पंजाबी सिंगर और पंजाब कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद हर तरफ शोक की लहर है। सिद्धू जिस कार को चले रहे थे उस पर 30 से अधिक राउंड गोलियां चलाई गईं, जिनमें से 8 गोलियां सिद्धू को लगीं। उन्हें तत्काल सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि उनकी हत्या से ठीक एक दिन पहले पंजाब सरकार ने उनकी सुरक्षा हटा दी थी, जिसके बाद इसे लेकर भी सवाल किए जा रहे हैं।

मीका सिंह से बताई थी धमकियों की बात: सिद्धू मूसेवाला के खास दोस्त और बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह ने उनके मर्डर में गैंगस्टर्स का हाथ बताया है। इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू में मीका ने कहा कि सिद्धू को गैंगस्टर्स से धमकियां मिली थीं। मीका ने कहा,”चार साल पहले सिद्धू बताया करता था कि उसे गैंगस्टर्स से धमकी मिल रही है।”

”इस बार भी शायद कुछ गैंगस्टर्स ने उससे रंगदारी वसूलने की कोशिश की थी।” मीका ने आगे कहा, ”पिछले हफ्ते ही वो मुंबई आया था, उसने कहा था कि वो मुंबई में खुलेआम घूम सकता है। जिसपर मैं उसे भविष्य में मुंबई शिफ्ट होने को कहा था।”

मीका ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला ने बहुत ही कम दिनों में स्टारडम हासिल कर लिया था। वो तीन साल में एक बड़े सिंगर के रूप में उभरे। पंजाब ही नहीं उन्होंने दुनियाभर में बड़ा नाम कमा लिया था। मीका ने पुलिस और सरकार से इस मामले में सख्त एक्शन लेने की अपील की है।

पिता बोले-बेटे को मिल रही थी धमकी: मीका के अलावा सिद्धू के पिता का भी कहना है कि उनके बेटे को गैंगस्टर से धमकी मिल रही थी। उनके पिता बलकौर सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके बेटे को जबरन वसूली के लिए कई गिरोहों से धमकियां मिल रही थीं। आरोपी लॉरेंस बिश्नोई का गैंग भी गायक को धमकी देने वालों में शामिल था।

आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के मर्डर से हर कोई सकते में है। बॉलीवुड के कई सितारे उनकी मौत पर दुख व्यक्त कर रहे हैं। कॉमेडियन कपिल शर्मा, पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल, बॉलीवुड एक्टर्स रणवीर सिंह, विक्की कौशल, अजय देवगन ने पंजाबी सिंगर की दुखद मौत पर शोक व्यक्त किया है।