Aurangabad Train Accident: बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अनुराग कश्यप अपने ट्वीट के जरिए आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस घटना पर पीएम नरेन्द्र मोदी ( Narendra Modi) ने ट्वीट कर दुख जताया जिसपर अनुराग कश्यप ने रिएक्ट करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

अनुराग कश्यप ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘यह क्या प्रधानमंत्री हैं भई ? assistance to who? लाशें उठाने के लिए? और क्या मानिटर कर रहें है कि पटरी के दाएं कितना और बाएं कितना? जो जिंदा बचे हैं उन्हें बचा लीजिए और जब कुछ बोलने को नहीं है तो जबरदस्ती मत बोलिए। पहले गलती स्वीकार करें फिर उसे ठीक करें।’ अनुराग का ये ट्वीट कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यूजर्स जमकर उन्हें ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने अनुराग को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘मोदी जी ट्रेन चला रहे थे और मोदीजी ही मुंबई के मुख्यमंत्री है। एक लफ्ज़ भी नहीं निकला उनके खिलाफ।’

PM मोदी के बयान पर अनुराग कश्यप का ट्वीट होने लगे ट्रोल

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ जिन लोगों ने पीएमकेयर्स फंड में पैसा दिया है वो लोग बिल्कुल भी सवाल नहीं पूछ रहे हैं जिन गुलामों ने एक भी फूटी कौड़ी का योगदान नहीं किया वो सवाल पूछ रहे हैं।अजीब दोगले लोग हैं।’ इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में हुई दुर्घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा ‘महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल हादसे में जानमाल के नुकसान से बेहद दुखी हूं। रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल से बात कर चुका हूं और वह स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। हर संभव मदद दी जा रही है।’ बता दें कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को एक मालगाड़ी की चपेट में आने के बाद प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई थी।

लॉकडाउन के चलते मजदूर लोग जालना से भुसावल की ओर पैदल मध्यप्रदेश लौट रहे थे। वे रेल की पटरियों के किनारे चल रहे थे और थकान के कारण पटरियों पर ही सो गए थे। सुबह सवा पांच बजे के करीब एक ट्रेन वहां से गुजरी जिसने मजदूरों को संभलने तक का मौका नही मिला और सभी मजदूर ट्रेन की चपेट में आ गए।