Bollywood News Highlights: नमस्कार आप जनसत्ता डॉट कॉम पढ़ रहे हैं। 22 जनवरी का दिन इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा। इसी दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं। इसी दिन राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। इस अवसर पर देश के तमाम दिग्गज नेता से लेकर सेलेब्स तक को आमंत्रित किया जा रहा है। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा और धनुष का नाम भी जुड़ गया है। एक्टर्स को राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता दिया गया है। जिसकी तस्वीर दोनों ही अभिनेताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसके अलावा कंगना रनौत और गीतकार जावेद अख्तर के बीच तीन साल पुराने मानहानि के मामले को लेकर जंग छिड़ी हुई है। साल 2020 में जावेद अख्तर ने कंगना रनौत पर मानहानि का मुकदमा दायर किया था। जिसके बाद लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक अब कंगना ने इस दायर मुकदमे पर रोक लगाने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील की है और इस मामले की जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस मंजूषा देशपांडे की अदालत में आज सुनवाई होनी है। वहीं रकुल प्रीत सिंह के जल्द ही बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी संग शादी करने के रूमर्स हैं। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक कपल की शादी काफी इंटीमेट होगी और ये अपनी शादी में नो फोन पॉलिसी चुन सकते हैं। शाहरुख खान की ‘डंकी’ की कमाई की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ती जा रही है। फिल्म ने रिलीज के 19वें दिन महज 1.60 करोड़ का कलेक्शन किया है। मनोरंजन जगत की खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहिए।
‘बिग बॉस 17’ में इस वक्त कंटेस्टेंट्स के परिवार के लोग उनसे मिलने आ रहे हैं। विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की मां के बाद अब अरुण माशेट्टी की पत्नी और बेटी ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी पत्नी ने घर में आकर उन्हें अपने मिसकैरेज की खबर दी, जिससे वह पूरी तरह टूट गए। यहां पढ़ें पूरी खबर
संगीत के सम्राट उस्ताद राशिद खान का 55 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनकी हालत गंभीर थी और वह वेंटिलेटर पर थे। उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। कुछ देर पहले उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक राशिद खान प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे।
जैकी श्रॉफ को अयोध्या के राम मंदिर उद्घाटन का न्योता मिला है। इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने पैपराजी की क्लास लगाई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
रूपाली गांगुली और उनके को-एक्टर आशीष मेहरोत्रा ने अपनी उज्जैन यात्रा की एक झलक देते हुए एक छोटी क्लिप शेयर की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गायक हरिहरन के राम भजन 'सबने तुम्हें पुकारा श्रीराम जी' की तारीफ की है।
एनिमल के मेकर्स ने दर्शकों को एक शानदार तोहफा दिया है। उन्होंने फिल्म की टिकट की दर घटा दी है। इस बात एलान फिल्म के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से किया गया है।
आइरा और नूपुर ने अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के लिए एक मजेदार पायजामा पार्टी की मेजबानी की, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
विवेक अग्निहोत्री ने समुद्र किनारे की कुछ फोटोज शेयर की हैं और लिखा है कि भारत बहुत सुंदर है।
रणवीर सिंह ने लक्षद्वीप के सपोर्ट में एक पोस्ट किया था। लेकिन मालदीव की फोटो लगा दी थी, जिसके लिए एक्टर को खूब ट्रोल किया जा रहा है।
रकुल प्रीत सिंह के जल्द ही बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी संग शादी करने के रूमर्स हैं। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक कपल की शादी काफी इंटीमेट होगी और ये अपनी शादी में नो फोन पॉलिसी चुन सकते हैं।
फरहान की मां और दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर साझा की हैं। एक्टर के बथेर्ड सेलिब्रेशन में अख्तर परिवार के उनकी पत्नी शिबानी की बहन, वीजे अनुषा दांडेकर के अलावा कई खास दोस्त भी शामिल हुए।
कंगना रनौत और गीतकार जावेद अख्तर के बीच तीन साल पुराने मानहानि के मामले को लेकर जंग छिड़ी हुई है। साल 2020 में जावेद अख्तर ने कंगना रनौत पर मानहानि का मुकदमा दायर किया था। जिसके बाद लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक अब कंगना ने इस दायर मुकदमे पर रोक लगाने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील की है और इस मामले की जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस मंजूषा देशपांडे की अदालत में आज सुनवाई होनी है।
कंगना रनोट अनुपम खेर सोनू निगम आलिया भट्ट रणबीर कपूर के बाद अब बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा को भी राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता मिल गया है।