कल्कि बालीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं। कल्कि ने हाल ही में एक साक्षात्कार में बताया कि वे नई फिल्म को चुनने की जल्दबाजी में नहीं रहती हैं। उन्होंने कहा कि मैं भीड़ का हिस्सा नहीं बनना चाहती। इसके बजाय मैं वैसी कहानियों में काम करना पसंद करती हूं, जो मेरे लिए मायने रखती हैं। इसकी वजह है कि मैं अपनी बेटी से दूर नहीं रहना चाहती, जब तक कि मेरे हाथ में सच में करने के लिए कुछ बहुत रोमांचक न हो, मैं फिल्म का चयन नहीं करती।
‘ये जवानी है दीवानी’, ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा‘, ‘खो गए हम कहां’ समेत कई फिल्मों में अपना अभिनय दिखा चुकी कल्कि बताती हैं कि अपने काम के चयन को लेकर वे पहले से ज्यादा सोच-विचार करती हैं। जब तक कोई अच्छा काम करने का मौका नहीं मिलता, तब तक वे फिल्म नहीं करतीं।
कल्कि ने कहा कि भले ही आज कई सारे मंच मौजूद हैं, लेकिन अच्छा काम कभी-कभी ही मिल पाता है। इसके लिए इंतजार करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हर पटकथा मजबूत और दिलचस्प नहीं होती। अभिनेत्री ने कहा कि 40 से ज्यादा की उम्र की महिलाओं के लिए पर्दे पर दिखाने के लिए कहानियां ही नहीं हैं। लोग इस उम्र की महिलाओं के प्रति काफी कठोर हैं। वह 40 से ऊपर की औरतों के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं।
इस उम्र की महिलाओं के शरीर में क्या-क्या बदलाव आते हैं, इसके बारे में लोग कुछ नहीं जानते हैं। इसकी वजह यह है कि ऐसी महिलाओं को लेकर कोई किरदार नहीं लिखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब महिला लेखक और निर्देशक सामने आएंगी तो महिलाएं अपने को ज्यादा सशक्त महसूस करेंगी। महिला लेखक और निर्देशक के आने से वे कहानियां पर्दे पर दिखाई देंगी, जिनमें औरतों की बदलती जीवनशैली के बारे में बात की जाएगी।
भर नहीं पा रहा है ‘मैदान’
मैदान’ की झलकी में अजय देवगन की दमदार प्रस्तुति की झलक भर ने इस फिल्म के लिए उत्सुकता काफी बढ़ा दी थी लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद फिल्म को दर्शकों से काफी ठंडी प्रतिक्रिया मिली। प्रदर्शन के दूसरे हफ्ते में ही ‘मैदान’ में सन्नाटा पसर गया।फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘मैदान’ की प्रदर्शन के पहले हफ्ते का कारोबार 28.35 करोड़ रुपए रहा। दूसरे सप्ताह के बाद से फिल्म मुश्किल से लाखों में कमाई कर रही हैं।
दूसरे रविवार को ‘मैदान’ की कमाई 3.15 लाख रही, हालांकि दूसरे सोमवार को ‘मैदान’ के कारोबार में 77.78 फीसद की गिरावट आई और इसने महज 70 लाख का कारोबार किया। इसके बाद दूसरे मंगलवार फिल्म ने 75 लाख रुपए की कमाई की। बाक्स आफिस पर ‘मैदान’ खाली पड़ा हुआ है। इस फिल्म को दूसरे हफ्ते में दर्शक नहीं मिल रहे हैं। अगर यही हाल रहा तो ये फिल्म जल्द ही पर्दे से उतर सकती है।
‘करिश्माई इंसान’ हैं शाहरुख : गजराज राव
अभिनेता गजराज राव इन दिनों अपनी फिल्म ‘मैदान’ की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। अपने पुराने दिनों के बारे में बातें करते दिखे। उन्होंने अभिनेता शाहरुख खान को ‘करिश्माई इंसान’ बताया। उन्होंने कहा कि मैंने उनके साथ एक ही फिल्म में काम किया है। मेरा किरदार छोटा सा था। उसके बाद उनसे किसी पार्टी, किसी इवेंट में ही मुलाकात होती है। वे एक करिश्माई व्यक्तित्व वाले इंसान हैं। तब के शाहरुख में और अब के महान अभिनेता शाहरुख में कोई फर्क देखने को नहीं मिलेगा।
पापा ने प्रोत्साहित किया : प्रतीक गांधी
बॉलीवुड अभिनेता प्रतीक गांधी काफी कम समय में बालीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं। मेरे पापा को लगता था कि मुझे नौकरी छोड़कर अभिनय में पूरा ध्यान देना चाहिए। वे मुझे प्रोत्साहित करते रहते थे और कई बार कहते भी थे कि तू अभिनय के लिए बना है। प्रतीक कहते हैं कि आज मैं अपने सपने को जी रहा हूं और यह मुमकिन सिर्फ मेरे परिवार की वजह से हुआ है। अगर आपका परिवार आपके साथ है तो आप कोई भी जंग जीत सकते हैं।