Today’s Trending Bollywood News Updates: एक्टर शिवा राजकुमार इन दिनों फिल्म ’45’ को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में अब फिल्म की टीम मुंबई पहुंची है। शिवा राजकुमार, डायरेक्टर अर्जुन जन्या और प्रोड्यूसर रमेश रेड्डी मुंबई फिल्म के हिंदी टीजर लॉन्च इवेंट के लिए पहुंचे हैं। पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर हॉस्पिटल से घर आ चुके हैं। अब वो सही सलामत हैं। ऐसे में उनका हाल जानने के लिए ‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन, पवन कल्याण के घर पहुंचे।

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट शेयर किया है। उनकी तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें डेंगू हुआ है। एक्ट्रेस ने थर्मामीटर की फोटो शेयर कर जानकारी दी है। थर्मामीटर में देख सकते हैं कि अभिनेत्री को 102 डिग्री बुखार है। इस खबर के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। वहीं, ‘केसरी 2’ की रिलीज के बीच पीएम मोदी ने सी शंकरन को याद किया। पीएम मोदी अंबेडकर जयंती के मौके पर हिसार में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में सी.शंकरन नायर को याद किया, जिसके लिए अक्षय कुमार ने पीएम को धन्यवाद भी कहा।

इसके साथ ही अल्लू अर्जुन इन दिनों एटली कुमार की फिल्म में काम करने को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच अब खबर सामने आ रही है कि वो इसमें बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। कोईमोई की इंस्टाग्राम पोस्ट की मानें तो चर्चा हो रही है कि एटली कुमार की अपकमिंग फिल्म A22 X A6 में अल्लू अर्जुन, श्रद्धा कपूर और दिशा पाटनी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ सकते हैं। मेकर्स ने दोनों एक्ट्रेस को अप्रोच किया है। वहीं, जान्हवी कपूर को लेकर कहा कि लगभग वो इस फिल्म के लिए फाइनल हो चुकी हैं। हालांकि, इसे लेकर अभी तक मेकर्स की ओर स कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।

Live Updates
21:13 (IST) 15 Apr 2025
Entertainment LIVE News: फिर से पिता बनने वाले हैं अरबाज खान

अरबाज खान और शूरा को मंगलवाल को एक गाइनोकोलॉजिस्ट क्लिनिक के बाहर स्पॉट किया गया। अरबाज ने एक हाथ में डॉक्यूमेंट्स की फाइल पकड़ी थी, दूसरे हाथ से वो अपनी पत्नी को संभालते दिख रहे थे। शूरा का बेबी बंप भी नजर आ रहा है।

21:11 (IST) 15 Apr 2025
Entertainment LIVE News: अमिताभ बच्चन और अभिषेक ने किए सिद्धिविनायक दर्शन

मंगलवार को अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन सिद्धिविनायक के दर्शन करने पहुंचे। दोनों का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कुर्ता पजामा पहने नजर आ रहे हैं।

20:00 (IST) 15 Apr 2025
Entertainment LIVE News: गोविंदा संग तलाक की खबरों पर सामने आया सुनीता अहूजा का बयान

गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहूजा की शादी में दिक्कतों को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है। रेडिट पर एक यूजर ने दावा किया था कि दोनों तलाक लेने वाले हैं, जिसके बाद से लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं। हालांकि गोविंदा के वकील ने इस बात की पुष्टि की थी कि दोनों के बीच कुछ महीनों पहले कुछ बातों को लेकर मनमुटाव हुआ था, जिसके बाद सुनीता ने तलाक की अर्जी भी लगाई थी, मगर अब सब ठीक है। अब एक इवेंट में सुनीता ने इस खबर पर रिएक्शन दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

19:20 (IST) 15 Apr 2025
Entertainment News Live: डायर ऑटम शो 2025 में सोनम कपूर का जलवा

सोनम कपूर ने क्योटो की शांत सांस्कृतिक राजधानी में आयोजित डायर ऑटम शो 2025 में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। एक खूबसूरत डायर प्री फॉल 2025 परिधान में सजी सोनम ने शान और स्टाइल बिखेरा। सोनम कपूर जापान में डायर ऑटम शो में भाग लेने वाली एकमात्र बॉलीवुड स्टार बन गई हैं।

19:03 (IST) 15 Apr 2025
Entertainment LIVE News: एयर इंडिया पर फूटा वीर दास का गुस्सा

एक्टर और कॉमेडियन वीर दास ने एयर इंडिया पर मिस मैनेजमेंट का आरोप लगाया है। दास ने मंगलवार को कहा कि एयर इंडिया ने उनकी पत्नी के लिए व्हीलचेयर अरेंज नहीं कराई जबकि उन्होंने पहले से ही इस सेवा के लिए बुकिंग कराई हुई थी। दास की पत्नी के पैर की हड्डी टूटी हुई है, मगर एयर इंडिया ने इस तरह की लापरवाही दिखाई, जिसके लिए वीर ने नाराजगी जाहिर की है।

18:13 (IST) 15 Apr 2025
Entertainment LIVE News: Saif Ali Khan Stabbing Case में आया नया मोड़

सैफ अली खान पर 16 जनवरी को उन्हीं के घर में चाकू से हमला हुआ था, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद उर्फ विजय दास को गिरफ्तार किया गया था। मौका-ए-वारदात से करीब 20 फिंगरप्रिंट्स मिले थे, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया था, अब तीन महीने बाद इस मामले में बड़ा ट्विस्ट आया है, उन फिंगरप्रिंट्स में से केवल 1 शरीफुल से मैच हुआ है, बाकी ने 19 फिंगरप्रिंट आरोपी से मेल नहीं खा रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

16:51 (IST) 15 Apr 2025
Entertainment News LIVE: ‘केसरी 2’ की रिलीज से पहले जलियांवाला बाग पहुंचे अक्षय कुमार- अनन्या पांडे

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म केसरी 2 का प्रमोशन जोरों पर है। यह फिल्म सी शंकरन नायर के जीवन पर आधारित है, जो एक वकील और राजनेता थे, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश राज को चुनौती दी थी। केसरी 2 की रिलीज से पहले स्वर्ण मंदिर जाने के बाद, अक्षय अपने सह-कलाकारों अनन्या पांडे और आर माधवन के साथ मंगलवार को जलियांवाला बाग गए। उनके साथ गायक सुखविंदर सिंह और बी प्राक भी थे।

14:17 (IST) 15 Apr 2025
Bollywood News LIVE: ममता सरकार को मिथुन चक्रवर्ती ने घेरा, वक्फ बिल पर भी बोले

बीजेपी नेता और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती एक बार फिर से अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने वक्फ बिल को गरीबों के हित में बताया। साथ ही इसका विरोध कर रही ममता सरकार को भी घेरा। उन्होंने कहा कि पोल खुलने के डर से दंगा करवाया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर।

13:19 (IST) 15 Apr 2025
Bollywood News LIVE: आसिम रियाज ने रुबीना दिलैक पर कसा तंज

आसिम रियाज अपने गरम मिजाज के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में हाल ही में उन्होंने रुबीना दिलैक को कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद वो लाइव शो में ही उन पर आगबबूला हो गईं। इस शो में भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन भी मौजूद थे। पढ़िए पूरी खबर।

12:21 (IST) 15 Apr 2025
Bollywood News LIVE: 45 के हिंदी टीजर लॉन्च के लिए मुंबई पहुंचे शिवा राजकुमार

एक्टर शिवा राजकुमार इन दिनों फिल्म '45' को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में अब फिल्म की टीम मुंबई पहुंची है। शिवा राजकुमार, डायरेक्टर अर्जुन जन्या और प्रोड्यूसर रमेश रेड्डी मुंबई फिल्म के हिंदी टीजर लॉन्च इवेंट के लिए पहुंचे हैं।

12:13 (IST) 15 Apr 2025
Bollywood News LIVE: TMKOC में होगी दिशा वकानी की वापसी?

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक बार फिर से शो में दयाबेन की वापसी को लेकर चर्चा में हैं। काफी समय से फैंस को दयाबेन के बिना ही शो को देखना पड़ रहा है। दिशा वकानी को गए हुए 5 साल हो चुके हैं और उनके लौटने की भी उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं। ऐसे में अब लग रहा है कि वो इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।

11:09 (IST) 15 Apr 2025
Bollywood News LIVE: सोहा अली खान के जन्म पर मायूस थे पिता टाइगर पटौदी

एक्ट्रेस सोहा अली खान ने पिता मंसूर अली खान उर्फ टाइगर पटौदी को लेकर खुलासा किया है कि उनके जन्म के दौरान वो काफी मायूस हो गए थे क्योंकि, उनको बेटा चाहिए था। सोहा के जन्म से उनका एक सपना अधूरा रह गया। इसके बारे में खुद एक्ट्रेस ने खुलासा किया है। पढ़िए पूरी खबर।

10:36 (IST) 15 Apr 2025
Bollywood News LIVE: पवन कल्याण के बेटे का हाल जानने उनके घर पहुंचे अल्लू अर्जुन

पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर हॉस्पिटल से घर आ चुके हैं। अब वो सही सलामत हैं। ऐसे में उनका हाल जानने के लिए 'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन, पवन कल्याण के घर पहुंचे।

10:05 (IST) 15 Apr 2025
Bollywood News LIVE: 52 साल की हुईं मंदिरा बेदी, कभी सरोज खान ने की थी सनी देओल से तुलना

मंदिरा बेदी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। उनके बर्थडे के मौके पर आपको उनके बारे में बता रहे हैं। वो आज 52 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 15 अप्रैल 1972 को कोलकाता में हुआ था। मंदिरा के पिता का नाम वीरेंद्र सिंह बेदी और मां का नाम गीता बेदी है। एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी से की थी और घर-घर में 'शांति' बनकर फेमस हुई थीं।

09:18 (IST) 15 Apr 2025
Bollywood News LIVE: जानिए सनी देओल की ‘जाट’ मंडे टेस्ट में फेल हुई या पास

सनी देओल की 'जाट' की कमाई की बात की जाए तो ये अपने मंडे टेस्ट में फेल होती नजर आई है। इसकी कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई है। जहां फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में रेंग रही है। वहीं, सोमवार को आई गिरावट बताती है कि आने वाले दिनों में इसका कलेक्शन और भी बेकार हो सकता है। इसकी रिलीज को पांच दिन हो गए हैं और ये घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। पढ़िए पूरी खबर।

09:17 (IST) 15 Apr 2025
Bollywood News LIVE: 100 करोड़ के पार अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’

थाला अजित कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया है, जिसके साथ ही ये मंडे टेस्ट में पास हो गई। ऐसे में चलिए बताते हैं फिल्म की कुल कमाई के बारे में।

08:56 (IST) 15 Apr 2025
Bollywood News LIVE: सलमान खान को धमकी देने वाला शख्स 26 साल का लड़का, पुलिस ने लिया हिरासत में

सलमान खान को एक बार फिर से बीते दिन ही जान से मारने की धमकी मिली। उनकी गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ऐसे में अब इस केस में 26 साल के एक लड़के को पुलिस ने बड़ोदरा से हिरासत में ले लिया गया है। पढ़िए पूरी खबर।

07:36 (IST) 15 Apr 2025
Bollywood News LIVE: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस संग रोमांस करेंगे अल्लू अर्जुन?

अल्लू अर्जुन इन दिनों एटली कुमार की फिल्म में काम करने को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच अब खबर सामने आ रही है कि वो इसमें बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। कोईमोई की इंस्टाग्राम पोस्ट की मानें तो चर्चा हो रही है कि एटली कुमार की अपकमिंग फिल्म A22 X A6 में अल्लू अर्जुन, श्रद्धा कपूर और दिशा पाटनी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ सकते हैं। मेकर्स ने दोनों एक्ट्रेस को अप्रोच किया है। वहीं, जान्हवी कपूर को लेकर कहा कि लगभग वो इस फिल्म के लिए फाइनल हो चुकी हैं। हालांकि, इसे लेकर अभी तक मेकर्स की ओर स कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।

07:36 (IST) 15 Apr 2025
Bollywood News LIVE: अक्षय कुमार ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद

‘केसरी 2’ की रिलीज के बीच पीएम मोदी ने सी शंकरन को याद किया। पीएम मोदी अंबेडकर जयंती के मौके पर हिसार में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में सी.शंकरन नायर को याद किया, जिसके लिए अक्षय कुमार ने पीएम को धन्यवाद भी कहा।

07:35 (IST) 15 Apr 2025
LIVE: दिव्यांका त्रिपाठी की बिगड़ी तबीयत

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट शेयर किया है। उनकी तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें डेंगू हुआ है। एक्ट्रेस ने थर्मामीटर की फोटो शेयर कर जानकारी दी है। थर्मामीटर में देख सकते हैं कि अभिनेत्री को 102 डिग्री बुखार है। इस खबर के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।