Today’s Trending Bollywood News Updates: संजय लीला भंसाली को लेकर चर्चा थी कि वो ‘राउडी राठौर’ का सीक्वल लेकर आ रहे हैं। सोर्स के हवाले से बताया गया कि फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और इसकी स्टारकास्ट फाइनल नहीं हुई है। कहा जा रहा था कि अक्षय कुमार की इसमें वापसी हो सकती है। हालांकि, अब इस खबर की सच्चाई भी सामने आ गई है। ‘राउडी राठौर 2’ की खबर झूठी है। संजय लीला भंसाली की टीम की ओर से इसे कंफर्म किया गया है। आपको बता दें कि फिल्म का पहला पार्ट 2012 में आया था और ये हिट रही थी। इसके साथ ही टेलीचक्कर की मानें तो कंगना रनौत ‘बिग बॉस 18’ के घर में गईं और इस दौरान उन्होंने शो के टॉप 4 कंटेस्टेंट्स के बारे में भी बताए। इस दौरान उन्होंने इस लिस्ट में करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना, ईशा सिंह और चुम दरांग के नाम बताए। वहीं, बिग बॉस 18 में काफी कुछ देखने को मिल रहा है। हाल के एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसने घरवालों को सोचने पर मजबूर कर दिया। 7 लोग नॉमिनेट हुए और 3 सदस्य सीधे 14वें हफ्ते में पहुंच गए हैं।

Live Updates
14:50 (IST) 31 Dec 2024
Bollywood News LIVE: 2024 के बॉलीवुड के टॉप विलेन

इस साल 2024 के बॉलीवुड के उन स्टार्स के बारे में बता रहे हैं, जो विलेन बनकर स्क्रीन पर खूब छाए रहे। इस साल 90s के एक्टर्स का बोलबाला ज्यादा देखने के लिए मिला है। देखिए लिस्ट...

13:05 (IST) 31 Dec 2024
Bollywood News LIVE: राजन शाही पर भड़के शहजादा धामी

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान का रोल प्ले करने वाले शहजादा धामी ने राजन शाही के बयान पर गुस्सा निकाला है। उन्होंने रिएक्शन दिया है। दरअसल, काफी चर्चा रही कि शाही ने शहजादा धामी को शो से बाहर कर दिया गया था। इस पर काफी विवाद भी रहा। ऐसे में अब अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने बिना नाम लिए एक पोस्ट शेयर की। इसमें लिखा, 'अरे कोई इसे डॉक्टर के पास लेकर जाओ।'

12:59 (IST) 31 Dec 2024
Bollywood News LIVE: हनी सिंह के साथ 'शीशे वाली चुन्नी' में नजर आएंगी शहनाज गिल

हनी सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वो शहनाज गिल के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने जानकारी शेयर की है कि वो एक्ट्रेस के साथ पब्लिक डिमांड पर एक म्यूजिक वीडियो 'शीशे वाली चुन्नी' कर रहे हैं। इस गाने के जरिए दोनों की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर नजर आने वाली है।

12:11 (IST) 31 Dec 2024
Bollywood News LIVE: मलाइका अरोड़ा बोलीं- '2024 मेरे लिए मुश्किल भरा रहा'

मलाइका अरोड़ा अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने इस साल 2024 को लेकर कहा, 'मैं इस साल से नफरत तो नहीं करती लेकिन, ये मेरे लिए काफी मुश्किलों भरा रहा। ये चैलेंजिंग और सीख से भरा रहा। तुमने मुझे सिखाया कि लाइफ पलक झपकते ही बदल सकती है और खुद पर भरोसा करना सिखाया। तुमने मुझे बताया कि मेरे लिए मेरी हेल्थ, वेल्थ, फिजिकल, इमोशनल और मेंटल बहुत मायने रखती है। यह वही चीजें हैं, जो अभी तक नहीं समझ सकती लेकिन, मैं इसमें विश्वास करती हूं। जो कुछ भी हुआ मैं इसके पीछे की वजह के बारे में समझूंगी।'

12:06 (IST) 31 Dec 2024
Bollywood News LIVE: फैमिली के साथ न्यू ईयर वेकेशन इन्जॉय कर रहीं शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की वेकेशन से तस्वीरें सामने आई हैं। एक्ट्रेस फैमिली के साथ न्यू ईयर 2025 सेलिब्रेशन के लिए वेकेशन पर गई हैं। सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में शिल्पा को अपने बच्चों के साथ वेकेशन इन्जॉय करते देखा जा सकता है।

10:12 (IST) 31 Dec 2024
Bollywood News LIVE: 'बेबी जॉन' ने 6 दिन में कमाए 30 करोड़

वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' को क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया गया। एक्शन से भरपूर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी निकली। सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट की मानें फिल्म ने रिलीज के छठे दिन 1.85 करोड़ का कलेक्शन किया है, जो कि बाकी दिनों के तुलना में बहुत कमाई है। 'बेबी जॉन' ने पहले दिन 11.25 करोड़, दूसरे दिन 4.75 करोड़, तीसरे दिन 3.65 करोड़, चौथे दिन 4.25 करोड़ और पांचवें दिन 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया था। ऐसे में छठे दिन यानी कि सोमवार की कमाई के बाद फिल्म की टोटल कमाई 30.50 करोड़ हो गई है। जबकि इसका बजट 160 करोड़ है।

10:08 (IST) 31 Dec 2024
Bollywood News LIVE: सुनील पाल ने बताया कैसे थे किडनैपर्स के साथ वो 22 घंटे

कॉमेडियन सुनील पाल ने अपनी किडनैपिंग को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि किडनैपर्स के बीच उनके 22 घंटे कैसे बीते हैं। इसे उन्होंने नरक जैसा बताया है। पढ़िए पूरी खबर...

09:24 (IST) 31 Dec 2024
Bollywood News LIVE: कंगना ने बताए 'बिग बॉस 18' के टॉप 4 कंटेस्टेंट

टेलीचक्कर की मानें तो कंगना रनौत 'बिग बॉस 18' के घर में गईं और इस दौरान उन्होंने शो के टॉप 4 कंटेस्टेंट्स के बारे में भी बताए। इस दौरान उन्होंने इस लिस्ट में करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना, ईशा सिंह और चुम दरांग के नाम बताए।

09:18 (IST) 31 Dec 2024
Bollywood News LIVE: सलमान खान संग शादी की खबरों पर संगीता बिजलानी ने तोड़ी चुप्पी

90 के दशक की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस संगीता बिजलानी और सलमान खान के अफेयर के बारे में तो हर कोई जानता है। लेकिन, सालों के बाद अभिनेत्री ने अपने अफेयर और शादी को लेकर चुप्पी तोड़ी है। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा। पढ़िए पूरी खबर...

08:20 (IST) 31 Dec 2024
Bollywood News LIVE: फतेह के प्रमोशन के लिए वाघा बॉर्डर पहंचे सोनू सूद

बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के स्टार सोनू सूद इन दिनों फिल्म 'फतेह' को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में एक्टर इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं और इसी बीच वो वाघा बॉर्डर भारतीय सैनिकों के बीच पहुंचे।

08:12 (IST) 31 Dec 2024
Bollywood News LIVE: ‘बिग बॉस 18’ में 7 घरवाले हुए नॉमिनेट तो 3 सदस्य सीधे पहुंचे 14वें हफ्ते में

बिग बॉस 18 में काफी कुछ देखने को मिल रहा है। हाल के एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसने घरवालों को सोचने पर मजबूर कर दिया। 7 लोग नॉमिनेट हुए और 3 सदस्य सीधे 14वें हफ्ते में पहुंच गए हैं।

08:12 (IST) 31 Dec 2024
Bollywood News LIVE: झूठी है 'राउडी राठौर' के सीक्वल की खबर

संजय लीला भंसाली को लेकर चर्चा थी कि वो ‘राउडी राठौर’ का सीक्वल लेकर आ रहे हैं। सोर्स के हवाले से बताया गया कि फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और इसकी स्टारकास्ट फाइनल नहीं हुई है। कहा जा रहा था कि अक्षय कुमार की इसमें वापसी हो सकती है। हालांकि, अब इस खबर की सच्चाई भी सामने आ गई है। ‘राउडी राठौर 2’ की खबर झूठी है। संजय लीला भंसाली की टीम की ओर से इसे कंफर्म किया गया है।