Bollywood News Updates: अब सैफ पर हुए हमले पर करीना कपूर का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वो बहुत घबरा गई थीं। करीना ने बताया कि हमलावर बहुत गुस्से में था और उसने सैफ पर कई वार किए।

सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर लगातार नए अपडेट सामने आ रहे हैं। इस मामले में संदिग्ध की नई तस्वीर भी सामने आई है। उर्वशी रौतेला से एक इंटरव्यू में सैफ पर हुए अटैक को लेकर सवाल किया गया था, जिसके बाद उन्होंने अपनी मंहगी घड़ी और रिंग दिखाते हुए बयान दिया था। जिसके बाद उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। अब एक्ट्रेस ने इस मामले में माफी मांगी है। Bigg Boss 18 का फिनाले बसे एक दिन दूर है। इसी बीच एल्विश यादव, रजत दलाल के हिमायती बनकर शो में पहुंचे। जिसके बाद मीडिया ने उन्हें घमंडी बताया है। मनोरंजन और सैफ अली खान से जुड़े सभी अपडेट जानने के लिए इस लाइव पर हने रहिए।

Live Updates
18:48 (IST) 18 Jan 2025
Bollywood News LIVE: आरपीएफ ने छत्तीसगढ़ रेलवे स्टेशन से संदिग्ध को हिरासत में लिया

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के चाकू घोंपने के मामले में कथित मुख्य संदिग्ध को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया और मुंबई पुलिस उसे हिरासत में लेने के लिए जल्द ही वहां पहुंचेगी।

15:48 (IST) 18 Jan 2025
Bollywood News LIVE: मध्य प्रदेश से संदिग्ध हिरासत में लिया गया

सैफ अली खान पर हुए हमले वाले मामले एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने मध्य प्रदेश से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।

15:39 (IST) 18 Jan 2025
Bollywood News LIVE: सैफ के घर के नौकरों में से एक को जानता था हमलावर

पुलिस ने गुरुवार को कहा कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला व्यक्ति उनके बांद्रा स्थित आवास पर काम करने वाले घरेलू नौकरों में से एक को जानता है, अधिक जानकारी के लिए उससे पूछताछ की जा रही है।

14:14 (IST) 18 Jan 2025
Bollywood News LIVE: सैफ पर हुए हमले के बाद संदिग्ध ने खरीदा था फोन कवर

सैफ अली खान पर हुए अटैक मामले में संदिग्ध की गतिविधियों पर पुलिस नजर रखे हुए है। अब एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें संदिग्ध फोन कवर खरीदता नजर आ रहा है।

13:52 (IST) 18 Jan 2025
Bollywood News LIVE: सैफ अली खान केस में राखी सावंत ने नौकरो पर जताया शक

राखी सावंत ने इंस्टााग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि पैसा इंसान से कुछ भी करवा देता है। नौकरों पर भरोसा नहीं करना चाहिए, ये खुद साफ बन जाते हैं और दूसरों से काम करवाते हैं। हर जगह सीसीटीवी कैमरा लगना चाहिए, बाथरूम और बेडरूम में भी।

12:16 (IST) 18 Jan 2025
Bollywood News LIVE: हाई सिक्योरिटी के साथ सैफ से मिलने पहुंचीं करीना कपूर

करीना कपूर का लीलावती अस्पताल पहुंचने का वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं। वह कुछ देर पहले ही सैफ अली खान के पास अस्पताल पहुंची हैं। इस दौरान उनके आसपास कई पुलिस कर्मी नजर आए।

12:11 (IST) 18 Jan 2025
Bollywood News LIVE: सैफ से मिलने फिर अस्पताल पहुंचीं सोहा अली खान

सोहा अली खान अपने पति एक्टर कुणाल खेमू के साथ अस्पताल पहुंची हैं। लीलावती अस्पताल के बाहर गाड़ी से उतरते हुए उनकी तस्वीर कैमरे में कैद की गई है। सैफ से मिलने इससे पहले भी सोहा अस्पताल गई थीं।

10:56 (IST) 18 Jan 2025
Bollywood News LIVE: करीना कपूर का बयान आया सामने

अब सैफ पर हुए हमले पर करीना कपूर का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वो बहुत घबरा गई थीं। करीना ने बताया कि हमलावर बहुत गुस्से में था और उसने सैफ पर कई वार किए।

10:26 (IST) 18 Jan 2025
Bollywood News LIVE: सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर का पुलिस लेगी बयान

सैफ अली खान को घटना के बाद ऑटो रिक्शा से अस्पताल पहुंचाया गया था। जिस ऑटो से वो अस्पताल गए थे उसके ड्राइवर के कई बयान सामने आ रहे हैं। अब पुलिस उसे पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लाई है।

https://x.com/ANI/status/1880478299996188929

10:25 (IST) 18 Jan 2025
Bollywood News LIVE: चेहरे पर स्कार्फ बांधकर सैफ के घर में घुसा था संदिग्ध

सैफ पर हमले वाले मामले में जिसे संदिग्ध माना जा रहा है, उसके सीसीटीवी फुटेज सामने आ रहे हैं। एक वीडियो में वो चेहरे पर लाल स्कार्फ लपेटे ऊपर जाता दिख रहा है। और उसका नीचे उतरते वक्त का जो वीडियो है उसमें उसके चेहरा खुला हुआ है।

09:51 (IST) 18 Jan 2025
Bollywood News LIVE: सैफ पर अटैक मामले में संदिग्ध का पुलिस को नहीं मिला क्रिमिनल रिकॉर्ड

सैफ अली खान पर हुए हमले में जिसे संदिग्ध माना जा रहा है, पुलिस ने उसकी छानबीन की। मगर उसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं मिला है।

08:51 (IST) 18 Jan 2025
Bollywood News LIVE: सैफ अली खान के घर आए कारपेंटर से भी हुई पूछताछ

पुलिस ने इस मामले में कारपेंटर को भी पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया था। वो एक्टर के घर काम करने गया था। मगर उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया।

08:49 (IST) 18 Jan 2025
Bollywood News LIVE: सैफ पर हुए हमले में रडार पर है 50 लोग

सैफ अली खान पर हुए हमले में अब तक करीब 40 से 50 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। पूछताछ कर पुलिस मुख्य आरोपी तक पहुंचने की पूरी कोशिश खर रही है।

08:44 (IST) 18 Jan 2025
Bollywood News LIVE: सैफ पर हमले में सामने आई संदिग्ध की नई तस्वीर

सैफ अली खान पर हुए मामले में जो संदिग्ध बताया जा रहा है, उसकी एक नई तस्वीर सामने आई है। जिसमें उनसे क्रीम कलर की शर्ट पहनी है। उसकी एक तस्वीर नीले रंग की शर्ट में भी वायरल हो रही है।

08:33 (IST) 18 Jan 2025
Bollywood News LIVE: सैफ पर हुए हमले के बाद संदिग्ध ने बदले थे कपड़े

मुंबई पुलिस ने बताया कि संदिग्ध को घटना की अगली सुबह बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास देखा गया। अब इस मामले में नया अपडेट सामने आ रहा है। पुलिस के मुताबिक घटना के बाद संदिग्ध ने कपड़े भी बदले थे और वो सुबह 8 बजे तक बांद्रा में ही था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…