पहले की भूतों पर आधारित फिल्मों को लुभावने संगीत के साथ जैसे ‘गुमनाम है कोई’, ‘आएगा आने वाला’, ‘कहीं दीप जले कहीं दिल’… के साथ प्रस्तुत किया गया, लेकिन उसके बाद डरावनी फिल्मों का दौर बदला और रामसे प्रोडक्शन की फिल्में जैसे ‘वीराना’, ‘दरवाजा’, ‘पुरानी हवेली’ और रामगोपाल वर्मा की ‘भूत’ जैसी भयानक फिल्मों ने दर्शकों को बहुत डराया। बाद में एक दौर ऐसा भी आया जिसमें डरावनी और हास्य फिल्मों की शुरुआत हुई जैसे ‘स्त्री’, ‘भूल भुलैया’, ‘भेड़िया’ , ‘फोन भूत’ आदि।
स्त्री2 एक बार फिर प्रदर्शित होने जा रही है
2018 में बनी राजकुमार राव व श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म स्त्री जो कि एक हास्य डरावनी फिल्म थी, इसकी अगली कड़ी स्त्री2 एक बार फिर प्रदर्शित होने जा रही है। स्त्री2 में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी के साथ वरुण धवन भी नजर आएंगे। यह फिल्म 2024 अगस्त में प्रदर्शित होगी।
भूल भुलैया2 के बाद अब भूल भुलैया3 भी तैयार है
अजय देवगन आर माधवन और ज्योतिका अभिनीत फिल्म सन्नाटा 2024 में प्रदर्शित होगी। राम राजा द्विवेदी निर्देशित फिल्म तंत्रा एक हास्य, रोमांच और डरावनी फिल्म है। इसमें टीवी अभिनेत्री सरगुन मेहता मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। विद्या बालन व अक्षय कुमार अभिनीत भूल भुलैया के बाद कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी अभिनीत भूल भुलैया2 के बाद अब भूल भुलैया3 भी बनकर तैयार है, जिसमें कार्तिक आर्यन के साथ सारा अली खान नजर आएंगी यह फिल्म दिवाली पर आएगी। आदित्य सर्पोत्दर निर्देशित फिल्म काकुड़ा एक बेहतरीन हास्य डरावनी फिल्म है। इसमें सोनाक्षी सिन्हा और रितेश देशमुख की जोड़ी नजर आएगी। यह फिल्म साल के आखिर में प्रदर्शित होगी।
आदित्य सर्पोत्दर एक और डरावनी फिल्म लेकर आ रहे
निर्देशक आदित्य सर्पोत्दर एक और डरावनी फिल्म लेकर आ रहे हैं। इसका नाम मुंजया है। यह एक डरावनी व हास्य फिल्म है। इसमें टीवी अभिनेत्री मोना सिंह और अभय वर्मा मुख्य भूमिका में होंगे। यह फिल्म 2024 मार्च तक आएगी। जोया अफरोज अभिनीत हास्य डरावनी फिल्म माम्स एक अलग तरह की फिल्म है जो कि 24 नवंबर को प्रदर्शित होगी।
विशाल फुरिया की मराठी फिल्म लपा छपी पर आधारित हिंदी फिल्म छोरी 2 में नुसरत भरूचा, सोहा अली खान, और सौरभ गोयल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 26 नवंबर को प्रदर्शित होगी। विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म घोस्ट 18 अक्तूबर को प्रदर्शित होगी। इसमें टीवी अभिनेत्री सनाया ईरानी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। विक्रम भट्ट की एक और घोस्ट आफ द पास्ट डरावनी फिल्म है जो कि साल के अंत में आएगी।
वरुण धवन अभिनीत डरावनी हास्य फिल्म भेड़िया की लोकप्रियता के बाद अब भेड़िया2 भी बनकर तैयार है। इसमें वरुण धवन के साथ नीरेंन भट्ट नजर आएंगे। यह फिल्म दिसंबर 2024 में आएगी।