पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया। इसके तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया। अब बॉलीवुड के कई स्टूडियो इस पर फिल्म बनाने का विचार लेकर इस टाइटल को रजिस्टर कराने में जुट गए हैं। एक ही दिन में करीब 15 फिल्ममेकरों ने इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) में आवेदन दिया है। इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इस लिस्ट में महावीर जैन की कंपनी सबसे आगे है। मधुर भंडारकर, टी-सीरीज़ और ज़ी स्टूडियोज़ ने भी टाइटल रजिस्टर कराने के लिए आवेदन किया है।

बॉलीवुड में इन दिनों सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म बनाने की होड़ शुरू हो गई है। बॉलीवुड के कई टॉप प्रोडक्शन हाउस ‘ऑपरेशन सिंदूर’ टाइटल का राइट लेने की होड़ में हैं। वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉई फेडरेशन (FWICE) के अध्यक्ष बी. एन. तिवारी ने इंडिया टुडे को कन्फर्म किया है कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने जो पाकिस्तान और PoK के टेरर कैम्प्स पर स्ट्राइक की है उसके बाद कई प्रोड्यूसर्स ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ टाइटल के लिए आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि करीब 15 फिल्ममेकर और स्टूडियो ने IMPPA में टाइटल के लिए आवेदन किया है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद ‘भूल चूक माफ’ की थिएटर रिलीज रद्द, अब घर बैठे इस दिन ओटीटी पर देखें फिल्म | OTT Adda

हालांकि ये ट्रेंड फिल्म इंडस्ट्री में काफी आम है। जब भी कोई बड़ा राष्ट्रीय इवेंट होता है, फिल्ममेकर सबसे पहले उसका टाइटल बुक करने की कोशिश करते हैं। भले ही फिल्म बने या ना बने लेकिन टाइटल रजिस्टर कराना सुरक्षित रहता है। वॉर पर बनीं कुछ फिल्में काफी सफल हुई हैं और अब मेकर्स इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहते हैं। पिछले कुछ सालों में आई ‘उरी’, ‘वॉर’ और ‘फाइटर’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है।

इंडिया टुडे से बात करते हुए अशोक पंडित ने भी पुष्टि की है कि उन्होंने इस टाइटल के लिए अप्लाई किया है। अशोक पंडित ने कहा,

“हाँ, मैंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ टाइटल रजिस्टर करने के लिए अप्लाई किया है। इस विषय पर फिल्म बनेगी या नहीं, यह कहना अभी मुश्किल है। लेकिन हम फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर जब भी कोई दिलचस्प या महत्वपूर्ण घटना होती है, तो सबसे पहले टाइटल रजिस्टर कराते हैं। यह पहला और सबसे ज़रूरी कदम होता है, क्योंकि टाइटल के बिना फिल्म की प्लानिंग भी नहीं की जा सकती। सभी ने यह टाइटल उसी घटना के बाद रजिस्टर कराने के लिए आवेदन किया है।”


‘ये हमारा तेवर है…’, ऑपरेशन सिंदूर के बाद कुमार विश्वास का दुश्मनों को संदेश, कहा- ‘जगत की सीमा के बाहर भेज देते हैं हम’

ट्रेड से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इस रेस में सबसे आगे महावीर जैन की कंपनी है, जिसने सबसे पहले इस टाइटल को अपने नाम रजिस्टर कराया। इसके अलावा अशोक पंडित, डायरेक्टर मधुर भंडारकर और टी-सीरीज़ व ज़ी स्टूडियोज़ जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस ने भी इस टाइटल के लिए आवेदन दे दिया है।