Trending News Updates: रणवीर सिंह की इंस्टाग्राम तस्वीरों को लेकर इस वक्त खूब चर्चा हो रही है। उनकी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर नहीं नजर आ रही थी, जिसके बाद लोगों ने अलग-अलग तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए। बाद में एक्टर की टीम की तरफ से एक बयान सामने आया, जिसमें बताया गया क्यों शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर नहीं दिख रही हैं। करण जौहर हाल ही में एयरपोर्ट पर नजर आए, इस दौरान उनका लुक ठीक ‘कभी खुशी कभी गम’ के शाहरुख खान की तरह लगा। फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तुलना शाहरुख खान के लुक से कर रहे हैं। समर्थ जुरेल और ईशा मालवीया के ब्रेकअप के बाद समर्थ ने ईशा को मौका परस्त बताया है। एसएस राजमौली ने बताया कि उनकी बिग बजट फिल्म ‘बाहूबली’ के प्रमोशन के लिए उन्होंने एक भी रुपया खर्च नहीं किया। इस वक्त मेट गाला में टेलर स्विफ्ट, रिहाना समेत कई हॉलीवुड स्टार्स नहीं पहुंचे हैं।
सिनेमा जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है कि मशहूर निर्देशक-छायाकार संगीत सिवन का एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। मलयालम के अलावा उन्होंने कई हिंदी फिल्मों का भी निर्देशन किया था।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें साड़ी में देखा गया। इसमें उनका सिजलिंग अंदाज देखने के लिए मिल रहा है। इसमें उनका लुक देखते ही बन रहा है।
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरों को शेयर किया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो साड़ी में अपनी पतली कमरिया फ्लॉन्ट कर रही हैं। इसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को मोनालिसा के साथ बीजेपी के प्रत्याशी के लिए एक रोड शो में देखा गया था।
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' ने इतिहास ही रच दिया है। ये ओटीटी पर रिलीज के एक हफ्ते में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई है।
अर्जुन कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक 10 साल के बच्चे का वीडियो शेयर किया। बताया जा रहा है कि इस बच्चे के सिर से छोटी उम्र में ही मां-बाप का साया उठ गया है और वो काम करने के लिए मजबूर है। ये मासूम दिल्ली में रोल्स का ठेला लगता है। इसका हालत को देखते हुए अब एक्टर ने मदद का हाथ बढ़ाया है। इस बच्चे का नाम जसप्रीत है। एक्टर ने इंस्टा पर स्टोरी पर पोस्ट शेयर की और इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने बच्चे की मदद करने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने बच्चे की पढ़ाई का खर्च उठाने का फैसला किया है।
बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्टर्स दीपिका पादुकोण अपनी आइकॉनिक फिल्म 'पीकू' की नौवीं एनिवर्सरी मना रही हैं। एक्ट्रेस ने आज इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी पहले कभी नहीं देखी गई शूट के दौरान की BTS फोटो शेयर की है। इसमें दिवंगत इरफान खान के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और अमिताभ बच्चन के साथ उनके दिल को छू लेने वाले बाप-बेटी के रिश्ते की झलक शामिल है।
आलिया भट्ट ने मेट गाला में जो साड़ी पहनी थी, वह काफी खास थी। अब उसे तैयार करने का वीडियो सामने आया है।
दिव्या खोसला की फिल्म सावी का तीसरा टीजर हुआ रिलीज हो चुका है। इसमें फिल्म के बारे में सावी के कठोर के बारे में जानकारी दी गई है।
जान्हवी कपूर और शिखर पहाड़िया को लेकर खबर आ रही थी कि वो दोनों तिरुपति में जाकर शादी कर सकते हैं। अब एक्ट्रेस ने इसपर रिएक्शन दिया है। पढ़ें क्या कहा...
दीपिका पादुकोण ने अमिताभ बच्चन संग एक कतस्वीर शेयर की है जो 'पीकू' के सेट की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन भी लिखा है।
सोनम कपूर और आनंद अहूजा की आज शादी की सालगिरह है। सोनम ने इंस्टाग्राम पर पति के साथ खास तस्वीरें शेयर करते हुए उनपर प्यार लुटाया है।
आलिया भट्ट मेट गाला में लाइमलाइट लूटने के बाद इंडिया वापस आ चुकी हैं।
रामानंद सागर के लोकप्रिय टीवी शो ‘श्री कृष्णा’ का हर किरदार और उसे निभाने वाले कलाकार लोगों को आज भी याद हैं। उन्हीं में से एक हैं धृतराष्ट्र का किरदार निभाने वाले तारकेश चौहान, जिन्होंने ‘बालिका वधू’, ‘तेनाली राम’, ‘दुर्गा’ और ‘ये है आशिकी’ जैसे बड़े सीरियल में भी काम किया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह इस वक्त कहां हैं और क्या कर रहे हैं? वह अब बाबूजी बन चुके हैं जो एडल्ट फिल्मों और सीरीज में महिलाओं के साथ इश्क फरमाते नजर आते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
करिश्मा कपूर के घर का नाम लोलो है, एक इवेंट में उन्होंने इसके पीछे की कहनी बताई। उन्होंने बताया कि ये नाम उनकी मां ने रखा था और क्यों रखा था ये भी बताया।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक निपुन धर्माधिकारी आपके लिए 'लम्पन' की दिल छू लेने वाली कहानी लेकर आए हैं। जो दोस्ती और अपनेपन की एक पुरानी कहानी है। ये 16 मई को सोनी लिव पर रिलीज हो रही है।
पूजा डडवाल जो गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं, सलमान खान ने उनकी मदद की थी। अब वह पूरी तरह ठीक हैं और उन्होंने सलमान खान को इसके लिए धन्यवाद किया है। उनका कहना है कि वो इस वक्त सलमान खान की वजह से सलामत हैं।
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की तस्वीरें उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर नजर नहीं आ रही हैं, जिसे लेकर फैंस ने तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। अब एक्टर की टीम की तरफ से एक बयान आया है, जिसमें बताया गया है कि क्यों ऐसा हुआ। दरअसल कपल ने साल 2023 की पोस्ट को हाइड किया है और इसके साथ ही शादी की तस्वीरों को भी हाइड कर दिया है। बता दें कि इस वक्त दीपिका अपने पति रणवीर के साथ बेबीमून एन्जॉय कर रही हैं।
करण जौहर को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, इस दौरान उनका स्टाइल एक दम 'कभी खुशी कभी गम' के शाहरुख खान की तरह लगा।