संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। हर तरफ इस सीरीज की चर्चा हो रही है। इसमें फरदीन खान से लेकर मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शेखर सुमन जैसे तमाम दिग्गज कलाकार हैं। डायरेक्टर की भतीजी शर्मिन सहगल भी नजर आ रही है। सीरीज में ब्रिटिश राज में तवायफों के जीवन के बारे में दिखाया गया है।

सीरीज की कहानी पाकिस्तान के लाहौर‘हीरामंडी’ पर आधारित है। एक तरफ जहां इस सीरीज की तारीफ हो रही हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग सीरीज की आलोचना भी कर रहे हैं। हाल ही में एक पाकिस्तानी डॉक्टर ने सीरीज की आलोचना की थी, वहीं अब ‘द वैक्सीन वॉर’ के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी सीरीज पर टिप्पणी की है।

विवेक अग्निहोत्री ने क्या लिखा

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने एक्ट हैंडल पर लिखा कि “हम्द नवाज की तरफ से शानदार आलोचना मैंने शो तो नहीं देखा है, लेकिन मैं लाहौर की हीरामंडी में कई बार गया हूं। बॉलीवुड में तवायफों और रेड लाइट एरिया को रोमांटिक बनाने की फितरत है। यह दुखद है, क्योंकि वेश्याघर कभी भी ग्लैमर या ब्यूटी की जगह नहीं रही हैं। बल्कि ये मानवीय अन्याय, दर्द और संघर्ष के स्मारक हैं। जिन्हें इसके बारे में नहीं मालूम, उन लोगों को श्याम बेनेगल की मंडी देखनी चाहिए। साथ ही एक सवाल जो हमें पूछना चाहिए, क्या रचनात्मकता हमें इंसान के दर्द को ग्लैमराइज करने की आजादी देती है?”

फिल्म डायरेक्टर ने आगे लिखा कि “क्या ऐसी फिल्म बनाना ठीक है, जिसमें झुग्गी-झोपड़ी के जीवन को शान-ओ-शौकत की तरह दिखाया जाए? क्या झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को इस तरह के कपड़ों में दिखानी सही है, जैसे वो अंबानी की शादी में शामिल हो रहे हैं? एक बार इस पर बात करिए।”

पाकिस्तानी डॉक्टर ने क्या कहा था

बता दें कि पाकिस्तानी डॉक्टर जिनका नाम हम्द नवाज है। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा था कि “अभी संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी देखी। इसमें हीरमंडी के अलावा सब कुछ मिला। मेरा मतलब है कि या तो आप अपनी कहानी 1940 के लाहौर में सेट न करें, या अगर आप ऐसा करते हैं तो आप इसे आगरा की जगह से, दिल्ली की उर्दू, लखनवी पोशाक और 1840 के माहौल में सेट ना करें। एक लाहौरी होने के नाते मैं इसे अपना नहीं पा रही हूं।”

बता दें संजय लीला भंसाली की सीरीज को लेकर दी गई विवेक अग्निहोत्री की प्रतिक्रिया पर लोगों के खूब रिएक्शन्स आ रहे हैं। विवेक का पक्ष रख रहा है तो कुछ ऐसे भी लोग हैं जो संजय के डायरेक्शन को डिफेंड कर रहे हैं।