और फिल्म के सीक्वल पर भी एक बड़ा बयान दे दिया।

संजय दत्त के साथ काम करने का अनुभव ज्यादातर कलाकार याद करते हैं। बोमन ईरानी ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि संजू बाबा के साथ काम करना बेहद खास रहा है। वहीं, मुन्ना भाई के बारे में उनका कहना है कि यह एक फिल्म ही नहीं थी, बल्कि एक भावना थी, और वे पल उन्हें आज भी जीवन में याद रहते हैं।

यह भी पढ़ें: Naagin 7 में पहले ही हफ्ते आया बड़ा ट्विस्ट, इस एक्टर की छुट्टी, तो शो में हुई नई नागिन की एंट्री

मुन्ना भाई 3 की संभावना पर बात करते हुए बोमन ईरानी ने बात की। हालांकि, उन्होंने कोई आधिकारिक घोषणा इसे लेकर नहीं की। उन्होंने कहा, मुझए इस बात का पूरा भरोसा है कि जब सही समय आएगा और अच्छी कहानी होगी, तो मुन्ना भाई 3 जरूर बनेगी। उन्होंने मुस्कुराते हुए लोगों से कहा, आप लोग भी राजू (राजकुमार हिरानी) पर दबाव डालो। बता दें कि फिल्मी दुनिया में राजकुमार हिरानी एक से बढ़कर एक शानदार फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं। मुन्ना भाई के दोनों पार्ट उन्होंने ही बनाई, और अब तीसरा पार्ट भी बनता है, तो उसे भी हिरानी ही बनाएंगे।