Bollywood Vs South 2024: Pushpa 2 Vs Singham 2: बॉलीवुड हो या फिर साउथ, बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का क्लैश आम बात है। लेकिन, जब दो बड़ी फिल्मों का क्लैश होता है तो सभी की धड़कनें थम जाती हैं। इसका सीधा असर कहीं ना कहीं फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ता है। ऐसे में साल 2024 का बड़ा क्लैश होने वाला है, जिसकी डिटेल शेयर कर दी गई है। इस साल रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों में से एक अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: द रूल’ (Pushpa: The Rule) है। इसे लेकर लोगों की एक्साइटमेंट अभी से देखी जा सकती है। ऐसे में अब अल्लू अर्जुन बॉलीवुड स्टार अजय देवगन से पंगा लेने वाले हैं। चलिए बताते हैं कैसे…
दरअसल, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ‘पुष्पा 2’ से अल्लू अर्जुन का नया लुक शेयर किया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि अल्लू अर्जुन गुस्सैल दिखाई दे रहे हैं और सिगरेट का धुआं उड़ा रहे हैं। इसमें उनका पूरा चेहरा नहीं दिखाया गया है मगर खून-खराबे की झलक जरूर दिखाई गई है। उनके हाथ पर खून के निशान, उंगलियों में अंगूठियां और बड़े नाखून पर नेल पेंट लगी हुई देखी जा सकती है। इस पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। लोगों के रिएक्शन वायरल हो रहे हैं। अब इस पोस्टर को शेयर करने के साथ ही जानकारी दी गई है कि साल 2024 में अल्लू अर्जुन की टक्कर अजय देवगन से होने वाली है।
बात ये है कि ‘पुष्पा 2’ को 15 अगस्त, 2024 को रिलीज किया जाएगा और उसी दिन अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम 3’ को भी इसी दिन रिलीज किया जाना है। ऐसे में दोनों की रिलीज डेट सेम है। वहीं, साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ‘पुष्पा: द राइज’ की हिट के बाद इसके सीक्वल ‘पुष्पा: द रूल’ (Pushpa: The Rule) को लेकर लोग काफी एक्साइटेड हैं। फैंस को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। दोनों की टक्कर को लेकर लोग इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं।
अगर ‘पुष्पा 2’ और ‘सिंघम 3’ के क्लैश को लेकर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘अब पुष्पा रूल करेगा…झुकेगा नहीं साला।’ दूसरे ने लिखा, ‘बड़े क्लैश के लिए तैयार हो जाइए।’ तीसरे ने लिखा, ‘पुष्पा 2 के सामने हवा में उड़ेगा सिंघम, क्यों सिंघम में वही दिखने वाला है, जो पहले से देखते आ रहे हैं। पुष्पा द रूल, अपने लिया नया है और पहला पार्ट सिर्फ देखे हैं। पूरी कहानी के लिए सेकंड पार्ट तो देखना ही पड़ेगा। इसलिए पुष्पा आगे निकलेगा।’ वहीं, एक अन्य ने लिखा, ‘साउथ वाले अंग्रेजों के जैसे काम कर रहे हैं। व्यापारी बनकर आए सुपरस्टार्स के साथ मूवी क्लैस करेंगे।’ इसी तरह से लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
‘पुष्पा 2’ या ‘सिंघम 3’, कौन मारेगा बाजी?
ऐसे में ‘पुष्पा 2’ और ‘सिंघम 3’ को 2024 की बड़ी रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक माना जा रहा है। अजय देवगन और अल्लू अर्जुन की अपनी-अपनी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में देखना दिलचस्प हो जाता है कि 15 अगस्त, 2024 को बॉक्स ऑफिस पर बाजी कौन मारता है। दोनों स्टार की फैन फॉलोइंग को देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि 2024 में 15 अगस्त के मौके पर एक बड़ा क्लैश होने वाला है। बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से बॉलीवुड वर्सेस साउथ होने वाला है।
बहरहाल, अगर ‘सिंघम 3’ की स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं। वहीं, ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ साउथ के कई बड़े कलाकार दिखाई देने वाले हैं।