बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अनुभव बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं और आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर करके चर्चा में बने रहते हैं। इस बार अनुभव सिन्हा ने ट्वीट कर हिंदी समाचार चैनलों पर तंज कसा है। अनुभव ने ट्वीट कर लिखा, ‘आप सब से करबद्ध क्षमा याचना। ग़लती से हिंदी समाचार के सारे चैनल देख लिए थोड़ी थोड़ी देर। सारे चैनल युद्ध पर जा रहे है थोड़ी देर में और हम लोग अपने अपने घरों में छिपे बैठे हैं।’

अनुभव सिन्हा के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘लम्बी मूँछ रखकर TV चैनल पर Live गाली देना, देश भक्ति का सबूत बन गया है,इन 6 सालों में देश कहाँ पहुँच गया है।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘और सारे English न्यूज़ चैनल कोरोना के इलाज का नुस्खा चाइना से दिखा रहे हैं।’

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इस मीडिया चैनल को देखने के लिए अगर आपने थोड़ा लॉजिक और दिमाग नही रखा तो आप थोड़ी देर में दिवालिए हो जाएंगे बुद्धि से।’ ऐसा पहली बार नही है कि अनुभव सिन्हा अपने ट्वीट के जरिए सुर्खियों में आए हों। इससे पहले फिल्ममेकर का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। अनुभव सिन्हा अपने उस ट्वीट में भारतीय ट्रेनों की लेट-लतीफी पर चुटकी लेते हुए तंज कसा था।

अनुभव सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा, ‘नौ दिन चले अढ़ाई कोस। भारतीय रेल का नया नारा।’ हालांकि अपने इस ट्वीट के बाद वो सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए थे। एक यूजर ने अनुभव सिन्हा को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘अमा जाओ यार फिल्में बनाओ ,मूड न खराब करो, उम्र हो गयी है तुम्हारी अनुभव सिन्हा बड़े वाले फिल्म मेकर हो काम करो।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘तब आपको इसके माध्यम से टिकट बुक नहीं करना चाहिए। क्या आप इसका उपयोग नहीं करेंगे? या तुम भी पाखंडी हो ?’

बता दें कि अनुभव सिन्हा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई गवर्मेंट इंटर कॉलेज इलाहाबद से पूरी की थी। इंजिनीयरिंग करने के बाद अनुभव ने दिल्ली में बतौर इंजीनियर 2 साल तक नौकरी की उसके बाद वह मुंबई आ गये। शुरुआती दिनों में मुंबई आकर उन्होंने बतौर सहायक निर्देशक काम करना शुरू किया और वर्ष 2001 में फिल्म तुम बिन निर्देशित की।