आरती सक्सेना

बालीवुड में हर तरह की फिल्में बनती हैं । लेकिन अगर कलाकारों के पसंदीदा किरदारों की बात करें, तो वे हमेशा से ही ऐसे यादगार किरदार निभाना चाहते हैं जो या तो देशभक्ति पर आधारित हो या पुलिस अधिकारी सीबीआइ, सीआइडी जैसे दबंग किरदारों पर आधारित हो। इसके कारण कई अरसे से हीरो ही नहीं बल्कि हीरोइनें भी पुलिस अधिकारी डीआइजी, सीबीआइ, स्पाइ जैसे दबंग किरदार निभाने के लिए लालायित रहती हैं।

फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी सुपर स्टार हीरोइन हैं जिन्होंने अपने अभिनय करिअर में बतौर पुलिस इंस्पेक्टर यादगार भूमिका निभाई है। और जो हीरोइन अपनी यह इच्छा फिल्मों में पूरी नहीं कर पाई, उसने ओटीटी प्लेटफार्म का सहारा लेकर पुलिस अधिकारी की भूमिका को निभाने का गौरव प्राप्त किया है। एक नजर…

आने वाली फिल्मों और ओटीटी प्लेटफार्म पर पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाली अभिनेत्रियां

अक्षय कुमार की रहस्य रोमांच वाली फिल्म कठपुतली में टीवी अभिनेत्री सरगुन मेहता पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगी। सरगुन के अलावा सान्या मल्होत्रा फिल्म काथाल में इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आएंगी जिसकी घोषणा हाल ही में नेटफ्लिक्स ने की है। टीवी और फिल्म अभिनेत्री अदा शर्मा कमांडो ट्रीलोजी वेब सीरीज में, स्वरा भास्कर वेब सीरीज फ्लेश में क्राइम ब्रांच की अफसर राधा नौटियाल के किरदार में नजर आएंगी। प्राची देसाई वेब सीरीज साइलेंस में इंस्पेक्टर संजना भाटिया के किरदार में नजर आएंगी।

हाटस्टार की वेब सीरीज ग्रहण में जोया हुसैन ने एसपी अमृता सिंह का किरदार निभाया है। वेब सीरीज हंड्रेड में अभिनेत्री लारा दत्ता ने डीसीपी सौम्या शुक्ला का किरदार निभाया है। वूट चैनल की वेब सीरीज कैंडी में ऋचा चड्ढा ने डीसीपी रत्ना संखवार का किरदार निभाया है। हरलीन सेठी वेब सीरीज टेस्ट केस सीजन 2 में पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी। शिल्पा शेट्टी रोहित शेट्टी के निर्देशन में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाएंगी। जेनिफर विंगेट कोड एम वेब सीरीज में आर्मी आफिसर की भूमिका में नजर आई हैं।

इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा विदेशी वेब सीरीज सिटाडेल में जासूस की भूमिका में नजर आएंगी। मृणाल ठाकुर गुमराह वेब सीरीज में फायर पुलिस की भूमिका करेंगी।अजय देवगन की आने वाली फिल्म भोला में तब्बू पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी। टीवी अभिनेत्री अदा खान अदीब रईस की वेब सीरीज सेवन वन में पुलिस आफिसर राधिका श्राफ की भूमिका निभाएंगी। यह सीरीज हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है। इसके अलावा सोनाक्षी सिन्हा वेब सीरीज दहाड़ में पुलिस अधिकारी की दबंग भूमिका में नजर आएंगी।

नायिकाएं जो निभा चुकी हैं पुलिस अधिकारी का किरदार

वर्दी और रुतबे की अहमियत किसी से छिपी नहीं है। यही वजह है कि असल जिंदगी में ना सही फिल्मों में किरदार के जरिए कलाकार अपनी हसरत को पूरा करना चाहते हैं। लिहाजा सिर्फ हीरो ही नहीं हीरोइनें भी वर्दी पहन पुलिस अधिकारी, सीआइडी अधिकारी की भूमिका निभाना पसंद करती हैं। बालीवुड अभिनेत्री रेखा ने फिल्म फूल बने अंगारे में दबंग पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है।

इसी हेमा मालिनी ने अंधा कानून, जूही चावला वन टू का फोर, करीना कपूर अंग्रेजी मीडियम .माधुरी दीक्षित खलनायक, रानी मुखर्जी मरदानी, मरदानी 2, सुष्मिता सेन समय, विपाशा बसु धूम, प्रियंका चोपड़ा जय गंगाजल और गुंडे, नेहा धूपिया ए थर्सडे, तब्बू दृश्यम …आदि कई अभिनेत्रियां फिल्मों के जरिए तेज तर्रार पुलिस अधिकारी की भूमिका में नज़र आ चुकी हैं। इसके अलावा करीना कपूर खान अंग्रेजी मीडियम में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभा चुकी है।

रवीना टंडन वेब सीरीज अरण्यक में पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आ चुकी है । हूमा कुरेशी डी डे वेब सीरीज, शेफाली शाह दिल्ली क्राइम वेब सीरीज में पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आर्इं हैं। ईशा गुप्ता चक्रव्यूह फिल्म में और नीतू चंद्रा 123 फिल्म में पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आ चुकी हैं। इससे साबित होता है कि सिर्फ हीरो ही नहीं बल्कि बालीवुड हीरोइन भी पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाकर गर्व महसूस करती हैं।