बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। विशाल ददलानी आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर करके चर्चा में बने रहते हैं। अभी कुछ देर पहले विशाल ददलानी ने ट्वीट कर भारत के गृहमंत्री अमित शाह ( Amit Shah) पर निशाना साधा है। विशाल ददलानी का ये ट्वीट कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यूजर्स जमकर इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

विशाल ददलानी ने अपने ट्वीट में गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए लिखा, ‘एक भी चैनल या अखबार नहीं पूछ रहा है कि आखिर गृहमंत्री अमित शाह कहां हैं। क्या वह ठीक भी हैं। राष्ट्र को पहले से कहीं ज्यादा अब इस वक़्त एक गृह मंत्री की जरूरत है, और वह गायब हो गए हैं। क्या चल रहा है?’ हालांकि विशाल ददलानी को इस ट्वीट के बाद यूज़र्स ने जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने विशाल ददलानी को इस संकट की घड़ी में नकारात्मक विचारों से दूर तक रहने की सलाह दे दी।

इससे पहले भी विशाल ददलानी बेबाकी से अपनी राय रखकर लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। अभी कुछ दिनों पहले लॉक डाउन के बाद विशाल ददलानी का एक ट्वीट काफी वायरल हुआ था। बॉलीवुड सिंगर विशाल ददलानी ने ट्वीट कर लिखा था कि, ‘इसकी जरूरत थी। नरेंद्र मोदी जी इस बड़े कदम को उठाने के लिए हिम्मत की जरूरत होती है। हम इस कदम में जरा सी देर कर चुके हैं लेकिन इस कदम को मेरा पूरा सपोर्ट है। उम्मीद यही है कि मानवता और भारत कोरोनावायरस पर जीत हासिल करेगा, और हम ज्यादा मजबूत होकर उभरेंगे।’

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए भारत सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए 21 दिनों के लॉक डाउन की घोषणा की थी। गौरतलब है कि इस वक़्त देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 32 हो गई है। वहीं 1200 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं।