Trending Bollywood Celebrity News Highlights: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। स्मिता वत्स शर्मा को सेंसर बोर्ड का नया सीईओ नियुक्त किया गया है। यह आदेश सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की मंजूरी से जारी किया गया है। वहीं हिंदी सिनेमा के जाने-माने कलाकार रहे सदाशिव अमरापुरकर के घर को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बुधवार को एक्टर के घर आग लग गई है। यह घटना अहमदानगर के सुमन अपार्टमेंट की है। बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी, जिसकी वजह से वहां मौजूद सारा सामान जलकर खाक हो गया। इसके अलावा दुनिया के सबसे पॉपुलर फुटबॉल क्लब्स में से एक FC बार्सिलोना के मैच में ‘एनिमल’ LED स्क्रीन्स पर नजर आई। ये पहली इंडियन फिल्म है जिसका प्रमोशन फुटबॉल के इस बड़े इंटरनेशनल इवेंट में होता नजर आया। वहीं बॉक्स ऑफिस पर ‘सैम बहादुर’ अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं। फिल्म ने रिलीज के 13वें दिन .15 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 63.30 करोड़ रुपये हो गया है। मनोरंजन की सारी बड़ी खबरों के लिए बने रहिए।
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्हें वैष्णों देवी स्पॉट किया गया था। ऐसे में अब वो शिरडी साईं बाबा मंदिर पहुंचे हैं। पढ़िए पूरी खबर…
क्रिसमस के मौके पर दो बड़े स्टार्स की फिल्में रिलीज होने वाली हैं। ये स्टार्स कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान और प्रभास हैं। शाहरुख ‘डंकी’ और प्रभास ‘सालार’ में दिखाई देने वाले हैं। दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। लोगों की निगाहें दोनों ही फिल्मों पर थमी हुई है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं इनकी एडवांस बुकिंग रिपोर्ट। पढ़िए पूरी खबर…
प्रीति जिंटा ने एक वीडियो शेयर कर अपने नाम को लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनका नाम प्रीतम सिंह जिंटा नहीं है। ये केवल बॉबी देओल का एक मजाक था। जब वो उन्हें प्रीतम सिंह जिंटा बुलाते थे। पढ़िए पूरी खबर…
हिंदी सिनेमा जगत के शोमैन राज कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो ने उन्हें याद किया है। सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर अपने दिवंगत पति अभिनेता दिलीप कुमार के साथ राज कपूर की कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए पुरानी यादें साझा की हैं। ये पोस्ट राज कपूर के जन्म तिथि के अलावा दिलीप कुमार संग उनकी दोस्ती के लिए श्रद्धांजलि भी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
जितेंद्र कुमार और श्रिया पिलगांवकर स्टारर ‘ड्राइ डे’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसे सौरभ शुक्ला के डायरेक्ट किया है।
राणा दग्गुबाती की अगली फिल्म ‘राक्षस राजा’ का फर्स्ट-लुक पोस्टर उनके 38वें जन्मदिन के अवसर पर जारी किया गया।
धर्मेंद्र ने राज कपूर के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है। इसमें दोनों किसी समारोह में साथ बैठे नजर आ रहे हैं और एक-दूसरे का हाथ थामे मुस्कुराते दिख रहे हैं।
प्रभास और श्रुति हासन स्टारर अपकमिंग मूवी ‘सालार’ का नया गाना आखिरकार रिलीज हो चुका है। गाने का नाम है, ‘सूरज ही चांहू बनके’। ये गाना दो दोस्तों की दोस्ती को बयां करता है।
‘कुंग फू पांडा 4’ का बेहतरीन ट्रेलर रिलीज हो गया है। एनिमेटेड फिल्म में जैक ब्लैक, पो की आवाज बन लौटे हैं।
टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने डिलीवरी से पहले अपने परिवार के साथ सेलिब्रेशन किया है। इसका वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
बॉक्स ऑफिस पर ‘सैम बहादुर’ अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं। फिल्म ने रिलीज के 13वें दिन .15 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 63.30 करोड़ रुपये हो गया है।
दुनिया के सबसे पॉपुलर फुटबॉल क्लब्स में से एक FC बार्सिलोना के मैच में ‘एनिमल’ LED स्क्रीन्स पर नजर आई। ये पहली इंडियन फिल्म है जिसका प्रमोशन फुटबॉल के इस बड़े इंटरनेशनल इवेंट में होता नजर आया।
Barcelona's night gets wild! The first-ever Indian film #ANIMAL lit up the LED OOH display casting its radiant glow over a live football match. ?
— Animal The Film (@AnimalTheFilm) December 13, 2023
Book your Tickets ?️https://t.co/kAvgndK34I#AnimalTakesOverTheNation #AnimalInCinemasNow #Animal #AnimalHuntBegins… pic.twitter.com/PWM60BXSDA
स्मिता वत्स शर्मा को सेंसर बोर्ड का नया सीईओ नियुक्त किया गया है। यह आदेश सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की मंजूरी से जारी किया गया है।
हिंदी सिनेमा के जाने-माने कलाकार रहे सदाशिव अमरापुरकर के घर को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बुधवार को एक्टर के घर आग लग गई है। यह घटना अहमदानगर के सुमन अपार्टमेंट की है। बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी, जिसकी वजह से वहां मौजूद सारा सामान जलकर खाक हो गया।