बॉलीवुड फिल्ममेकर अशोक पंडित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अशोक पंडित बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। इस बार अशोक पंडित ने छात्रनेता से नेता बने कन्हैया कुमार का ट्वीट शेयर करते हुए उन पर निशाना साधा है। अशोक पंडित ने ट्वीट कर लिखा, ‘हमारे यहां तो तुम जैसे बुजुर्ग छात्र ही आतंकवादियों के लिए ‘बंकर’ का काम कर देते हैं!’
हमारे यहाँ तो तुम जैसे बुज़ुर्ग स्टूडेंट्स ही #Terrorists के लिये ‘ बंकर ‘ का काम कर देते हैं ! https://t.co/hHahXdUaOw
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) June 2, 2020
इससे पहले कन्हैया कुमार ने मोदी सरकार का नाम लिए बिना उन पर तंज कसने की कोशिश की। कन्हैया ने ट्वीट कर लिखा, ‘हमारे यहां तो ‘एंकर’ ही सरकार के लिए ‘बंकर’ का काम कर देते हैं।’ कन्हैया के इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने अशोक पंडित को टैग करते हुए कन्हैया पर तंज कसते हुए लिखा, ‘इन बंकरो को जल्द से जल्द नष्ट करना अति आवश्यक है नही तो इन लोगों की संख्या बढ़ती जायेगी जो देश के लिए ठीक नही है।’
एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘JNU में शिक्षा लायक हो जाओगे तो चश्मा और दिमाग दोनों खुल जायेंगे। और चमचागिरी का DNA भी ख़त्म हो जाएगा। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इस नालायक नकारा निठल्ले बुजुर्ग को मनरेगा में रोजगार मिलना चाहिए नहीं तो ऐसे ही खाली दिमाग शैतान का घर।’
इस नालायक नकारा निठल्ले बुजुर्ग को मनरेगा में रोजगार मिलना चाहिए नहीं तो ऐसे ही खाली दिमाग शैतान का घर.
— P₹@d€€p (@PeekayFunny) June 2, 2020
बता दें कि इससे पहले इस मुद्दे पर मध्य प्रदेश कांग्रेस की तरफ से ट्वीट किया गया था। कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा, ‘एक बंकर के नीचे छिपता है, एक एंकर के पीछे छिपता है।’ जिसपर बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा था। परेश रावल ने ट्वीट कर लिखा, ‘आप का तो कंकर है, खुला ही छोड़ दो!’