महामारी की तीसरी लहर ढल रही है और इसी के साथ फिल्मों के प्रदर्शन की बिसात बिछने लगी है। बढ़िया ‘सेटिंग’ है। होली, बैशाखी, रक्षाबंधन, दिवाली, क्रिसमस जैसे त्योहारों पर फिल्में दिखाने के लिए सिनेमाघर मालिकों को निर्माताओं ने ‘बयाना’ दे दिया है। इन त्योहारों पर लोकप्रिय सितारों वाली फिल्मे रिलीज करने की घोषणाएं भी की जा चुकी हैं। 2-3 मई को पड़ने वाली ईद का सप्ताह खाली है। अभी तक किसी भी लोकप्रिय सितारे की फिल्म इस साल आने वाली ईद के सप्ताह में नहीं लगाई गई है। फिल्म रिलीज की बाकी जमावट की जा चुकी है, बस बालीवुड को ईद के कद्रदान का इंतजार है।इस साल होली 19 मार्च को है। इसके ठीक एक दिन पहले, 18 मार्च को, अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में सिर से भगवा बांधे, काला चश्मा लाए, कंधों पर बंदूक लटकाए आपके सामने हाजिर हो जाएंगे।
14 अप्रैल को बैशाखी है तो आमिर खान साथ में सलमान खान को लेकर अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ उपस्थित हो जाएंगे। उन्होंने लगभग ताल ठोंक कर एलान कर दिया है कि उनकी ‘लाल सिंह चड्ढा’ 14 अप्रैल को ही रिलीज की जाएगी। अब और तारीखें नहीं बदलेंगी। फिल्म में सलमान खान अतिथि भूमिका में जबकि आमिर पगड़ी बांधे पंजाबी किरदार लाल सिंह चड्ढा की भूमिका में नजर आएंगे और अच्छे से लोगों की बैशाखी मनवाएंगे। 11 अगस्त को भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन है तो अक्षय कुमार 11 अगस्त को ही भूमि पेडणेकर के साथ फिल्म ‘रक्षाबंधन’ लेकर आएंगे।
वे बढ़िया से आपको रेशम का धागा बांधेंगे और चार दिन बाद पड़ने वाला पंद्रह अगस्त भी ठाठ से मनाएंगे। उनकी रक्षाबंधन को सामाजिक के साथ राष्ट्रीय त्योहार भी मिलेगा। हां, इतना जरूर है कि अक्षय कुमार को ‘बाहुबली’ फेम प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ से टक्कर लेनी होगी, जो 11 अगस्त को ही रिलीज होने जा रही है। इसके बाद आएगी फिल्मवालों की पसंदीदा दिवाली, जिसमें सिनेमा कारोबार चरम पर होता है।
भगवान राम के रावण का वध कर अयोध्या लौटने की खुशी का इंतजाम भी बालीवुड ने कर रखा है ‘रामसेतु’ के रूप में। दिवाली 24 अक्तूबर को है। अमेजन और लायका जैसी ताकतवर कंपनियों की बनाई ‘रामसेतु’ के साथ अक्षय कुमार आपको दिवाली की बधाई देंगे। कुल मिलाकर 2022 की होली, दिवाली, रक्षाबंधन जैसे त्योहार अक्षय कुमार के नाम पर लिखे जा चुके हैं।
बची ईद और बड़ा दिन यानी क्रिसमस। तो 25 दिसंबर को कैटरीना कैफ ने क्रिसमस अपने नाम लिख लिया है। वे दक्षिण के दिग्गज (दक्षिण में सभी सितारों को उनके प्रशंसकों की फौज दिग्गज ही मानती है) विजय सेतुपति के साथ फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ में नजर आएंगी। बची ईद। तो बालीवुड अभी तक ईद के कदरदान के इंतजार में है।
जिस बालीवुड के पास अगस्त और दिसंबर में फिल्मों की रिलीज की स्पष्ट तैयारियां हैं, यहां तक कि उसने अगले साल रिलीज होने वाली फिल्मों की तारीखें घोषित कर रखी हो, उसने 2-3 मई को पड़ने वाली ईद को फिलहाल हाशिए पर रखा है। ईद को तीन महीने हैं और किसी भी लोकप्रिय सितारे की फिल्म इस साल ईद वाले सप्ताह में घोषित नहीं हुई है।
क्या इस साल की बालीवुड की ईद सूनी रहेगी! इस साल ईद पर सलमान खान की कोई फिल्म रिलीज नहीं होगी। वजह यह है कि सलमान खान की फिल्में ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ की शूटिंग अभी चल रही है। ऐसे में अगर 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली आमिर खान, सलमान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ दो हफ्ते चल जाती है तो वह अपने आप बालीवुड में ‘ईद रिलीज’ बन जाएगी।