अपने दिल की बात या भावनाएं व्यक्त करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। खास मौके पर आप अपने करीबी लोगों को कई बातें कहना चाहते हैं, लेकिन बोल नहीं पाते। कल यानी 7 अगस्त को फ्रेंडशिप-डे है और अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो अपनी बात सामने वाले को ठीक से कह नहीं पाते तो संगीत आपके लिए सबसे बेहतर जरिया हो सकता है। फ्रेंडशिप-डे पर अपने दोस्त को दोस्ती वाला कोई बॉलीवुड सॉन्ग भेजें और उन्हें खास महसूस करवाएं।
आज हम आपको ऐसे ही कुछ बॉलीवुड के गाने बताने वाले हैं, जो खास दोस्तों के लिए ही बने हैं। जरूरी नहीं आप अपने दोस्त को गिफ्ट ही दें, आप केवल उनके साथ अच्छा समय बिताकर उन्हें प्यारा सा सॉन्ग डेडिकेट कर सकते हैं। ये रही उन गानों की लिस्ट-
चढ़ी मुझे यारी तेरी ऐसी
फिल्म कोकटेल का ये गाना बहुत मशहूर हुआ था। ये गाना तीन ऐसे लोगों पर है जो ऐसे ही अचानक एक दूसरे के दोस्त बन जाते हैं और एक दूसरे के साथ रहने लगते हैं। इस गाने को ज्यादातर लोग काफी पसंद करते हैं।
अतरंगी यारी
ये गाना फिल्म वजीर का है, जिसे अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर ने गाया है। ये गाना मशहूर हुआ क्योंकि इसका एक-एक शब्द दिल को छू लेने वाला है। इस गाने की ‘खूब है लगी मुझको तेरी बीमारी’ ये लाइन काफी टचिंग है।
यारो दोस्ती बड़ी ही हसीन है
दिवंगत सिंगर का ये गाना दोस्ती के ऊपर बना सबसे बेस्ट सॉन्ग है। ये गाना 90 के दशक के लोगों के दिलों दिमाग पर छाया हुआ है। दोस्त को कोई गाना डेडिकेट करने की जब बात आती है, तो ये ही गाना जुबान पर आता है।
तेरे जैसा यार कहां
हिंदी फिल्मों के मशहूर हुए गानों में ये गाना भी शुमार है। हालांकि ये गाना काफी सालों पुराना हो चुका है, लेकिन नए-नए गानों के मुकाबले आज भी काफी फेमस है। इस गाने पर तमाम लोग रील्स भी बनाते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।
तेरा यार हूं मैं
फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ का तेरा यार हूं मैं गाना काफी पसंद किया गया है। इस गाने के शब्द लोगों को बेहद पसंद आए।
यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है
ये गाना भी दिल छू लेने वाला है, जो दोस्तों के लिए सुना और डेडिकेट किया जाता है। ‘यारो दोस्ती बडी ही अजीब है,ये न हो तो क्या फिर बोलो ये जिंदगी है’ ये लाइन बहुत ही खूबसूरत है।