अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के अलग होने की खबरें लंबे समय से आ रही हैं, और कुछ दिनों से तो अभिषेक और निमरत का नाम भी जोड़ा जाने लगा है। रूमर्स है कि फिल्म ‘दसवीं’ के दौरान निमरत और अभिषेक करीब आ गए थे। इन सबके बीच अभिषेक बच्चन और निमरत कौर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस ऐश्वर्या और अभिषेक की लंबी शादी पर कमेंट करती नजर आ रही हैं।

अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी पर क्या बोलीं निमरत कौर?

दरअसल ‘दसवीं’ के प्रमोशन के दौरान अभिषेक बच्चन और निमरत कौर ने बॉलीवुड हंगामा को एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने कहा कि हाल ही में उनकी शादी को 15 साल पूरे हुए हैं, ये कहने के बाद अभिषेक ने कहा ‘टचवुड’। इसके बाद निमरत कुछ ऐसा कहती हैं जिसे सुनकर अभिषेक और एंकर दोनों हैरान रह जाते हैं। निमरत कौर कहती हैं ‘शादियां इतने लंबे समय तक नहीं चलती हैं’। इसके बाद वो हंसने लगती हैं। अभिषेक बच्चन उन्हें ‘थैंक्यू’ कहते हैं और फिर दोनों हंसने लगते हैं।

इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने निमरत कौर के सामने अपनी वाइफ ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए उन्हें अपना सपोर्ट सिस्टम कहा था। अभिषेक ने कहा कि ऐश्वर्या के साथ अच्छी बात ये है कि वो इसी बिजनेस से है इसलिए मुझे समझती है। वो मुझसे पहले ये काम कर रही है।

20 अप्रैल 2007 में हुई थी ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी साल 2007 में हुई थी। दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम आराध्या है। काफी समय से ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच अलग होने की खबरें आ रही हैं। जब अंबानी की शादी में अभिषेक अपनी पूरी फैमिली के साथ पहुंचे और ऐश्वर्या अलग पहुंची अपनी बेटी के साथ तब से ये खबरें और बढ़ गईं। इधर निमरत और अभिषेक के अफेयर की रूमर्स भी फैले हैं लेकिन अभिषेक और निमरत ने इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं की है।