Entertainment News Updates: बॉलीवुड से लेकर टीवी तक के तमाम सितारे इस वक्त फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे हैं। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली लंबे समय बाद डिनर डेट पर नजर आए। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का एक और प्री-वेडिंग फंक्शन हो रहा है और इस बार अंबानी परिवार क्रूज पर पार्टी करने वाला है। बताया जा रहा है कि इस फंक्शन में बॉलीवुड के सेलेब्स शामिल होने वाले हैं। गुरु रंधावा भी पिटबुल के साथ परफॉर्म करने वाले हैं। मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘भैया जी’ बॉक्स ऑफिस पर पस्त होती जा रही है। फिल्म ने पांचवे दिन केवल 0.85 करोड का बिजनेस किया है। सिद्धू मूसेवाला की मौत को आज ठीक 2 साल हो गए हैं, उनका परिवार बेटे की बरसी मना रहा है और इस मौके पर उनके पिता ने बाहर वालों से उनके घर न आने की अपील की है। ‘दंगल’ एक्ट्रेस जायरा वसीम के पिता का निधन हो गया है और उन्होंने इमोशनल पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी फैंस को दी है।

Live Updates
19:22 (IST) 29 May 2024
मुनव्वर फारूकी और नई बेगम महजबीन कोटवाला न‍िकाह के बाद पहली बार साथ आए नजर

मुनव्वर फारूकी की उनकी नई बेगम के साथ निकाह के बाद की तस्वीरें आई हैं। मुनव्वर ने 26 मई को सिलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट महजबीन कोटवाला के साथ निकाह किया था।

18:40 (IST) 29 May 2024
राफा पर इजराइल के हमले की निंदा करते हुए माधुरी ने किया पोस्ट

माधुरी ने राफा की एक तस्वीर साझा की, जो गाजा पट्टी पर स्थित शहर है, जहां इजरायली मिसाइलों ने हमला किया था, जिसमें 40 से अधिक लोग मारे गए थे।

18:39 (IST) 29 May 2024
‘मोआना 2’ का बहुप्रतीक्षित टीजर-ट्रेलर रिलीज

मोआना 2 का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर जारी कर दिया है। हाल ही में इस फिल्म का एक पोस्टर जारी कर ट्रेलर की तारीख का एलान किया गया था।

15:26 (IST) 29 May 2024
तितली के बाद अब उर्फी जावेद ने उड़ाये कबूतर

उर्फी जावेद का नया कारनामा सामने आया है। कुछ दिन पहले उन्होंने ड्रेस से तितलियां उड़ाई थीं और अब वो अपने सिर के ऊपर से कबूतर उड़ाती नजर आई हैं। आप भी देखें वीडियो

14:47 (IST) 29 May 2024
ये है अनंत अंबानी- राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी का शेड्यूल

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन होने जा रहा है। ये 29 मई से शुरू होकर 1 जून तक चलेगा। यहां जानें किस दिन होगा क्या

14:15 (IST) 29 May 2024
‘महाराज’ से जुनैद खान का लुक आया सामने

नेटफ्लिक्स ओरिजनल फिल्म ‘महाराज’ से आमिर खान के बेटे जुनैद खान और जयदीप अहलावत का लुक सामने आया है। ये फिल्म 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

14:12 (IST) 29 May 2024
शाहरुख खान ने कन्फर्म कर दी सुहाना के साथ ‘किंग’!

लंबे समय से खबर आ रही है कि शाहरुक खान बेटी सुहाना के साथ ‘किंग’ बना रहे हैं। जो एक आइकॉनिक हॉलीवुड एक्शन फिल्म का रीमेक है, अब नए वायरल वीडियो में इसकी पुष्टि हो रही है।

12:58 (IST) 29 May 2024
लाइफ को एन्जॉय कर रहीं शहनाज गिल

शहनाज गिल इन दिनों खूब घूमती फिरती दिख रही हैं और अपनी तमाम फोटो और वीडियो भी शेयर कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने क्वॉड बाइकिंग करते हुए फोटोज शेयर की हैं।

12:08 (IST) 29 May 2024
फिलिस्तीन का सपोर्ट कर रहे ये स्टार्स

हमले में करीब 35 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और तमाम लोग घायल हैं। इस घटना के बाद अब बॉलीवुड के तमाम सितारे जैसे आलिया भट्ट, करीना कपूर, वरुण धवन, गौहर खान फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे हैं।

11:59 (IST) 29 May 2024
‘पुष्पा 2: द रूल’ का पैपी ट्रैक ‘द कपल सॉन्ग’ हुआ रिलीज !

पुष्पा 2: द रूल’ वर्ल्डवाइड 15 अगस्त, 2024 को रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसका पैपी ट्रैक ‘द कपल सॉन्ग’ रिलीज हो चुका है।

11:46 (IST) 29 May 2024
ऋचा चड्ढा ने प्रेग्नेंसी को बताया अली के लिए लकी

ऋचा चड्ढा ने बताया कि उनकी प्रेग्नेंसी उनके पति अली फजल के लिए लकी रही है। इसके बाद उन्हें कई बड़े प्रोजेक्ट मिले हैं।

11:43 (IST) 29 May 2024
अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए रवाना हुईं सारा अली खान

सारा अली खान, अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए रवाना हो गई हैं, उनका वीडियो सामने आया था।

10:31 (IST) 29 May 2024
इजरायली हमले में रफाह में बने हालात पर गौहर खान का रिएक्शन

इस वक्त हर कोई रफाह को लेकर एक स्टेटस लगा रहा है, जो है ‘ऑल आइस ऑन रफाह’, गौहर खान ने भी इसे इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है।

10:22 (IST) 29 May 2024
डिनर डेट पर निकले अनुष्का और विराट

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली मंगलवार की शाम एक दूसरे के साथ डिनर डेट पर नजर आए। दोनों ने मीडिया को पोज भी दिए।

10:10 (IST) 29 May 2024
इमरान खान ने बताई तलाक की असली वजह

एक्टर इमरान खान लंबे समय से अपने लाइफस्टाइल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चे में बने हुए हैं। उन्होंने अवंतिका मलिक से साल 2011 में शादी की थी और दोनों 2019 में एक दूसरे से अलग हो गए। कपल तब से अलग रह रहा है लेकिन किसी ने भी रिश्ते के टूटने की वजह को लेकर कभी कुछ नहीं कहा। अब आखिरकार इमरान ने शादी टूटने के बारे में बात की और इसका कारण भी बताया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

09:32 (IST) 29 May 2024
अनंत अंबानी और राधिका के दूसरे प्रीवेडिंग फंक्शन में होगा धमाल

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक बार फिर शादी का प्री-वेडिंग फंक्शन करने वाले हैं और ये क्रूज पर हो रहा है। इसमें गुरु रंधावा और पिटबुल एक साथ परफॉर्म करने वाले हैं।

09:31 (IST) 29 May 2024
Dangal एक्ट्रेस जायरा वसीम के पिता का निधन

‘दंगल’ फेम एक्ट्रेस जायरा वसीम के पिता का निधन हो गया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी देते हुए लोगों से उनके पिता की आत्मा की शांति के लिए दुआ करने को कहा है। बता दें कि जायरा ने Dangal में आमिर खान की बेटी का किरदार निभाया था। यहां पढ़ें पूरी खबर

09:30 (IST) 29 May 2024
सिद्धू मूसेवाला की दूसरी बरसी आज

आज सिंगर की दूसरी बरसी है और ऐसे में अब उनके पिता ने साफ कहा है कि उनके घर कोई न आए, वो अपने परिवार के साथ बेटे को याद करना चाहते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर