बॉलीवुड सितारे भी अपने बिजी शेड्यूल के बीच समय निकाल होली की हुड़दंग में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस होली रंग में सराबोर होकर सितारों ने जमकर रंग होली खेली। एक्ट्रेस विद्या बालन ने जहां अपनी आगामी फिल्म ‘शेरनी’ की टीम संग होली का मजा लिया तो वहीं वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नाताशा दलाल के साथ होली सेलिब्रेट की। वहीं शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा ने अपनी पहली होली पति निक के साथ भारत में मनाई। पुणे में प्रियंका ने जमकर गुलाल उड़ाए। प्रियंका चोपड़ा ने होली की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, पिछले कुछ दिनों से हम रंगों के बीच में ही हैं। सचमुच, घर में रहते हुए निक की पहली होली बेहद खास कर दी गई। उम्मीद है सभी लोग बेहद खुशी और सुरक्षा के साथ होली मनाएंगे।’
हाल ही में ‘देवी’ फिल्म में नजर आईं एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी अपनी बेटी संग जमकर होली खेली। नेहा ने अपनी बेटी के साथ तस्वीर शेयर की जिसमें उनकी बेटी पिचकारी के साथ नजर आ रही है।
एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने होली के मौके पर शानदार गिफ्ट दिया। मीरा ने शाहिद के प्रति प्यार का इजहार करते हुए गर्दन पर बना SK यानी शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के नाम का टैटू बनवाया। टैटू गर्दन पर लाल कलर के रंग में लिखा गया है।
होली सेलिब्रेशन के दौरान विद्या बालन का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को विद्या बालन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर फैन्स के साथ साझा किया है।
किंग खान यानी शाहरुख खान ने भी होली के खास मौके पर फैंस को शुभकामनाएं दी। शाहरुख ने लिखा, ‘और यहां, जो भी रोशनी के सारे रंगों को देख रहा है। आपको सभी रंगों में खुशी मिले, आपकी खुशी जीवंतता और पागलपन के रंगों से भरी रहे। हैप्पी होली और सुरक्षित रहें।’