Today’s Trending Bollywood News Updates: एमी अवॉर्ड्स 2025 को लेकर ऐलान कर दिया गया है। इसे 14 सितंबर, 2025 को लॉस एंजिल्स के पीकॉक थिएटर में आयोजित किया जाएगा, लेकिन भारत में इसे आप 15 सितंबर को देख सकेंगे। ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि इसे स्टैंड अप कॉमेडियन Nate Bargatze होस्ट करने वाले हैं। इसके साथ ही ‘बिग बॉस ओटीटी’ फेम फुकरा इंसान यानी कि अभिषेक मल्हान ने दरियादिली दिखाकर लाइमलाइट चुराई है। उन्होंने गरीबों और जरूरतमंदों को रोटी, कपड़ा और मकान गिफ्ट किया है। इस नेक काम के लिए लोग इंटरनेट पर उन्हें अच्छे दिलवाला कहा जा रहा है।

इसके साथ ही हेमा मालिनी ने फिल्मों में कमबैक को लेकर एक इवेंट में बात की और कहा कि उन्हें नहीं लगता कि आज के दौर में वो किसी फिल्म में फिट होंगी। क्योंकि आज उनके लायक फिल्में नहीं बन रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि उनको फिल्म में फिट करने के लिए मेकर्स को अलग तरह की फिल्म बनानी होगी।

Live Updates
20:28 (IST) 17 Apr 2025
Entertainment LIVE News: इस एक्टर ने जाहिर की प्लेन क्रैश में मरने की इच्छा

पूरा दिन अपने ट्वीट से हर किसी पर तंज कसने वाले एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने मरने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने X पर पहले मौत के बारे में एक ट्वीट किया और इसके बाद बताया कि वो चाहते हैं कि उनकी मौत प्लेन क्रैश में हो, जिससे कोई उनके शव को दफना या जला ना सके। केआरके का ऐसा ट्वीट देख तमाम लोगों ने कमेंट किए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

19:40 (IST) 17 Apr 2025
Entertainment LIVE News: जून में रिलीज हो रही है 'सितारे जमीन पर'

आमिर खान आरएस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित एक स्लाइस-ऑफ-लाइफ स्पोर्ट्स ड्रामा, 'सितारे जमीन पर' के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म अब आधिकारिक तौर पर 20 जून, 2025 को रिलीज़ होने वाली है, जिससे यह बॉक्स ऑफ़िस पर दो हफ़्ते तक एकल प्रदर्शन करेगी। संपादन पूरा हो चुका है, और आमिर पूरी तरह से इसके विपणन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, उन्हें फ़िल्म में हंसी, भावना और ड्रामा के मिश्रण पर पूरा भरोसा है - जो उनका सिग्नेचर फ़ॉर्मूला है।

19:02 (IST) 17 Apr 2025
Entertainment LIVE News: गोकुलधाम सोसायटी में रहने आ रहा है नया कपल

टीवी का लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दया बेन की एंट्री के लिए दर्शक कई सालों से इंतजार कर रहे हैं। दिशा वकानी ने साल 2017 में शो छोड़ा था और इसके बाद से मेकर्स लगातार फैंस से वादा कर रहे हैं कि जल्द दया बेन वापस आएगी। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि इस किरदार के लिए एक्टर्स को फाइनल किया है। इसी बीच उन्होंने एक और बड़ी न्यूज दी है। उन्होंने बताया है कि शो में दो नए किरदार जुड़ने वाले हैं।

16:14 (IST) 17 Apr 2025
LIVE: ‘केसरी चैप्टर 2’ से अक्षय कुमार की हो पाएगी वापसी?

अक्षय कुमार अपकमिंग फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' में नजर आने वाले हैं। ऐसे में जहां लगातार उनके करियर का ग्राफ गिरता जा रहा है वहीं, लोगों की नजरें इस पर टिकी हुई है कि एक्टर इस बार तो बॉक्स ऑफिस पर दमदार वापसी करेंगे। पढ़िए पूरी खबर।

13:00 (IST) 17 Apr 2025
LIVE: 800 करोड़ कमाने वाली विक्की कौशल की ‘छावा’ का ओटीटी पर कैसा है हाल?

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर तो शानदार प्रदर्शन किया। 800 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। सफल बिजनेस के बाद इसे ओटीटी पर रिलीज किया गया। ऐसे में चलिए बताते हैं यहां पर फिल्म का कैसा हाल है।

12:40 (IST) 17 Apr 2025
Entertainment News Live Updates: सनी देओल ने किया 'जाट 2' का ऐलान

'जाट' जहां थियेटर्स में चल रही है वहीं 'जाट 2' का ऐलान हो गया है। सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करके ये ऐलान किया है। यहां क्लिक करके पूरी खबर पढ़ सकते हैं।

12:38 (IST) 17 Apr 2025
Entertainment News LIVE: अलका याग्निक ने खरीदा 11.5 करोड़ का आलीशान अपार्टमेंट, ये सेलेब्स हैं पड़ोसी

मशहूर बॉलीवुड प्ले बैक सिंगर अलका याग्निक और उनकी बेटी सायशा कपूर ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट में 11.5 करोड़ रुपये में एक प्रीमियम अपार्टमेंट खरीदा है। यह संपत्ति 2,297 वर्ग फीट में फैली हुई है, जो ओबेरॉय स्काई हाइट्स के आलीशान इलाके में स्थित है। 15 अप्रैल को आधिकारिक रूप से पंजीकृत इस लेन-देन में 57.5 लाख रुपये की स्टैम्प फीस भी लगी है। इंडेक्सटैप से मिले डॉक्युमेंट्स से बातें सामने आई हैं। इस बिल्डिंग में अलका के अलावा राहुल वैद्य, हिमेश रेशमिया, श्रिया सरन और फराह खान जैसे सितारे रहते हैं।

12:11 (IST) 17 Apr 2025
LIVE: सीमा सिंह की बेटी की संगीत सेरेमनी में उमड़ा बॉलीवुड

बीती रात मुंबई में सीमा सिंह की बेटी मेघना सिंह की संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड उमड़ गया। इसमें 90s की बेहतरीन एक्ट्रेसेस का जलवा और स्टाइलिश अंदाज देखने के लिए मिला। ऐसे में चलिए बताते हैं ये सीमा सिंह कौन हैं। पढ़िए पूरी खबर।

10:56 (IST) 17 Apr 2025
LIVE: रेप सीन के बाद दीया मिर्जा की हो गई थी बुरी हालत

दीया मिर्जा ने अपनी सीरीज 'काफिर' को लेकर चर्चा में हैं। इसे जल्द ही फिल्म के रूप में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने इस मूवी की शूटिंग से जुड़ा किस्सा बताया है, जिसकी वजह से वो बुरी तरह से दहल गई थीं। पढ़िए पूरी खबर।

10:10 (IST) 17 Apr 2025
LIVE: ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की 'द रॉयल्स' का रिलीज का ऐलान

ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर एक साथ रामांस करते हुए नजने वाले हैं। दोनों स्टार्स ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की सीरीज 'द रॉयल्स' में दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में अब इसकी रिलीज का ऐलान कर दिया गया है। इसे 9 मई को स्ट्रीम किया जाएगा।

09:52 (IST) 17 Apr 2025
LIVE: नेहा कक्कड़ ने बनवाया भाई के नाम का टैटू

नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ से बड़ी बहन सोनू कक्कड़ ने रिश्ता खत्म कर लिया है। ऐसे में अब इस ऐलान के 5 दिन बाद सोशल मीडिया पर नेहा का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो भाई के नाम का टैटू बनवाते नजर आ रही हैं। पढ़िए पूरी खबर।

09:16 (IST) 17 Apr 2025
LIVE: 45 साल के हुए सिद्धार्थ, जानिए लव स्टोरी

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में काम कर चुके एक्टर सिद्धार्थ आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वो 45 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 17 अप्रैल, 1979 को हुआ था। फिल्मों के साथ ही वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर।

08:37 (IST) 17 Apr 2025
LIVE: बॉम्बे हाईकोर्ट से कुणाल कामरा से बड़ी राहत

बॉम्बे हाईकोर्ट ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने इस मामले में अपने फैसले को सुरक्षित रखा है और फैसला आने तक कॉमेडियन की गिरफ्तारी पर भी रोक लगा दी है।

07:23 (IST) 17 Apr 2025
LIVE: बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री से मिलीं अक्षरा सिंह

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज को शेयर किया है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अभिनेत्री बागेश्वर धाम पहुंची हुई नजर आईं। इस दौरान अक्षरा सिंह ने पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात भी की।

07:16 (IST) 17 Apr 2025
LIVE: फिल्मों में वापसी पर बोलीं हेमा मालिनी

हेमा मालिनी ने फिल्मों में कमबैक को लेकर एक इवेंट में बात की और कहा कि उन्हें नहीं लगता कि आज के दौर में वो किसी फिल्म में फिट होंगी। क्योंकि आज उनके लायक फिल्में नहीं बन रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि उनको फिल्म में फिट करने के लिए मेकर्स को अलग तरह की फिल्म बनानी होगी।

07:15 (IST) 17 Apr 2025
LIVE: फुकरा इंसान ने जरुरतमंदों को दिया रोटी, कपड़ा और मकान

‘बिग बॉस ओटीटी’ फेम फुकरा इंसान यानी कि अभिषेक मल्हान ने दरियादिली दिखाकर लाइमलाइट चुराई है। उन्होंने गरीबों और जरूरतमंदों को रोटी, कपड़ा और मकान गिफ्ट किया है। इस नेक काम के लिए लोग इंटरनेट पर उन्हें अच्छे दिलवाला कहा जा रहा है।

07:15 (IST) 17 Apr 2025
LIVE: 77वें एमी अवॉर्ड्स को होस्ट करेंगे स्टैंड अप कॉमेडियन Nate Bargatze

77वें एमी अवॉर्ड्स 2025 को लेकर ऐलान कर दिया गया है। इसे 14 सितंबर, 2025 को लॉस एंजिल्स के पीकॉक थिएटर में आयोजित किया जाएगा, लेकिन भारत में इसे आप 15 सितंबर को देख सकेंगे। ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि इसे स्टैंड अप कॉमेडियन Nate Bargatze होस्ट करने वाले हैं।