अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) बॉलीवुड के ऐसे फिल्ममेकर हैं जो अपने ट्वीट को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इस बीच फिल्ममेकर ने एक और ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( Narendra Modi) पर निशाना साधा है।
अनुभव सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा, ‘इस नई आत्मनिर्भरता का क्या अर्थ है? किसे होना है आत्मनिर्भर? हमें या देश को? हमें होना है तो कोई नई बात नहीं है। एक उमर के बात और एक उमर के पहले तक हम सबको आत्मनिर्भर होना चाहिए। होते भी हैं ज्यादातर अच्छी बात है।’

अनुभव ने आगे लिखा, ‘देश को आत्मनिर्भर होना है वो तो कमाल है। होना ही चाहिए। अभी नहीं है क्या देश आत्मनिर्भर? कोई बड़ी पॉलिसी बदल रही है क्या? अगर ऐसा हो रहा है तो वो भी अच्छा है। स्वदेशी अभियान फिर से शुरू किया जा सकता है। पर क्या वो ऐसा कर रहे हैं आत्मनिर्भर के संदर्भ में? विदेशी गॉड़ियां, कपड़े, पेन चश्मे इतर, वो सब बंद करने की बात है क्या? मुझे तकलीफ होगी लेकिन देश के लिए वो सब करने को तैयार हूं। पर ये सब अगर होना भी है तो सरकार को करना है। हमें तो सिर्फ उन नीतियों का पालन करना है। तो फिर मुझे क्या करना है? समझ नहीं पा रहा हूं इस नई आत्मनिर्भरता का अर्थ।’

अनुभव ने लिखा, ‘क्या मुम्बई, दिल्ली से आपदा की स्थिति में अपने घर पहुंचने के लिए आत्मनिर्भर होना है? या फिर उसी आपदा की स्थिति में देश की अर्थव्यवस्था को बचाने की कोशिश में अपनी और अपनों की जान बचाने के लिए आत्मनिर्भर होना है? मैं समझा नहीं। आप समझे क्या?’ अनुभव सिन्हा के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘कहीं लोकल प्रोडक्ट खरीदने के चक्कर में भारत फिर 1991 की स्थिति में न पहुंच जाए।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘लगता है तुमने अपनी ही बनाई फिल्म थप्पड़ नहीं देखी तभी आत्मनिर्भर का मतलब पूछ रहे हो।’

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल देश को संबोधित करते हुए बीस लाख करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की थी और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लेते हुए कहा था कि आत्मनिर्भर भारत पांच स्तंभों पर खड़ा होगा इकोनॉमी,
इंफ्रास्ट्रक्चर, हमारा सिस्टम, हमारी डेमोग्राफ़ी और डिमांड। फिलहाल भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है।