Today’s Trending Bollywood News Updates: ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ पिछले काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है। हर कोई इसके फिनाले का इंतजार कर रहा था और अब इसके फिनाले की डेट भी सामने आ गई है। अब जल्द ही लोगों को यह पता चल जाएगा कि इस शो का खिताब किसने अपने नाम किया है। इसके अलावा रामनवमी के अवसर पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन लोगों को राम कथा सुनाने वाले हैं। इसे कहां सुना जा सकता है, चलिए जानते हैं।
वहीं, सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘सिकंदर’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 6 दिन पूरे हो गए हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस मूवी ने कितना कलेक्शन किया है। इसके अलावा दिग्गज दिवंगत अभिनेता मनोज कुमार का अंतिम संस्कार आज यानी शनिवार को होने वाला है। मनोरंजन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर यहां पढ़ें।
स्नेहा देसाई के साथ लापता लेडीज के सह-लेखक बिप्लब गोस्वामी ने हाल ही में साहित्यिक चोरी के आरोपों का जवाब दिया है। इंटरनेट पर कुछ लोगों ने देखा कि आमिर खान द्वारा निर्मित और किरण राव द्वारा निर्देशित प्रशंसित हिंदी फिल्म में बुर्का सिटी नामक एक अरबी भाषा की लघु फिल्म के साथ समानताएं थीं। कुछ दिनों पहले दोनों फिल्मों के क्लिप एक दूसरे के साथ जोड़कर ऑनलाइन खूब शेयर किए गए थे। शनिवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बिप्लब गोस्वामी ने आरोपों के जवाब में एक बयान साझा किया और अपने रुख का समर्थन करने के लिए ‘प्रासंगिक दस्तावेज’ भी दिए। उन्होंने अपने नोट में लिखा, “लापता लेडीज की पटकथा कई सालों में बड़े पैमाने पर विकसित की गई थी।”
फूड व्लॉगर चटोरी रजनी की बेटे तरण जैन की 16 फरवरी को रोड एक्सीडेंट में जान चली गई थी। इसके बाद चटोरी रजनी सोशल मीडिया से गायब सी हो गई हैं। उन्होंने बेटे के निधन के कुछ दिन बाद उसके लिए फेयरवेल पार्टी रखी थी, जिसके लिए लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया था। इसके साथ ही उनके बेटे के एक्सीडेंट को लेकर भी लोगों ने तरह-तरह की बातें की। किसी ने कहा कि वो बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था, किसी ने कहा कि ओवर स्पीडिंग के कारण ऐसा हुआ। अब करीब 2 महीने बाद चटोरी रजनी ने यूट्यूब पर लाइव आकर अपना हाल बताया है और ट्रोल करने वालों को भी जवाब दिया है। रजनी ने बताया कि बेटे के निधन के बाद वो टूट गई थीं और खुद की जिंदगी को खत्म करना चाहती थीं। इसके साथ ही रजनी ने बताया कि उनका बेटा उन्हें अपनी एक झलक दिखाकर गया है।
रेस 4 पर टिप्स फिल्म्स के निर्माता रमेश तौरानी का आधिकारिक बयान जारी किया है। “हम यह स्पष्ट करना चाहेंगे कि हम रेस फ्रैंचाइज़ की अगली किस्त (रेस 4) के लिए अभी केवल सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ चर्चा कर रहे हैं, जो अभी स्क्रिप्टिंग चरण में है। इस चरण में किसी अन्य पुरुष या महिला अभिनेता से संपर्क नहीं किया गया है। हम मीडिया और सोशल मीडिया पेजों से ईमानदारी से अनुरोध करते हैं कि वे झूठी खबरों से बचें और हमारी पीआर टीम से आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा करें।”
आरती सिंह 40 साल की हो गई हैं और आज के दिन वो पति के साथ मंदिर दर्शन करने पहुंची, जिसका वीडियो उन्होंने शेयर किया है।
अभिनेता रविश देसाई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर यह जानकारी दी है कि वह अपनी पत्नी ‘कुमकुम भाग्य’ फेम एक्ट्रेस मुग्धा चाफेकर से अलग होने वाले हैं। दोनों ने शादी के 9 साल बाद अलग होने का फैसला किया है।
एक्सेल एंटरटेनमेंट अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ को लेकर एक्साइटमेंट लगातार बढ़ा रहा है। जबरदस्त टीजर के बाद अब मेकर्स एक के बाद एक नए पोस्टर्स के जरिए फिल्म को लेकर सस्पेंस बना रहे हैं। अब हाल ही में फिल्म का एक और नया पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसमें ये कन्फर्म कर दिया गया है कि ‘ग्राउंड जीरो’ का ट्रेलर 7 अप्रैल को रिलीज होगा।
सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘सिकंदर’ ने छठे दिन सिर्फ 3.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ऐसे में अब इस मूवी की कुल कमाई 94 करोड़ रुपये हो गई है।
सलमान खान के फैन्स सालों से ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अब लग रहा है कि उनकी ये ख्वाहिश जल्द पूरी हो सकती है। खबरों की मानें, तो सलमान हाल ही में फिल्म के लेखक वी. विजयेंद्र प्रसाद से मिले हैं और ‘बजरंगी भाईजान 2’ को लेकर बातचीत शुरू हो चुकी है।
सारा अली खान ने नवरात्रि में गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में पूजा की और ब्रह्मपुत्र में नाव की सवारी भी की। इसकी कुछ तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
युजवेंद्र चहल और आरजे महवश डेटिंग की अफवाहों के कारण पिछले कुछ समय से सुर्खियों में हैं। अब, आरजे महवश ने इस मुद्दे पर बात की है। हाल ही में पॉडकास्ट में बात करते हुए आरजे ने खुलासा किया कि वह फिलहाल सिंगल हैं और चहल या किसी और के साथ कोई रिलेशनशिप में नहीं हैं।
सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह हुमा की ईद पार्टी में पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने सारी लाइमलाइट लूट ली है। इसके साथ ही वह एक मिस्ट्री गर्ल के साथ भी नजर आ रहे हैं।
‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के फिनाले का हर कोई इंतजार कर रहा है, ऐसे में कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि इसका फिनाले 11 अप्रैल को हो सकता है।
जियो हॉटस्टार ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि 6 अप्रैल को रामनवमी के दिन अमिताभ बच्चन राम कथा पढ़ के सुनाएंगे। इसका लाइव टेलीकास्ट सुबह 8 बजे आएगा। वीडियो में अमिताभ कहते हैं, “युगों-युगों से इस धरती पर, कितने जन्में, कितने आये, उन सभी में बास एक वही क्यों ‘मर्यादा पुरषोत्तम’ कहलाये। इस रामनवमी पर आप सबके सामने राम कथा प्रस्तुत करने का अवसर मुझे दिया गया है।”
इसके आगे एक्टर ने कहा, ‘भगवान श्री राम के जन्मोत्सव का सबसे भव्य उत्सव रामनवमी आरती आप देख सकते हैं लाइव 6 अप्रैल को सुबह 8 बजे से दिनभर जियोहॉटस्टार पर।’