Today’s Trending Bollywood News Updates: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बाद पहली बार नए साल का जश्न मना रहे हैं। ऐसे में अंबानी परिवार 2025 नए साल का जश्न मनाने के लिए जामनगर पहुंच रहा है। इसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं। ऐसे में इस सेलिब्रेशन में बॉलीवुड सेलेब्स भी जामनगर पहुंच रहे हैं, जिसमें शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान और बच्चों के साथ जामनगर पहुंचे। वहीं, सलमान खान भी यहां पहुंचने वाले हैं। हाल ही में वनतारा में नीता-मुकेश अंबानी ने भाईजान का बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इसके साथ ही ‘बिग बॉस 18’ में एक बार फिर से विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिल रही है। दोनों एक बार फिर से आमने-सामने आ गए हैं। बीते वीकेंड का वार एपिसोड में दोनों के बीच जुबानी जंग देखने के लिए मिली। शो से दोनों का एक प्रोमो भी सामने आया है। इसके साथ ही अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने 25वें दिन छप्परफाड़ कमाई की है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो रविवार को फिल्म ने 16 करोड़ की बंपर कमाई की है। वहीं, हिंदी में फिल्म ने 12.75 करोड़ का बिजनेस किया है। ऐसे में इसका टोटल इंडिया कलेक्शन 1157.35 करोड़ हो चुका है और हिंदी में मूवी ने कुल 753.9 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

Live Updates
19:55 (IST) 30 Dec 2024
‘द साबरमती रिपोर्ट’ इस दिन होगी ओटीटी पर रिलीज

विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ आने वाली 10 जनवरी, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होने वाली है। इसे लोगों ने काफी पसंद किया था।

19:54 (IST) 30 Dec 2024
सारा ने इस कंटेस्टेंट को बताया विनर

सारा अरफीन खान इस हफ्ते ‘बिग बॉस 18’ से बाहर हो गई हैं और शो से बाहर होने के बाद उन्होंने रजत दलाल को रियलिटी शो का विनर बताया है। साथ ही करणवीर को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

19:52 (IST) 30 Dec 2024
कॉफी में घी डालकर पीती हैं रकुल प्रीत सिंह

बॉलीवुड सेलेब्स खुद को फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। वह योग के साथ-साथ जिम, डाइट जैसी कई चीजों को अपने लाइफस्टाइल में ऐड करते हैं और अपनी बॉडी का ध्यान रखते हैं। ऐसे में कई बार आम लोग भी यह जानने के लिए बेताब रहते हैं कि बी-टाउन स्टार्स खाने में क्या खाते हैं। पूरी खबर यहां पर पढ़ें

19:51 (IST) 30 Dec 2024
जनवरी के पहले हफ्ते में ओटीटी पर मचेगा बवाल

फिल्म और सीरीज लवर्स के लिए आने वाला साल भी किसी खजाने से कम नहीं होगा। अब चलिए जानते हैं नए साल के पहले हफ्ते में कौन सी फिल्में-सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार हैं, जिन्हें आप घर बैठे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आसानी से देख सकते हैं। पूरी खबर यहां पर पढ़ें

19:50 (IST) 30 Dec 2024
रूपाली गांगुली ने तोड़ी चुप्पी

अलीशा परवीन को हाल ही में ‘अनुपमा’ से रिप्लेस किया गया। ये सुनने के बाद लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया कि अलीशा भी रूपाली की वजह से शो से बाहर हुई हैं। अब इस पर ‘अनुपमा’ ने खुद बात की है और जवाब दिया है। पूरी खबर यहां पर पढ़ें

17:05 (IST) 30 Dec 2024
‘कल्कि 2’ में महेश बाबू निभाएंगे कृष्ण की भूमिका

हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नाग अश्विन ने महेश बाबू कृष्ण का किरदार निभाएंगे या नहीं इस पर बात की। डायरेक्टर ने कहा कि मैं ‘कल्कि’ ब्रह्मांड में भगवान कृष्ण का चेहरा नहीं दिखाना चाहता था, लेकिन अगर कोई पूर्ण लंबाई वाली भूमिका है, तो मुझे लगता है कि महेश बाबू उपयुक्त होंगे। मुझे फिल्म खलेजा में महेश बाबू का किरदार वाकई बहुत पसंद आया। सिचुएशन बहुत खूबसूरत है। अगर हम उन्हें कृष्ण की भूमिका में भी देखें, तो मुझे यकीन है कि वह इसे बखूबी निभाएंगे।

17:01 (IST) 30 Dec 2024
अविनाश ने की करण-विवियन की लड़ाई पर बात

‘बिग बॉस 18’ का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना अपनी लड़ाई को लेकर बात करते हैं। वहीं, दूसरी तरफ ईशा-अविनाश उन दोनों के ऊपर बात करते हैं। ईशा कहती हैं ये दोनों गले मिलकर निकलेंगे यहां से। इसके बाद अविनाश कहते हैं हां है तो वही दोस्ती-यारी। लड़ाइयां बेकार की हो रही थी। लड़ाइयां सिर्फ शोबाजी वाली थीं। कुछ रियल लेकर आओ यार, फिर ईशा कहती हैं सब रियल ही हैं। अविनाश कहते हैं इनकी लड़ाई शो बाजी वाली है।

15:24 (IST) 30 Dec 2024
Bollywood News LIVE: ‘तौबा-तौबा’ गाने पर थिरकीं आशा भोसले

सिनेमा जगत की दिग्गज गायिका आशा भोसले ने 91 साल की हैं। ऐसे में अब वो अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वो कमाल की परफॉर्मेंस देते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो में वह करण औजला के हिट सॉन्ग ‘तौबा तौबा’ पर बेहतरीन डांस मूव्स दिखा रही हैं।

15:20 (IST) 30 Dec 2024
Bollywood News LIVE: नए साल में आ रहा हर फेवरेट फिल्मों का सीक्वल

आने वाले साल 2025 में बॉलीवुड की कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसमें एक्शन से लेकर रोमांस और थ्रिलर भरपूर देखने के लिए मिलने वाला है। ऐसे में 2025 में सीक्वल की भरमार होने वाली है। देखिए लिस्ट…

14:08 (IST) 30 Dec 2024
‘चायपत्ती’ फेम सुधांशु राय और पुनीत शर्मा की नई फिल्म ‘बैदा’ का पोस्टर जारी

‘चायपत्ती’ और ‘चिंता मणि’ जैसी फिल्में देने वाले सुधांशु राय और पुनीत शर्मा नई फिल्म ‘बैदा’ लाए हैं। ‘बैदा’ एक साई-फाई सुपरनेचुरल थ्रिलर है, जिसमें सौरभ राज जैन और हितेन तेजवानी नजर आएंगे। ऐसे में फिल्म के नाम का ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया है और इसका फर्स्ट लुक पोस्टर भी शेयर किया गया है।

13:40 (IST) 30 Dec 2024
Bollywood News LIVE: कंगना रनौत ने हिमाचल की महिलाओं की एक्ट्रेसेस से की तुलना

कंगना रनौत इन दिनों हिमाचल प्रदेश में हैं। ऐसे में अब उन्होंने राज्य की महिलाओं की तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और प्रीति जिंटा से कर दी, जिसके बाद वो चर्चा में आ गई हैं। यहां पढ़िए पूरी खबर…

12:56 (IST) 30 Dec 2024
Bollywood News LIVE: ‘मुस्कुराने की वजह तुम हो’ फेम एक्ट्रेस ने की बॉयफ्रेंड से शादी

टीवी सीरियल ‘मुस्कुराने की वजह तुम हो’ फेम एक्ट्रेस तन्वी मल्हार ने शादी कर ली है। उन्होंने बॉयफ्रेंड प्रथम मेहता के साथ सात फेरे ले लिए हैं। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसके बाद एक्ट्रेस चर्चा में आ गई हैं।

12:37 (IST) 30 Dec 2024
Bollywood News LIVE: करीना कपूर ने शेयर की वेकेशन फोटोज

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर न्यू ईयर 2025 के वेलकम के लिए परिवार को साथ वेकेशन के लिए निकल गई हैं। ऐसे में अब उन्होंने वेकेशन से फोटोज भी शेयर की है, जिसमें उन्हें दोनों बेटों तैमूर और जेह के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है।

10:26 (IST) 30 Dec 2024
Bollywood News LIVE: दिलजीत दोसांझ ने डॉ मनमोहन सिंह को डेडिकेट किया शो

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने लाइव कॉन्सर्ट में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को याद किया। उन्होंने अपने इस शो को डॉ साहब को समर्पित किया। सिंगर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने हमेशा ही सादा जीवन जीया है और उन्होंने पलटकर कभी किसी को जवाब नहीं दिया। वो कभी असभ्य बातें नहीं करते। उनकी इस बात ने सभी का दिल जीत लिया। पढ़िए पूरी खबर…

09:40 (IST) 30 Dec 2024
Bollywood News LIVE: मनीष मल्होत्रा के घर हुआ प्री-न्यू ईयर सेलिब्रेशन

डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर पार्टी रखी गई थी। उनके घर पर प्री-न्यू ईयर सेलिब्रेशन रखा गया था। इस जश्न की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसमें बॉलीवुड के कई स्टार्स तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा, दिशा पाटनी, जैकलीन फर्नांडीस, मानुषी छिल्लर, नोरा फतेही, नरगिस फाखरी और रवीना टंडन जैसे कई स्टार्स नजर आए।

09:33 (IST) 30 Dec 2024
Bollywood News LIVE: नीतू कपूर ने दामाद को लेकर कही ये बात

नीतू कपूर ने बेटी रिद्धिमा कपूर और दामाद की थाईलैंड वेकेशन की फोटो शेयर की है। इसे शेयर कर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि उनकी पोस्ट चर्चा में आ गई है। पढ़िए पूरी खबर…

08:54 (IST) 30 Dec 2024
Bollywood News LIVE: दो दिन होगा ‘गेम चेंजर’ का ग्रैंड इवेंट

राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ का ट्रेलर 1 जनवरी को रिलीज हो रहा है। फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ऐसे में फिल्म मेकर दिल राजू ने जानकारी दी है कि फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट दो दिनों का रखा गया है। ये 4-5 जनवरी को आयोजित होगा अगर पवन कल्याण इसके लिए अपॉइंटमेंट देते हैं तो। दिल राजू ने बताया कि इसके पहले फिल्म का एक इवेंट अमेरिका में आयोजित किया गया था, जो कि ग्रैंड सक्सेस रहा। इसकी सफलता के बाद अब दिल राजू इंडिया में ग्रैंड इवेंट रखना चाहते हैं और इसका हिस्सा डिप्टी सीएम पवन कल्याण भी होंगे। इवेंट की तारीख अभी तय नहीं की गई है, इसे तभी फाइनल किया जाएगा जब एक्टर और डिप्टी सीएम अपना टाइम देंगे। दिल राजू ने कहा कि इसे वो ऐतिहासिक बनाना चाहते हैं।

08:49 (IST) 30 Dec 2024
Bollywood News LIVE: राम चरण का बना 256 फीट का कट आउट

राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ के ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में एक्टर के फैंस ने उनका 256 फीट का कट आउट बना डाला है, जो कि फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले काफी चर्चा में है।

08:46 (IST) 30 Dec 2024
Bollywood News LIVE: नए साल पर आएगा राम चरण की ‘गेम चेंजर’ का ट्रेलर

राम चरण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गेम चेंजर’ को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में फैंस को इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है। मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज का ऐलान कर दिया है। नए साल के मौके पर राम चरण के फैंस के लिए मेकर्स ने तोहफा देने का फैसला किया है और इसके ट्रेलर को 1 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।

08:35 (IST) 30 Dec 2024
Bollywood News LIVE: बॉलीवुड स्टार किड्स ने जामनगर में सेलिब्रेट किया क्रिसमस, सामने आई फोटोज

क्रिसमस 2024 सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, जान्हवी कपूर, शिखर पहाड़िया, खुशी कपूर, वीर, सारा अली खान ने जामनगर में औरी के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया।

07:44 (IST) 30 Dec 2024
Bollywood News LIVE: ‘पुष्पा 2’ ने 25वें दिन kr छप्परफाड़

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने 25वें दिन छप्परफाड़ कमाई की है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो रविवार को फिल्म ने 16 करोड़ की बंपर कमाई की है। वहीं, हिंदी में फिल्म ने 12.75 करोड़ का बिजनेस किया है। ऐसे में इसका टोटल इंडिया कलेक्शन 1157.35 करोड़ हो चुका है और हिंदी में मूवी ने कुल 753.9 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

07:44 (IST) 30 Dec 2024
Bollywood News LIVE: विवियन-करण के बीच जुबानी जंग

‘बिग बॉस 18’ में एक बार फिर से विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिल रही है। दोनों एक बार फिर से आमने-सामने आ गए हैं। बीते वीकेंड का वार एपिसोड में दोनों के बीच जुबानी जंग देखने के लिए मिली। शो से दोनों का एक प्रोमो भी सामने आया है।

07:43 (IST) 30 Dec 2024
Bollywood News LIVE: सलमान खान भी पहुंचे जामनगर

नए साल का जश्न सलमान खान अंबानी परिवार के साथ मनाने वाले हैं। ऐसे में वो भी जामनगर पहुंच चुके हैं। उनका सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच देखा जा सकता है। हाल ही में वनतारा में नीता-मुकेश अंबानी ने भाईजान का बर्थडे सेलिब्रेट किया था।

07:42 (IST) 30 Dec 2024
Bollywood News LIVE: नए साल का जश्न मनाने अंबानी परिवार संग जामनगर पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बाद पहली बार नए साल का जश्न मना रहे हैं। ऐसे में अंबानी परिवार 2025 नए साल का जश्न मनाने के लिए जामनगर पहुंच रहा है। इसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं। ऐसे में इस सेलिब्रेशन में बॉलीवुड सेलेब्स भी जामनगर पहुंच रहे हैं, जिसमें शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान और बच्चों के साथ जामनगर पहुंचे।