Today’s Trending Bollywood News Updates: सुनील शेट्टी को लेकर खबर सामने आ रही है कि उन्होंने दामाद और क्रिकेटर केएल राहुल के साथ मिलकर 7 एकड़ जमीन खरीदी है, जिसकी कीमत 9.85 करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह जानकारी स्क्वायर यार्ड्स द्वारा इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन पर डॉक्यूमेंट्स की जांच में सामने आई है। बताया जा रहा है कि सुनील शेट्टी और केएल राहुल ने इस जमीन के लिए 68.96 लाख रुपए का स्टांप शुल्क और 30 हजार रुपए का रजिस्ट्रेशन शुल्क चुकाया है। यह जमीन मुंबई के ठाणे वेस्ट के ओवाले इलाके में स्थित है। शाहरुख खान की फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सागरिका घाटगे को लेकर गुड न्यूज सामने आई है कि वो मां बन गई हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर जहीर खान की बच्चे के साथ फोटो शेयर की गई है। इसमें बच्चे का चेहरा रिवील नहीं किया गया है। साथ ही पोस्ट में बेटे के नाम का भी खुलासा हुआ है। इसका नाम Fatehsinh Khan है।

इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) इन दिनों फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में इसे लेकर खबर सामने आ रही है कि फिल्म का प्रीमियर कश्मीर में रखा जाएगा। 38 साल बाद पहली बार हो रहा है कि कश्मीर में किसी फिल्म का प्रीमियर रखा गया है। मूवी की कहानी डिफेंस फोर्सेस की बहादुरी को समर्पित है। वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ की बीते दिन स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इसमें राजनीतिक गलियारों से भी सेलेब्स पहुंचे। सुषमा स्वराज की बेटी और दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता जैसे सेलेब्स पहुंचे थे। इस दौरान स्क्रीनिंग के बाद रेखा गुप्ता ने फिल्म को लेकर मीडिया से बात की और इसकी खूब तारीफ की। जलियांवाला बाद हत्याकांड पर आधारित फिल्म की कहानी को देख दिल्ली सीएम और बीजेपी नेता की आंखें भर आई।

Live Updates
22:31 (IST) 16 Apr 2025
Entertainment LIVE News: फिल्मफेयर मैगजीन के कवर पेज पर इब्राहिम अली खान

इब्राहिम अली खान भले ही 'नादानियां' फिल्म में एक्टिंग को अपना दीवाना बनाने में सफल ना रहे हों, लेकिन उनके लुक्स से कई लोगों इंप्रेस हो चुके हैं। ये ही कारण है कि अब वो फिल्मफेयर मैगजीन के कवर पेज पर नजर आ रहे हैं।

21:15 (IST) 16 Apr 2025
Entertainment LIVE News: Ozempic से वजन घटाने की चर्चा के बीच जूनियर NTR ने भी किया वेट लॉस

पिछले कुछ महीनों में कई सेलेब्स जैसे राम कपूर, करण जौहर, बादशाह, कपिल शर्मा ने अपने वेट लॉस से सबको हैरान कर दिया है। इसे लेकर एक नई बहस भी छिड़ गई है, जो ये है कि अब हॉलीवुड सेलेब्स की तरह इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी वजन घटाने के लिए Ozempic और Mounjaro जैसी चीजों का सराहा लिया जा रहा है। इसी बीच साउथ स्टार जूनियर NTR का कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है। जी हां! RRR एक्टर ने अपना काफी वजन कम कर लिया है। जिसके बाद उन्हें लेकर भी कहा जा रहा है कि उन्होंने भी Ozepic के इस्तेमाल से तेजी से वजन कम किया है।

20:42 (IST) 16 Apr 2025
Entertainment LIVE News: नेहा कक्कड़ ने बनवाया टोनी कक्कड़ के लिए खास टैटू

हाल ही में सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि उन्होंने अपने भाई बहन नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ से रिश्ता तोड़ दिया है। इस पर उनके भाई बहन ने कोई रिएक्शन नहीं दिया, लेकिन अब नेहा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने भाई को अपनी तरक्की का कारण बता रही हैं और उन्होंने भाई के लिए खास टैटू भी बनवाया है।

18:46 (IST) 16 Apr 2025
Entertainment LIVE News: 'बिग बॉस 19' और 'खतरों के खिलाड़ी 15' पर लेटेस्ट अपडेट

टीवी के दो बड़े रियलिटी शोज ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘बिग बॉस’ के नए सीजन को लेकर खबर आ रही थी कि ये दोनों शोज इस बार फैंस नहीं देख पाएंगे। बताया जा रहा है कि शो के प्रोड्यूसर बानीजय एशिया ( Banijay Asia) ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। इसके साथ ही ‘बिग बॉस’ को लेकर भी ये ही खबर सामने आई कि इसका 19वां सीजन कैंसिल हो गया है। मगर अब रिपोर्ट्स कुछ और ही कह रही हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

17:36 (IST) 16 Apr 2025
Entertainment LIVE News: उर्वशी रौतेला ने बताया लोग करते हैं उनकी पूजा

उर्वशी रौतेला आए दिन अपने किसी न किसी बयान को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब उन्होंने कहा है कि उनके नाम पर मंदिर है और लोग वहां पूजा करते हैं। उनका कहना है कि फैंस अब चाहते हैं उनका मंदिर साउथ में भी बने।

17:30 (IST) 16 Apr 2025
Entertainment LIVE News: एडवांस बुकिंग खुलते ही धड़ाधड़ बिके Kesari Chapter 2 के टिकट

अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ की रिलीज के लिए बस दो दिन बचे हैं, लेकिन इसका इंतजार बेसब्री से हो रहा है। करण त्यागी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की अभी से तारीफ हो रही है, फिल्म के टीजर और ट्रेलर के बाद से ही इसकी हाइप बहुत ज्यादा बढ़ गई है। अब जब इसकी एडवांस बुकिंग खोली गई तो इसके टिकट धड़ाधड़ बिक गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

15:09 (IST) 16 Apr 2025
LIVE: रणवीर सिंह की 'डॉन 3' में शरवरी वाघ की एंट्री

बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी वाघ को लेकर खबर सामने आ रही है कि रणवीर सिंह की 'डॉन 3' में उनकी एंट्री हो गई है। ई-टाइम्स की इंस्टाग्राम पोस्ट की मानें तो पहले कियारा आडवाणी में नजर आने वाली थीं लेकिन, प्रेग्नेंसी के चलते उन्हें ये फिल छोड़नी पड़ी। इसके बाद अब शरवरी वाघ की एंट्री की चर्चा हो रही है।

15:00 (IST) 16 Apr 2025
LIVE: साउथ एक्ट्रेस ने लगाया को-एक्टर पर गंभीर आरोप

मलयालम सिनेमा की एक्ट्रेस विंसी अलोशियस (Vincy Aloshious) ने खुलासा करते हुए को-एक्टर पर बदतमीजी का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि सेट पर उनके साथ एक्टर ने ड्रग्स के नशे में खराब हरकत की है। पढ़िए पूरी खबर।

14:21 (IST) 16 Apr 2025
LIVE: अनन्या पांडे बनीं इस विदेशी ब्रांड की पहली इंडियन वुमेन एंबेसडर

बॉलीवुड स्टार अनन्या पांडे ने इतिहास रच दिया है। उनको 16 अप्रैल, 2025 को फ्रेंच लग्जरी ब्रैंड CHANEL का भारत से अपना पहला ब्रैंड एंबेसडर बनाया गया है। इस ब्रैंड के अलावा एक्ट्रेस स्वारोवस्की, जिमी चू, लैक्मे, बीट्स और टाइमेक्स जैसे लेबल की ब्रांड एंबेसडर भी हैं।

14:19 (IST) 16 Apr 2025
LIVE: लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित होंगे ये सेलेब्स

24 अप्रैल की शाम को मुंबई के विले पार्ले (ई) में दीनानाथ मंगेशकर नाट्यगृह में महान गुरु दीनानाथ मंगेशकर का 83वां स्मृति दिवस को  सम्मान, कृतज्ञता और भव्यता के साथ मनाया जाएगा। ऐसे में सम्मान समारोह में लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, सुनील शेट्टी, सचिन पिलगांवकर, सोनाली कुलकर्णी और डॉ. एन. राजम के साथ अन्य सेलेब्स को सम्मानित किया जाएगा।

13:01 (IST) 16 Apr 2025
LIVE: महेश भट्ट की 'हॉन्टेड 3डी' की रिलीज का ऐलान

फिल्ममेकर महेश भट्ट, आनंद पंडित और विक्रम भट्ट की हॉरर ड्रामा फिल्म 'हॉन्टेड 3डी' की रिलीज का ऐलान कर दिया गया है। तरण आदर्श ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक टीजर शेयर किया है। इसे साझा करने के साथ ही जानकारी शेयर की है कि फिल्म को 26 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में महाअक्षय चक्रवर्ती और चेतना पांडे लीड रोल में हैं।

12:33 (IST) 16 Apr 2025
LIVE: सनी देओल की ‘जाट’ के इस सीन पर मचा हंगामा

सनी देओल की फिल्म 'जाट' विवादों में फंसती दिख रही है। फिल्म के एक सीन को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है और ईसाई समुदाय के लोग इस पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। कम्युनिटी की ओर से दो दिनों का अल्टीमेटम भी दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर।

11:34 (IST) 16 Apr 2025
LIVE: मां बनीं 'चक दे इंडिया' फेम सागरिका घाटगे, दिया बेटे को जन्म

शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सागरिका घाटगे को लेकर गुड न्यूज सामने आई है कि वो मां बन गई हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर जहीर खान की बच्चे के साथ फोटो शेयर की गई है। इसमें बच्चे का चेहरा रिवील नहीं किया गया है। साथ ही पोस्ट में बेटे के नाम का भी खुलासा हुआ है। इसका नाम Fatehsinh Khan है।

10:34 (IST) 16 Apr 2025
LIVE: रणदीप हुड्डा ने परिवार के खिलाफ जाकर दूसरी जाति में लिन लैशराम से की थी शादी

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने 46 साल की उम्र में मणिपुर रीति-रिवाज से शादी की थी। उन्होंने 2023 में लिन लैशराम के साथ फेरे लिए। ऐसे में अब एक्टर ने बताया कि उन्होंने दूसरी जाति में शादी परिवारवालों के खिलाफ जाकर की थी। पढ़िए पूरी खबर।

10:32 (IST) 16 Apr 2025
LIVE: दामाद केएल राहुल संग सुनील शेट्टी ने खरीदी 7 एकड़ जमीन

सुनील शेट्टी को लेकर खबर सामने आ रही है कि उन्होंने दामाद और क्रिकेटर केएल राहुल के साथ मिलकर 7 एकड़ जमीन खरीदी है, जिसकी कीमत 9.85 करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह जानकारी स्क्वायर यार्ड्स द्वारा इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन पर डॉक्यूमेंट्स की जांच में सामने आई है। बताया जा रहा है कि सुनील शेट्टी और केएल राहुल ने इस जमीन के लिए 68.96 लाख रुपए का स्टांप शुल्क और 30 हजार रुपए का रजिस्ट्रेशन शुल्क चुकाया है। यह जमीन मुंबई के ठाणे वेस्ट के ओवाले इलाके में स्थित है।

09:28 (IST) 16 Apr 2025
LIVE: पलक तिवारी संग रिश्ते पर बोले इब्राहिम अली खान

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। वो पलक तिवारी को डेट करने को लेकर सुर्खियों में हैं। ऐसे में अब उन्होंने इस पर चुप्पी तोड़ी और अपने रिश्ते की सच्चाई बताते हुए कहा कि वो दोनों अच्छे दोस्त हैं। साथ ही पलक की तारीफ करते हुए इब्राहिम ने कहा कि वो बहुत स्वीट हैं।

09:24 (IST) 16 Apr 2025
LIVE: सनी देओल की ‘जाट’ ने 6वें दिन लगाई हाफ सेंचुरी

सनी देओल और रणदीप हुड्डा की एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'जाट' को 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया और ये 6 दिन में बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी लगाने में सफल रही है। पढ़िए पूरी खबर।

08:38 (IST) 16 Apr 2025
LIVE: मिनटों में बिकी 'केसरी चैप्टर 2' की स्क्रीनिंग के टिकट्स

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' को 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। बीते दिन ही फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें अभिनेता से नेता तक पहुंचे थे। वहीं, फैंस के लिए भी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसके लिए मिनटों में धड़ल्ले से टिकट्स बिक गए।

07:14 (IST) 16 Apr 2025
LIVE: 'केसरी 2' के सपोर्ट में गुरदास मान, कहा- 'डायर जैसा जुल्म करने वाला कोई हो ही नहीं सकता'

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' के प्रमोशन के दौरान पंजाबी सिंगर गुरदास मान ने इसकी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'जनरल डायर जैसा जुल्म करने वाला कोई हो ही नही सकता।' साथ ही उन्होंने फिल्म के एक-एक सीन की तारीफ भी की। वहीं, अक्षय के लिए कहा कि उनके अलावा कोई सी शंकरन नायर का रोल निभा ही नहीं सकता है।

07:06 (IST) 16 Apr 2025
LIVE: ‘केसरी 2’ देख भर आई सीएम रेखा गुप्ता की आंखें

अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ की बीते दिन स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इसमें राजनीतिक गलियारों से भी सेलेब्स पहुंचे। सुषमा स्वराज की बेटी और दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता जैसे सेलेब्स पहुंचे थे। इस दौरान स्क्रीनिंग के बाद रेखा गुप्ता ने फिल्म को लेकर मीडिया से बात की और इसकी खूब तारीफ की। जलियांवाला बाद हत्याकांड पर आधारित फिल्म की कहानी को देख दिल्ली सीएम और बीजेपी नेता की आंखें भर आई।

07:06 (IST) 16 Apr 2025
LIVE: 38 साल बाद कश्मीर में होगा ‘ग्राउंड जीरो’ प्रीमियर

इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) इन दिनों फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में इसे लेकर खबर सामने आ रही है कि फिल्म का प्रीमियर कश्मीर में रखा जाएगा। 38 साल बाद पहली बार हो रहा है कि कश्मीर में किसी फिल्म का प्रीमियर रखा गया है। मूवी की कहानी डिफेंस फोर्सेस की बहादुरी को समर्पित है।