Trending Bollywood Celebrity News Updates: अक्षय कुमार अब तेलुगू मूवी में अपना जलवा दिखाएंगे, खबरों के मुताबिक मोहनलाल और प्रभास के साथ अक्षय कुमार फिल्म ‘कनप्पा’ में नजर आएंगे। 15 मई से बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन शुरू हो सकता है। अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के 9486 टिकट बिक चुके हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने 27 लाख तक का बिजनेस कर डाला है। फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अहम भूमिका में हैं। इसके अलावा सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन की ‘मैदान’ के 7693 टिकट बिक चुके हैं। फर्स्ट डे के लिए फिल्म का कलेक्शन 16 लाख रुपये हो गए हैं। वहीं बॉलीवुड सुपरस्टार जितेंद्र ने एकता कपूर और तुषार कपूर सहित पूरे परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाया है। दूसरी तरफ ‘तारक मेहता’ की मिसेज सोढ़ी जेनिफर मिस्त्री से उनके तीन दोस्तों ने सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं। जेनिफर ने कहा ‘तारक मेहता’ की सोनालिका जोशी, मंदार और अंबिका ने उनसे रिश्ता खत्म कर दिया है। अदिति राव हैदरी हाल ही में मीडिया के सामने आईं, जहां पैप्स ने उन्हें शादी की बधाईयां देना शुरू कर दिया। यह सुनते ही एक्ट्रेस ने मजेदार जवाब दिया। इसके अलावा बात करें करीना कपूर की फिल्म क्रू के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फिल्म ने 10 दिनों में 58.50 करोड़ की कमाई कर ली है। निमृत कौर और अभिषेक कुमार ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में नजर आ सकते हैं। मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए बने रहिए।
सलमान खान हाल ही में भाजपा विधायक आशीष शेलार के साथ नजर आए। इस दौरान अभिनेता के पिता सलीम खान भी वहां मौजूद थे।
Pleased to meet Shri Salim Khan ji, Smt Helen ji, @BeingSalmanKhan & family over lunch & discuss their social work in areas of healthcare & assisting the needy- started by Salim ji & pursued for two decades with utmost sincerity!! #Charity pic.twitter.com/TNq4IvQsKy
— ॲड. आशिष शेलार ( MODI KA PARIVAR ) (@ShelarAshish) April 7, 2024
साउथ सुपरस्टार राम चरण और कियाणा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ को मेकर्स इसी साल 31 अक्टूबर को रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं।
मशहूर सिनेमाटोग्राफर, प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर गंगू रामसे का निधन हो गया है। गंगू रामसे बीते एक महीने से बीमार थे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों राजनीति में आने के बाद से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने खुद को मर्सिडीज मेबैक कार गिफ्ट की है।
करीना कपूर की फिल्म ‘क्रू’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 10 दिनों में 58.50 करोड़ की कमाई कर ली है।
अदिति राव हैदरी हाल ही में मीडिया के सामने आईं, जहां पैप्स ने उन्हें शादी की बधाईयां देना शुरू कर दिया। यह सुनते ही एक्ट्रेस ने मजेदार जवाब दिया।
तारक मेहता’ की मिसेज सोढ़ी जेनिफर मिस्त्री से उनके तीन दोस्तों ने सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं। जेनिफर ने कहा ‘तारक मेहता’ की सोनालिका जोशी, मंदार और अंबिका ने उनसे रिश्ता खत्म कर दिया है।
बॉलीवुड सुपरस्टार जितेंद्र ने एकता कपूर और तुषार कपूर सहित पूरे परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाया है।
Thank you for all your wishes for dad’s birthday today! It’s hard replying to everyone but every wish meant a lot to him! ❤️ #happybirthdaytoyou pic.twitter.com/kBGJ6vE4By
— Tusshar (@TusshKapoor) April 7, 2024
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन की ‘मैदान’ के 7693 टिकट बिक चुके हैं। फर्स्ट डे के लिए फिल्म का कलेक्शन 16 लाख रुपये हो गए हैं।
अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के 9486 टिकट बिक चुके हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने 27 लाख तक का बिजनेस कर डाला है। फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अहम भूमिका में हैं।