पिछले कुछ समय से देखने के लिए मिल रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर साउथ फिल्मों का बोल-बाला देखने के लिए मिल रहा है। इसकी शुरुआत अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ से हुई थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इसके बाद ‘RRR’ जैसी फिल्में रिलीज हुईं, जिसके आगे थिएटर में हिंदी की एक फिल्म भी ना टिक पाई। ऐसे में अब मेकर्स हिंदी फिल्में ना चलने को लेकर परेशान था। तभी शाहरुख खान की ‘पठान’ रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया। ऐसे में अब एक बार फिर से कुछ ऐसी ही फिल्में रिलीज होने वाली है, जिसकी वजह से सबकी नजर हिंदी बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से आ गई है।
दरअसल, अगस्त महीने की शुरुआत होने वाली है और इसमें एक दिन का ही वक्त बचा है। ऐसे में ये महीना दर्शकों के लिए बेहद ही खास होने वाला है, जिसमें कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इसमें सनी देओल की ‘गदर 2’ से लेकर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल-2’ जैसी मूवीज शामिल हैं। इन पर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं और लोग इनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में चलिए आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं, जो अगस्त महीने में रिलीज होने वाली हैं…
‘गदर-2’
सनी देओल की फिल्म ‘गदर’ 2001 में रिलीज की गई थी, जो कि ब्लॉकबस्टर रही थी। 22 सालों में आज भी लोग इसे भूल नहीं पाए हैं। इसके एक-एक गाने और डायलॉग्स आज भी लोगों के जुबां पर रहते हैं। इसमें उनके साथ अमीषा पटेल ने लीड रोल प्ले किया था। ऐसे में अब इसकी दूसरी किस्त भी रिलीज होने वाली है, जिसे लेकर काफी बज बना हुआ है। अब देखना होगा कि ये बॉक्स ऑफिस पर कैसे प्रदर्शन करती है।
‘ड्रीम गर्ल-2’
आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ को साल 2019 में रिलीज किया गया था। अब इसका दूसरी सीक्वल भी आ रहा है, जिसमें वो उनके साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इसे 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फैंस को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।
OMG-2
अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड-2′ को 11 अगस्त को रिलीज किया जाना है। इसकी रिलीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार हैं। इसके पहले सीक्वल को साल 2012 में रिलीज किया गया था। पहली फिल्म में अक्षय कुमार, श्रीकृष्ण की भूमिका में थे। वहीं, इसके दूसरे पार्ट में एक्टर भोले शंकर के किरदार में हैं। इसमें पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी अहम भूमिका में हैं।
‘अकेली’
ड्रामा, थ्रिलर फिल्म ‘अकेली’ को 11 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। इसमें नुसरत भरूचा के साथ आप आमिर बोतरस और तशाई हलेवी ने लीड रोल प्ले किया है। इस मूवी की कहानी ज्योति नाम की लड़की पर आधारित है।
‘तारीख’
जॉन अब्राहम की एक्शन के जबरदस्त डोज से भरपूर फिल्म ‘तारीख’ भी अपनी रिलीज को लेकर चर्चा में है। इसमें जॉन के साथ रुक्मिणी मैत्रा ने लीड रोल प्ले किया है। इसका निर्देशन अरुण गोपालन ने किया है।