Trending Bollywood Celebrity News Highlights: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। स्मिता वत्स शर्मा को सेंसर बोर्ड का नया सीईओ नियुक्त किया गया है। यह आदेश सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की मंजूरी से जारी किया गया है। वहीं हिंदी सिनेमा के जाने-माने कलाकार रहे सदाशिव अमरापुरकर के घर को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बुधवार को एक्टर के घर आग लग गई है। यह घटना अहमदानगर के सुमन अपार्टमेंट की है। बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी, जिसकी वजह से वहां मौजूद सारा सामान जलकर खाक हो गया। इसके अलावा दुनिया के सबसे पॉपुलर फुटबॉल क्लब्स में से एक FC बार्सिलोना के मैच में ‘एनिमल’ LED स्क्रीन्स पर नजर आई। ये पहली इंडियन फिल्म है जिसका प्रमोशन फुटबॉल के इस बड़े इंटरनेशनल इवेंट में होता नजर आया। वहीं बॉक्स ऑफिस पर ‘सैम बहादुर’ अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं। फिल्म ने रिलीज के 13वें दिन .15 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 63.30 करोड़ रुपये हो गया है। मनोरंजन की सारी बड़ी खबरों के लिए बने रहिए।

Live Updates
19:45 (IST) 14 Dec 2023
वैष्णों देवी के बाद शिरडी साईं मंदिर पहुंचे शाहरुख खान

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों फिल्म 'डंकी' (Dunki) को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्हें वैष्णों देवी स्पॉट किया गया था। ऐसे में अब वो शिरडी साईं बाबा मंदिर पहुंचे हैं। पढ़िए पूरी खबर...

19:44 (IST) 14 Dec 2023
‘डंकी’ या ‘सालार’, बॉक्स ऑफिस पर कौन मारेगा बाजी?

क्रिसमस के मौके पर दो बड़े स्टार्स की फिल्में रिलीज होने वाली हैं। ये स्टार्स कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान और प्रभास हैं। शाहरुख 'डंकी' और प्रभास 'सालार' में दिखाई देने वाले हैं। दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। लोगों की निगाहें दोनों ही फिल्मों पर थमी हुई है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं इनकी एडवांस बुकिंग रिपोर्ट। पढ़िए पूरी खबर...

19:44 (IST) 14 Dec 2023
प्रीति जिंटा ने नाम को लेकर क्यों दी सफाई?

प्रीति जिंटा ने एक वीडियो शेयर कर अपने नाम को लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनका नाम प्रीतम सिंह जिंटा नहीं है। ये केवल बॉबी देओल का एक मजाक था। जब वो उन्हें प्रीतम सिंह जिंटा बुलाते थे। पढ़िए पूरी खबर...

16:44 (IST) 14 Dec 2023
राज कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर सायरा बानो ने शेयर की पुरानी यादें

हिंदी सिनेमा जगत के शोमैन राज कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो ने उन्हें याद किया है। सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर अपने दिवंगत पति अभिनेता दिलीप कुमार के साथ राज कपूर की कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए पुरानी यादें साझा की हैं। ये पोस्ट राज कपूर के जन्म तिथि के अलावा दिलीप कुमार संग उनकी दोस्ती के लिए श्रद्धांजलि भी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

13:24 (IST) 14 Dec 2023
जितेंद्र कुमार की फिल्म 'ड्राई डे' का ट्रेलर रिलीज

जितेंद्र कुमार और श्रिया पिलगांवकर स्टारर 'ड्राइ डे' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसे सौरभ शुक्ला के डायरेक्ट किया है।

https://youtu.be/LDX8S2oy9WY

12:33 (IST) 14 Dec 2023
राणा दग्गुबाती की 'राक्षस राजा' का पहला लुक जारी

राणा दग्गुबाती की अगली फिल्म 'राक्षस राजा' का फर्स्ट-लुक पोस्टर उनके 38वें जन्मदिन के अवसर पर जारी किया गया।

12:30 (IST) 14 Dec 2023
राज कपूर के जन्मदिन पर धर्मेंद्र ने साझा की पुरानी तस्वीर

धर्मेंद्र ने राज कपूर के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है। इसमें दोनों किसी समारोह में साथ बैठे नजर आ रहे हैं और एक-दूसरे का हाथ थामे मुस्कुराते दिख रहे हैं।

10:58 (IST) 14 Dec 2023
प्रभास की फिल्म 'सालार' का पहला गाना हुआ रिलीज

प्रभास और श्रुति हासन स्टारर अपकमिंग मूवी 'सालार' का नया गाना आखिरकार रिलीज हो चुका है। गाने का नाम है, 'सूरज ही चांहू बनके'। ये गाना दो दोस्तों की दोस्ती को बयां करता है।

https://youtu.be/BiVhDSVq43g

09:45 (IST) 14 Dec 2023
कुंग फू पांडा 4' का बेहतरीन ट्रेलर हुआ रिलीज

'कुंग फू पांडा 4' का बेहतरीन ट्रेलर रिलीज हो गया है। एनिमेटेड फिल्म में  जैक ब्लैक, पो की आवाज बन लौटे हैं।

08:33 (IST) 14 Dec 2023
रुबीना दिलैक ने डिलीवरी से पहले परिवार संग मनाया जश्न

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने डिलीवरी से पहले अपने परिवार के साथ सेलिब्रेशन किया है। इसका वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

08:30 (IST) 14 Dec 2023
सैम बहादुर ने 13वें दिन की कितनी कमाई

बॉक्स ऑफिस पर ‘सैम बहादुर’ अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं। फिल्म ने रिलीज के 13वें दिन .15 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 63.30 करोड़ रुपये हो गया है।

08:30 (IST) 14 Dec 2023
FC बार्सिलोना के मैच में स्क्रीन पर दिखी रणबीर की फिल्म

दुनिया के सबसे पॉपुलर फुटबॉल क्लब्स में से एक FC बार्सिलोना के मैच में 'एनिमल' LED स्क्रीन्स पर नजर आई। ये पहली इंडियन फिल्म है जिसका प्रमोशन फुटबॉल के इस बड़े इंटरनेशनल इवेंट में होता नजर आया।

08:28 (IST) 14 Dec 2023
स्मिता वत्स शर्मा बनीं सेंसर बोर्ड की नई सीईओ

स्मिता वत्स शर्मा को सेंसर बोर्ड का नया सीईओ नियुक्त किया गया है। यह आदेश सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की मंजूरी से जारी किया गया है।

08:28 (IST) 14 Dec 2023
मशहूर एक्टर सदाशिव अमरापुरकर के घर में लगी आग

हिंदी सिनेमा के जाने-माने कलाकार रहे सदाशिव अमरापुरकर के घर को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बुधवार को एक्टर के घर आग लग गई है। यह घटना अहमदानगर के सुमन अपार्टमेंट की है। बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी, जिसकी वजह से वहां मौजूद सारा सामान जलकर खाक हो गया।