Bollywood couple’s New year plans: बस दो ही दिनों में नया साल शुरू होने वाला है। ये साल भले ही बॉलीवुड सेलेब्स के लिए काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है, लेकिन नए साल के लिए सभी काफी एक्साइटेड हैं। विकी कौशल और कैटरीना कैफ से लेकर कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा तक न्यू इयर पर खास कर रहे हैं। हम आपको बॉलीवुड एक्टर्स के न्यू इयर प्लान बताने वाले हैं।

स्विट्जरलैंड में मस्ती करेंगे करीना-सैफ
करीना कपूर और सैफ अली खान (Kareena Kapoor and Saif Ali Khan) इंडस्ट्री के बेस्ट कपल में से एक हैं। हाल ही में दोनों अपने बच्चों के साथ लंदन में समय बिता रहे थे। इसके बाद दोनों हाल ही में स्विट्जरलैंड के लिए निकल गए हैं। ये बेबो का फेवरेट वैकेशन स्पॉट है, जहां वह कोविड-19 के बाद से नहीं गई हैं। बेबो ने हाल ही में एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसमें वह सब एन्जॉय करते दिख रहे हैं।

कैटरीना कैफ विकी कौशल
कैटरीना-विकी ने हाल ही में अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई है। वह दोनों राजस्थान में जंगल सफारी एन्जॉय करने पहुंचे थे दोनों ने राजस्थान में ही शादी की थी। कैटरीना ने सोशल मीडिया पर अपनी वाइल्ड लाइफ वैकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें दोनों क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।

अनुष्का-विराट
ये पावर कपल हाल ही में एयरपोर्ट पर देखा गया था। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Anushka Sharma and Virat Kohli) सुबह-सुबह एयरपोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान अनुष्का ने ब्लैक हाईनेक टॉप और डेनिम जींस पहनी थी। इसी के साथ एक्ट्रेस ने कैप भी लगाई थी। एक्ट्रेस ने हाथ में विंटर कोर्ट पकड़ा हुआ था। हालांकि अब तक ये नहीं पता चल पाया है कि ये कपल छुट्टियां मनाने गया कहां है। लेकिन फैंस को उनके सोशल मीडिया अपडेट का इंतजार है।

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा
शादी की अफवाह के बीच कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर खबर आई थी कि दोनों ने कुछ दिन पहले ही ब्रेकअप कर लिया है। लेकिन हाल ही में दोनों एयरपोर्ट पर नजर आए। हालांकि दोनों एक साथ नहीं दिखे, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं वह एक साथ ही कहीं छुट्टियां मनाने जा रहे थे।

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हाल ही में फीफा वर्ल्ड कप के बाद कतर से लौटे हैं। दोनों ने अलीबाग स्थित अपने बंगले में क्रिस्मस मनाया और कहा जा रहा है कि वह नया साल भी अपने घर पर ही मनाने वाले हैं। कुछ महीनों पहले ही दोनों ने ये घर खरीदा है।

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
नए-नए माता-पिता बने आलिया-रणबीर के लिए ये नया साल और भी खास होने वाला है। दोनों अपनी बेटी के साथ नए साल का स्वागत करेंगे। इस वक्त कपल अपने नए घर के रेनोवेशन में व्यस्त है, इसलिए दोनों वेकेशन के लिए कहीं नहीं जाने वाले हैं, लेकिन फैंस को इनके न्यू ईयर की तस्वीरों का इंतजार रहेगा।