Bollywood News Highlights: नमस्कार आप जनसत्ता डॉट कॉम पढ़ रहे हैं। गीतकार और कवि गुलजार की अधिकृत जीवनी ‘गुलजार साब: हजार राहें मुड़ के देखीं’ के लॉन्च इवेंट में हेमा मालिनी मुख्य अतिथि बनकर पहुंचीं और पुस्तक लॉन्च की। जावेद अख्तर ने मंगलवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की और कहा कि कंगना रनौत द्वारा उनके खिलाफ दायर मानहानि शिकायत की कार्रवाई पर रोक लगाने की याचिका केवल देरी करने की एक रणनीति है। जावेद अख्तर ने उच्च न्यायालय से कंगना द्वारा दायर याचिका को खारिज करने का आग्रह किया है। इसके अलावा मशहूर शास्त्रीय संगीत गायक उस्ताद राशिद खान का मंगलवार को 55 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। इस खबर से देश में शोक की लहर है। देश की राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से लेकर दिग्गज हस्तियों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। प्रभास स्टारर ‘सालार’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ाया है। फिल्म ने रिलीज 19वें दिन यानी तीसरे मंगलवार को 2.15 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं शाहरुख खान की ‘डंकी’ ने रिलीज के तीसरे मंगलवार को 1.30 करोड़ का कलेक्शन किया है। मनोरंजन जगत की खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहिए।
नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें नीतू सोफे पर लेटी हैं और उनके बेटे रणबीर कपूर पैर दबाते दिख रहे हैं। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में नीतू ने लिखा है,"चंदा है तू मेरा सूरज है तूं। लेकिन इतना भी सीधा नहीं है तू।"
विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12th Fail हाल ही में डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम होनी शुरू हुई थी। फिल्म आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। मनोज शर्मा इस वक्त खूब सुर्खियों में हैं। शर्मा, बॉलीवुड के कई स्टार्स के साथ काम चुके हैं। क्योंकि वह मुंबई में एनुअल इवेंट उमंग का आयोजन करते थे। स्टार्स को करीब से जानने के बाद मनोज को समझ आया कि एक्टर्स कितने विनम्र और मेहनती होते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
मलयालम फिल्ममेकर वीनू का बुधवार को कोयंबतूर के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह पेट संबंधी बीमारी से परेशान थे।
Bigg Boss 17 में इस वक्त फैमिली वीक चल रहा है। अंकिता लोखंडे की सास और उनकी मां एक साथ शो में आए। अंकिता की सास ने अपनी बहू को खरी खोटी सुनाई। जिसके बाद वह अपनी मां के गले लगकर रोती नजर आईं।
'बिग बॉस 16' विनर एमसी स्टैन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह लड़कों के एक ग्रुप के साथ गाली गलौज करते नजर आ रहे हैं। लड़कों का वो ग्रुप स्टैन को परेशान करते दिख रहा है।
आमिर खान के दामाद नूपुर शिखरे को लेकर हर तरफ बात चल रही है। वह फिटनेस ट्रेनर हैं, जिन्होंने अपने ससुर आमिर खान को भी ट्रेनिंग दी है। लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि वह मिस यूनिवर्स उर्वशी रौतेला के भी ट्रेनर रह चुके हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
ऋतिक रोशन के 50वें बर्थडे पर उनके पापा राकेश रोशन और मॉम पिंकी रोशन ने बेटे के बर्थडे पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर उन्हें विश किया है।
हिंदू सेवा परिषद् ने जबलपुर के थाना ओमती में 8 जनवरी को फिल्म 'अन्नपूर्णी' को हिंदू विरोधी बताते हुए निर्माता-निर्देशक के साथ नयनतारा के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत
फाइटर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने ऋतिक के जन्मदिन पर पोस्ट साझा कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने नोट लिखकर अपने करियर के 10 वर्षों को याद किया।
आइरा खान और नूपुर शिखरे की संगीत सेरेमनी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मशहूर शास्त्रीय संगीत गायक उस्ताद राशिद खान का मंगलवार को 55 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। इस खबर के सामने आते ही देशभर में शोक की लहर दौड़ गई। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।
जावेद अख्तर ने मंगलवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की और कहा कि कंगना रनौत द्वारा उनके खिलाफ दायर मानहानि शिकायत की कार्रवाई पर रोक लगाने की याचिका केवल देरी करने की एक रणनीति है। जावेद अख्तर ने उच्च न्यायालय से कंगना द्वारा दायर याचिका को खारिज करने का आग्रह किया है।
गीतकार और कवि गुलजार की अधिकृत जीवनी 'गुलजार साब: हजार राहें मुड़ के देखीं' के लॉन्च इवेंट में हेमा मालिनी मुख्य अतिथि बनकर पहुंचीं और पुस्तक लॉन्च की।