252 करोड़ के इंटरनेशनल ड्रग्स केस में मुंबई पुलिस टीम के हाथ हर रोज नए-नए सबूत लग रहे हैं। एक-एक कड़ियां जुड़ते हुए बॉलीवुड तक पहुंच चुकी है। एएनसी ने 2022 में ये मामला दर्ज किया था। अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 24 मार्च, 2024 को मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम ने मुंबई शहर से 350 किलोमीटर दूर सांगली में एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, जिसमें कथित तौर पर 252 करोड़ रुपये मूल्य का 122 किलोग्राम मेफेड्रोन, नकदी, सोने के गहने और एक कार जब्त की गई। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख उर्फ लविश भी है, जिसे इस केस का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। इसे पुलिस ने दुबई से गिरफ्तार किया है।
इस केस में नई-नई जानकारी सामने आ रही हैं और तार बॉलीवुड की तमाम हस्तियों से जुड़ रहे हैं। दरअसल पुलिस ने मोहम्मद सोहेल शेख समेत यूएई से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें कथित ड्रग माफिया सलीम डोला का बेटा ताहिर डोला भी शामिल है। जिसके बारे में माना जाता है कि वो गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के नशे का कारोबार का संभालता है। पकड़े गए लोगों में से एक मोहम्मद सोहेल शेख उर्फ लविश के दावे के आधार पर समन जारी किए जा रहे हैं और उसी ने बॉलीवुड के लोगों के नामों का भी खुलासा किया है।
शेख की गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने उसके खिलाफ कई आरोप लगाए हैं, जिनमें ड्रग्स की तस्करी, हवाला नेटवर्क का इस्तेमाल, और हाई-प्रोफाइल पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करना शामिल है। लविश ने दावा किया है वो हाई-प्रोफाइल पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करता था, जिनमें बॉलीवुड के कई बड़े नाम शामिल थे। शेख ने बताया कि उसने कई रेव पार्टियां ऑर्गनाइज की थीं, जिनमें ओरहान अवात्रामणि (ओरी), रैपर लोका, फिल्ममेकर अब्बास-मस्तान, और कई अन्य लोग मौजूद थे। सलीम शेख ने दावा किया कि उसने नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर और उनका भाई सिद्धांत कपूर, राजनेता जीशान सिद्दीकी, फिल्ममेकर अब्बास-मस्तान और ओरी जैसे अन्य कई लोगों के साथ देश में और विदेशों में भी ड्रग्स पार्टी का आयोजन किया।
लविश ने किया बॉलीवुड का भंडाफोड़
हाल ही में सोशलाइट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी पर भी पुलिस का शिकंजा कस गया है। 26 नवंबर को ओरी जांच के सिलसिले में मुंबई पुलिस के सामने पेश हुए। इससे पहले उन्हें पिछले हफ्ते तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने शहर से बाहर होने का हवाला देते हुए पेशी के लिए और समय मांगा था। ओरी ही नहीं श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को भी इस मामले में तलब किया जा चुका है।
मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी-नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने समन जारी करते हुए एक्टर सिद्धांत कपूर को 25 नवंबर को घाटकोपर यूनिट में पूछताछ के लिए बुलाया था। इस केस में सिद्धांत ही नहीं बल्कि श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही का नाम भी सामने आ चुका है।
सिद्धांत मंगलवार को एंटी नारकोटिक्स सेल के सामने पेश हुए, जबकि ओरी से बुधवार को पूछताछ की गई। 13 नवंबर को शेख की और रिमांड मांगते हुए पुलिस ने अदालत में सिद्धांत की बहन समेत कुछ अन्य हस्तियों और कुछ राजनेताओं का जिक्र किया था। पुलिस ने कहा, “उक्त अभियुक्त संख्या 5 (लविश) से आगे की जांच से पता चला है कि वह देश-विदेश में ड्रग पार्टियां आयोजित करता है और उन पार्टियों में ड्रग्स की आपूर्ति करता है।” इसके बाद पुलिस ने कुछ मशहूर हस्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि लविश ने इनके नाम लिए थे।”
यह भी पढ़ें: ‘मैं धर्मेंद्र हूं, मैं उसे मार दूंगा’ जब Johnny Gaddaar में अपनी मौत के सीन से खफा हो गए थे ही-मैन
नोरा ने दी सफाई
पुलिस रिमांड आवेदन में अपना नाम आने के बाद, नोरा फतेही ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया, “मैं पार्टियों में नहीं जाती… मैं लगातार फ्लाइट में रहती हूं… मैं काम में व्यस्त रहती हूं, मेरी कोई निजी जिंदगी नहीं है… ऐसा लगता है कि मेरा नाम आसानी से निशाना बनाया जा सकता है! लेकिन मैं ऐसा नहीं होने दूंगी…!” हालांकि जल्द ही उनसे भी पूछताछ हो सकती है।
पूछताछ के लिए सभी को होना होगा पेश
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने कहा है, “हम ‘लविश’ द्वारा नामित लोगों को बुलाकर गंभीर आरोपों के मद्देनजर उनका बयान दर्ज करेंगे। आगे की कार्रवाई मिले सबूतों पर निर्भर करेगी।”
ड्रग केस में पहले भी सामने आ चुके हैं बॉलीवुड हस्तियों के नाम
ऐसा पहली बार नहीं है जब ड्रग केस में बॉलीवुड हस्तियों को तलब किया जा रहा है। ये कई सालों से चला आ रहा है। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद भी इंडस्ट्री पर मुंबई एनसीबी का शिकंजा कसा था। इससे पहले भी कई एक्टर्स का नाम ड्रस केस में आ चुका है। यहां जानें…
1. संजय दत्त: उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ड्रग्स का सेवन किया था और इसके लिए उन्हें रीहैब सेंटर भी जाना पड़ा था।
2. फरदीन खान: 2001 में उन्हें कोकोन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और बाद में उन्होंने ड्रग्स की लेडिकेशन कराई थी।
3. रिया चक्रवर्ती: 2020 में उन्हें सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
4. अर्जुन रामपाल: 2020 में उनके घर पर एनसीबी ने छापा मारा था और उन्हें ड्रग्स के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
5. दीपिका पादुकोण: 2020 में उनके नाम ड्रग्स के मामले में सामने आया था और उन्हें एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था।
6. सारा अली खान: 2020 में उन्हें ड्रग्स के मामले में एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था।
7. राकुल प्रीत सिंह: 2020 में उनके नाम ड्रग्स के मामले में सामने आया था और उन्हें एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था।
8. भूषण सिंह और हार्श लिम्बाचिया: 2020 में उन्हें ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
9. करण जौहर: 2019 में उन्होंने एक पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कई बॉलीवुड सितारे ड्रग्स का सेवन करते हुए दिखाई दे रहे थे।
10. परवीन बॉबी: उनकी मौत के बाद उनके ड्रग्स के सेवन की खबरें सामने आई थीं।
