कोरोना वायरस (corona virus) के बढ़ते प्रकोप के बीच राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म मेकर हंसल मेहता (Hansal mehta) ने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। हंसल मेहता ने अपने ट्वविटर हैंडल पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के उस दिन की तस्वीरें शेयर की है, जिस दिन कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सीएम पद से इस्तीफा दिया था और शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। हंसल मेहता ने शिवराज चौहान के शपथ समारोह की तुलना निजामुद्दीन में जुटी भीड़ से की है।
हंसल मेहता ने तस्वीरें शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, ‘क्या ये भीड़ निजामुद्दीन में जुटी थी?’ इसके अलावा हंसल मेहता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर को भी शेयर करते हुए वही सवाल पूछा। इस पोस्ट को शेयर करने के बाद हंसल मेहता ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए और उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा। एक यूजर ने हंसल मेहता को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘क्या ये विदेशों से आए लोग हैं? क्या इन्होंने कोई तथ्य छिपाया ? भगवान के विए बीमारी पर राजनीति मत करिए । बहुत मौक़े मिलेंगे।’
Was this the #Nizamuddin congregation? pic.twitter.com/DstfF8lrkg
— Hansal Mehta (@mehtahansal) March 31, 2020
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ जाहिल हैं वो लोग जो कोरोना वायरस के लक्षण होने के बाद भी बताते नहीं और उससे भी बड़े जाहिल वो लोग हैं जो दिन रात ऐसे लोगों को डिफेंड करते रहते हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मेहता साहब अब कुछ नहीं हो सकता भगवान आपको बुद्धि दे धन्यवाद।’ हालांकि ट्रोल होने के बाद हंसल मेहता ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया। हंसल मेहता ने ट्वीट कर लिखा, ‘क्या इतने सारे लोगों का संगठन सही था? और वह भी कब? राजनीति आप कर रहे हो, मै सवाल कर रहा हूं…’
क्या ये विदेशों से आए लोग हैं? क्या इन्होंने कोई कथ्य छिपाया ? भगवान के विए बीमारी पर राजनीति मत करिए । बहुत मौक़े मिलेंगे
— अनंत विजय/ Anant Vijay (@anantvijay) March 31, 2020
बता दें कि हंसल मेहता द्वारा शेयर की गई दोनों तस्वीरों में उल्लेखनीय रूप से, दोनों घटनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन की घोषणा करने से पहले की हैं। इसी बात को लेकर वो लगातार ट्रोलर्स का सामना कर रहे हैं। हालाांकि तस्वीरों से पता चलता है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बावजूद दोनों नेताओं द्वारा किसी भी तरह की सावधानियों का पालन नहीं किया गया था और इसलिए हंसल मेहता द्वारा उनकी आलोचना की गई थी। गौरतलब है कि इस वक्त कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए भारत में 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा की गई है।